समय
की चिंता करते हुए मैं सुबह काफ़ी जल्दी उस घर से निकल गई थी, जहाँ रात
में ठहरी थी. मुझे अपने ज़िला मुख्यालय लौटने के लिए पहली सवारी बस पकड़ने
की फिकर थी. उन इलाकों में सवारी गाड़ी का कोई भरोसा नहीं रहता, सुबह कै
बजे निकल जाए या कितने घंटों तक उसकी कहीं गूंज तक सुनाई न दे. पहाड़ की
घाटियों में वाहनों के चलने की आवाज़ें काफ़ी दूर-दूर तक सुनाई दे जाती हैं
और उनकी गूंज बहुत देर तक कायम रहती हैं. चढ़ाई पर पाँच किलोमीटर दूर,
किसी ऊँची चोटी से भी साफ़-साफ़ दिखाई दे जाती है नीचे घाटी में
खिसकती-रेंगती हुई गाड़ियाँ.
आपके साथ कोई और नहीं था दीदी?
नहीं, सरिता मैं अकेली थी.
रीजनल
इंस्पेक्टर ऑफ गर्ल्स स्कूल्स. वह अध्यापक, जिसके घर पर मैं रात में ठहराई
गई थी, मेरे साथ सड़क तक आना चाहता था. बहुत ज़ोर कर रहा था, साहब, आप
अकेली कैसे जा सकती हैं, सड़क तक मैं चलूँगा आपके साथ. उसकी नज़रों में तो
मैं ना जाने कितनी बड़ी अफ़सर थी. पर मैंने उसे साफ़ मना कर दिया.
वह मान गया आपकी बात?
मान
नहीं गया, मैंने उसे जबर्दस्ती स्कूल जाने को मजबूर कर दिया. दरअसल सरिता,
मैं उस घर में मेहमान न बनी होती तो सुबह रात खुलते ही वहाँ से निकल लेती.
लेकिन जब तुम किसी दूसरे के घर पर ठहरे हो तो अपनी मर्ज़ी से नहीं खिसक
सकते. चलने से पहले परिवार के सभी सदस्यों से विदाई लेने की रस्म निभानी ही
पड़ती है. नाश्ता नहीं तो कम से कम एक बार की चाय तो लेनी ही पड़ेगी.
परिवार के लोग ज़िद कर रहे हैं कि नाश्ता करके जाइए, अभी तैयार हो जाता है
और तुम उस घर से एक कप चाय तक लिए बगैर निकल जाओ, यह भी अशिष्टता ही होती
है.
ठीक कह रही हैं दीदी.
उस
घर से गाँव के मुख्य रास्ते पर आ जाने के बाद मैं तेज़-तेज़ कदमों से चलने
लगी. मेरी नज़रें उतना ही अपने पाँव तले की टेढ़ी-मेढ़ी, पथरीली, बेढब,
बेहद संकरी, पगडंडीनुमा राह को देख रही थीं और उतना ही नीचे घाटी में फैली
सर्पाकार फैली हुई मोटर सड़क को. मैं किसी गाड़ी के चलने की आवाज़ को बहुत
ध्यान से सुनते रहने की कोशिश भी करती रही. लेकिन न मुझे कोई बस रेंगती
दिखाई दी, न ही उसकी कोई आवाज़ सुनाई दी. डेढ़ घंटे तक मैं कभी अपने पाँव
की ओर ताकती, कभी दूर घाटी की ओर देखने लगती. चलते-चलते. मेरी नज़रें और
कान उस बस पर केंद्रित थीं जिसका तब तक नहीं अता-पता नहीं लग रहा था. और
उसकी आवाज़ न सुनाई देने पर मन में ख़ुश भी होती जा रही थी कि अभी ज़्यादा
देर नहीं हुई, अभी मैं पहली बस को पकड़ सकती हूँ. लेकिन मेरे दिमाग की
भीतरी तहों में सुबह-सुबह कुछ दूसरी किस्म की चिंताएं भी उभरने लगी थीं.
मुझे
जल्दी से जल्दी अपने दफ्तर में पहुँच कर वहाँ कई काम निपटाने को थे. और
फाइलों के अलावा, कुछ फाइलें ऐसी थीं जिनका संबंध विधानसभा से था. वहाँ
पूछे गए उल्टे-सीधे, ऊल-जलूल प्रश्नों के ढेर थे, जिनके तत्काल उत्तर देने
को थे. उसके अलावा ज़िले के आख़िरी, दूरस्थ छोर पर बसे एक ग्राम प्रधान की
अपने विद्यालय की एकमात्र अध्यापिका के महीनों से गायब रहने की शिकायत,
जिसपर ज़िलाधिकारी ने तुरंत आख्या भेजने को कहा था. उसे पढ़ने के बाद मेरे
मन में यह आशंका भी उभरने लगी थी कि कहीं वह शिकायत भी विधासभा के प्रश्न
का रूप धारण न कर ले. तेज़ कदमों से चलती हुई उस वक़्त मैं सिर्फ इतनी
कामना करने लगी थी कि वह बस मेरे सड़क पर पहुँचने से पहले कहीं निकल न जाय.
कि सड़क पर मैं पहले पहुचूँ और बस बाद में पहुँचे.
बस
के और आदमी के चलने में सरिता! बहुत अंतर होता है. उतराई की राह पर मैं बस
की तरह कोई दौड़ नहीं लगा सकती थी. बस का ड्राइवर सड़क के किनारे खड़ी
सवारी को देखता है और उसे देखकर अपनी गाड़ी को रोकता है. वह सड़क से ध्यान
हटा कर पहाड़ी से नीचे की ओर दौड़ लगाती किसी सवारी को तो नहीं देख सकता.
दीदी,
कभी-कभी आगे की सीटों पर बैठी सवारियों की नज़रें पड़ जाती हैं ऐसे लोगों
पर जो बस को पकड़ने के लिए पहाड़ी ढलानों पर दौड़ लगाने लगते हैं.
हाँ
सरिता, ऐसी भी होता है. लेकिन उस तरह सवारियों की नज़रों के घेरे में आ
जाने के लिए भी तो यात्री को रोड के इतना क़रीब तो होना ही चाहिए कि आसानी
से दिखाई दे जाए. पहाड़ की चोटी पर से नीचे उतर रहे आदमी को कोई नहीं देख
सकता?
हाँ दीदी, सौ-पचास क़दम की दूरी पर दौड़ रहे
यात्री को देख कर कई बार बस के भीतर बैठे यात्री, ड्राइवर से कह कर, गाड़ी
रूकवा लेते हैं.
आख़िर लगातार चलते रहने के बाद
मैं सड़क पर पहुँच गई. मुझे संतोष हो गया कि अब मैं सड़क पर पहुँच गई हूँ,
मुझे बस ज़रूर मिल जाएगी. वह जगह जहाँ पर लोग बस का इंतज़ार करते थे, एक
नाले के पास थी. वहाँ सड़क पर रपटा था. पहाड़ी ढलान से आ रहा पानी सिमेंटेड
रपटे के ऊपर से बहता हुआ नीचे की ओर निकल जाता था. वहां पर रपटा ही था,
कोई पुल या पुलिया नहीं थी, जो पार जाने के इच्छुक लोगों को कुछ राहत दे
सके. लोगों को दूसरी ओर जाने के लिए जूते उतार कर पानी को पैदल पार करना
होता था. मुझे उस नाले को पार करने की ज़रूरत नहीं थी. नाले के इसी ओर सड़क
के किनारे एक ऊँचे पत्थर के ऊपर मैंने अपना बैग घर दिया और ख़ुद भी वहीं
पर बैठ गई.
"कोई और लोग भी थे वहाँ पर?"
नहीं,
और कोई नहीं था. उतनी सुबह-सुबह उस वीराने में सिर्फ वे ही लोग आ सकते थे,
जिन्हें कहीं जाने के लिए गाड़ी पकड़नी हो. किसी ओर के आने का सवाल ही
नहीं था.
सूरज उग गया था दीदी?
मेरे
वहाँ पहुँचने के कुछ देर के बाद सूर्योदय हुआ था सरिता. और सूर्य की
किरणों के साथ वहां पर मेरी गाड़ी नहीं आई. लेकिन कहीं से एक छोटा सा
परिवार आ लगा. उन्होंने उस रपटे के पास अपनी-अपनी पीठ पर लदे सामान नीचे धर
दिए. कहीं बहुत दूर से आ लग रहे थे वे लोग.
कितने लोग थे दीदी, उस परिवार में?
एक युवती माँ, उसकी एक बारह-तेरह बरस की बेटी, आठ-नौ साल का उसका छोटा भाई. कुल मिलाकर सिर्फ तीन लोगों की गृहस्थी.
उन बच्चों का बाप नहीं था दीदी, उनके साथ?
नहीं
सरिता, उस वक़्त उनका बाप उनके साथ नहीं था. लेकिन वह औरत सधवा थी और
सूरत-शक्ल से वे नेपाली लग रहे थे. मेरी बस के उस जगह पर पहुँचने का समय
निकल गया था. उसके आने में पर्याप्त विलम्ब हो चुका था. अब मुझे एक दूसरी
चिंता सताने लगी थी.
उस परिवार को देख कर दीदी?
नहीं
सरिता, निजी स्वार्थ की चिंता. मैं इस चिंता में डूब गई कि सुबह की जो
पहली बस आनी थी वह नहीं आई. इससे दो अर्थ निकाले जा सकते थे. पहला कि वह बस
किसी कारण से अपने गंतव्य स्थल से नहीं चल पाई और दूसरा यह कि चलने के बाद
अध-रास्ते में कहीं उसमें कोई ख़राबी आ गई. दोनों स्थितियों में अब दोपहर
बाद मूल स्टेशन से जो गाड़ी चलेगी, उसमें पहले से ही इतनी भीड़ होगी कि
रास्ते की सवारियों को उसमें जगह नहीं मिल सकेगी. ऐसे में मेरा क्या होगा?
मैं अपनी फिकर में डूबी थी और उस परिवार को ताकते रहना अब मेरी मज़बूरी थी.
उसके आस-पास कोई चाय-पानी की दुकान नहीं थी दीदी?
मीलों
तक नहीं थी सरिता. उन लोगों ने अपना सामान उतार कर सड़क के किनारे रखा.
माँ सामान खोलने की तैयारी करने लगी. तब तक मेरी वहाँ से हटकर थोड़ी पीछे
की ओर गई. लौट कर उसने ज़मीन पर रखा एक बोझा उठाया और फिर वहीं चली गई.
दोनों
माँ-बेटा भी अपने बोझे उठाए उसके पीछे-पीछे चले गए. वह एक समतल जगह थी.
माँ वहाँ पर अपना सामान खोलकर ज़मीन पर रखने लगी. तब तक बेटी कहीं से कुछ
सूखी टहनियाँ व लकड़ी के टुकड़े बटोर लाई. बेटा थोड़ी दूर जाकर एक-एक कर
तो-तीन पत्थर उठा लाया. तब कुछ झाड़ियों की छोटी-छोटी शाखें तोड़ लाया.
उसने उन शाखों को जोड़कर एक झाड़ू तैयार कर लिया. बेटी ने उस झाड़ू से एक
छोटी-सी जगह को बुहार दिया. उस बुहारी गई जगह पर पत्थरों को कायदे से रखकर
बेटे ने चूल्हा जमा दिया. माँ एक पतीली में पानी लेकर पहुँची. बेटी ने
चूल्हे में लकड़ियाँ रखीं, फिर माचिस निकालकर वहाँ पर आग जला दी.
माँ
ने चाय की पत्तियाँ, दूध का पाउडर और चीनी ज़मीन पर रख दी. पानी के खौलते
ही बेटी ने चाय तैयार कर ली. माँ ने उसे तीन गिलासों में ढाल दिया. पहले
बेटे को फिर बेटी को गिलास थमाए. ख़ुद भी चाय पीने लगी. अपना गलास वहीं पर
रख कर बेटी पतीली को धो लाई. बेटे ने पतीली अपने पास ले ली और चाकू से आलू
छील कर उसमें डालने लगा. बेटी पतीली को उठाकर पानी के पास गई. वह आलू धोकर
लौटी तो माँ ने तब तक चूल्हे पर कड़ाही में तेल डाल दिया था. तेल में साबुत
धनिए के कुछ दाने भून लेने के बाद मसाले डाले और अंत में आलू और पानी.
बेटी एक थाली में आटा गूंथने लगी. बेटा वहाँ से निकल कर नाले के ऊपर पानी
में चला गया. वह नंगा होकर, पानी में डूबकियाँ लेता हुआ, बहाव के बीच जमे
हुए बड़े पत्थरों के नीचे हाथ डालकर कुछ टटोलता-सा लग रहा था.
उनके बीच कोई बातचीत भी तो हुई होगी दीदी?
नहीं
सरिता. वे तीनों बेहद खामोशी में अपने-अपने कामों में मशगूल थे. मुझे भी
उनके बोल सुन लेने की उत्सुकता होने लगी थी. लेकिन उनमें से किसी की ज़ुबान
से एक शब्द तक नहीं निकल रहा था. मुझे जिज्ञासा होने लगी थी कि कहीं यह
गूंगों का परिवार तो नहीं है.
लेकिन दीदी, गूंगे
एकदम खामोश कहां रहते हैं? उनकी बातें हम समझ नहीं सकते इसलिए तो अपनी बात
को समझाने के लिए वे हाथ के इशारों से काम लेते हैं. वे लोग आपस में कोई
इशारे कर रहे थे दीदी?
नहीं सरिता, उनके बीच कोई
इशारेबाज़ी भी नहीं हो रही थी. उन्हें उस तरह काम करते देख मैं ताज्जुब
करने लगी. वे तो ऐसे काम कर रहे थे जैसे वहाँ आने से पेश्तर, आपस में पहले
से सलाह करके, उन्होंने अपने-अपने कामों की तफ़सील निश्चित कर ली हो.
आपकी दूसरी बस आई दीदी?
नहीं
सरिता, मेरी क्या उस दिन कोई भी बस नहीं आई. दूसरी ओर से यानी मुख्यालय की
दिशा से भी सवारी गाड़ी तो दूर, कोई छोटे वाहन या ट्रक तक नहीं दिखाई दिए.
लेकिन उस परिवार की मशीन के मानिंद कार्यवाहियों व व्यवहार को देखती हुई
मैं अपनी मुख्यालय में पहुँचने और अपनी फाइलों पर काम करने की चिंता को
भूलने-सी लगी थी. बेटा नहा आया. वह एक बड़ी प्लेट लेकर फिर वहीं गया और
उसमें मछलियाँ लेकर लौटा. माँ ने कड़ाही से आलू का साग एक पतीली में औटा
दिया. खाली कड़ाही फिर चूल्हे पर चढ़ गई. फिर उसमें तेल डाल दिया गया. बेटी
मछलियों को काट कर उन्हें धो लाई. मछलियाँ माँ को थमा कर उसने एक थाली में
चावल निकाले और उसे अपनी माँ के पास रख दिया. फिर उसने एक बोझा खोल कर ढेर
सारे कपड़े निकाले और पानी के पास जाकर उन्हें धोने में जुट गई. बेटा उन
कपड़ों को सुखाने के लिए खुली धूप में फैलाता जा रहा था.
उन लोगों ने आपकी तरफ देखकर कोई संवाद करने की कोशिश की?
नहीं सरिता, उसके लिए उनके पास लगता था, कोई फुरसत ही नहीं है.
आपकी बस का क्या हुआ दीदी?
अचानक
मुख्यालय की दिशा में जाने वाले वाहनों का तांता लग गया था सरिता. पूरी
कानबाई चलती आ रही थी. मुझे एक सवारी गाड़ी में आसानी से जगह मिल गई थी.
मालूम हुआ कि उससे अगली रात पुलिस ने बस के तीन ड्राइवरों को बेवजह बुरी
तरह पीट कर जख़्मी कर डाला था. उसके विरोध में पूरे ज़िले में वाहनों की
हड़ताल हो गई थी.
मैं गाडी़ में बैठी तो मेरी
नज़रें उस नेपाली युवती पर जमी थीं, जो थाली में रखे चावल के दानों को
बीनने में व्यस्त हो गई थी. उस वक़्त मेरे दिमाग में एक प्रश्न कौंधने लगा
था-क्या हमारे विद्यालय कभी उस स्तर की शिक्षा प्रदान कर सकेंगे?
****************************************
विद्यासागर नौटियाल
डी-8,नेहरू कॉलोनी देहरादून, उत्तरांचल, 248001 |
इससे जुड़ी ख़बरें
|
देव औरंगाबाद बिहार 824202 साहित्य कला संस्कृति के रूप में विलक्ष्ण इलाका है. देव स्टेट के राजा जगन्नाथ प्रसाद सिंह किंकर अपने जमाने में मूक सिनेमा तक बनाए। ढेरों नाटकों का लेखन अभिनय औऱ मंचन तक किया. इनको बिहार में हिंदी सिनेमा के जनक की तरह देखा गया. कामता प्रसाद सिंह काम और इनकi पुत्र दिवंगत शंकर दयाल सिंह के रचनात्मक प्रतिभा की गूंज दुनिया भर में है। प्रदीप कुमार रौशन और बिनोद कुमार गौहर की भी इलाके में काफी धूम रही है.। देव धरती के इन कलम के राजकुमारों की याद में .समर्पित हैं ब्लॉग.
शनिवार, 26 मार्च 2016
कुदरत की गोद में / विद्यासागर नौटियाल
रविवार, 20 मार्च 2016
- Recent
- Date
- Label
- Author
Aug 13th
शिवमूर्ति की रचनाओं पर अन्य लेखकों के मत
शिवमूर्ति की रचनाओं पर अन्य लेखकों के मत
Jun 23rd
सहजता बातचीत को सार्थक व जीवन्त बनाती है
Jun 23rd
संवेद ७३-७५ (कथाकार शिवमूर्ति पर एकाग्र)
संवेद ७३-७५ (कथाकार शिवमूर्ति पर एकाग्र)
Jun 23rd
शिवमूर्ति के गाँव में - बलराम
Jun 13th
Pride of Lucknow Award In Lucknow Leterary Festival
Jun 13th
जुल्मी
May 17th
मेरी पुस्तक 'सृजन का रसायन' पर एक टिप्पणी
Feb 28th
चीन में दूसरा दिन
Feb 28th
लू शुन के देश में
Feb 28th
'शिवमूर्ति' पर केन्द्रित 'मंच' का विशेषांक
'शिवमूर्ति' पर केन्द्रित 'मंच' का विशेषांक
Feb 3rd
Dec 30th
Dec 30th
Sep 29th
सृजन प्रकिया तथा संस्मरण के सहमेल से लिखी गयी मेरी पुस्तक - सृजन का
रसायन, अभी अभी राजकमल प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित हुई हैं. प्रस्तुत
हैं उसी का एक अंश
Aug 10th
शिवमूर्ति से मुलाकात - डॉ. आईदान सिंह भाटी
Aug 10th
शिवमूर्ति के यहाँ कर्ता और कहनहारे का फ़र्क मिट जाता है - विवेक मिश्र
शिवमूर्ति के यहाँ कर्ता और कहनहारे का फ़र्क मिट जाता है - विवेक मिश्र
Aug 10th
''प्रेमचंद की कहानियॉं किस्सागोई का जो मानक सामने रखती हैं, शिवमूर्ति अपनी कहानियों में वही लीक अपनाते हैं''-डॉ.ओम निश्चल
''प्रेमचंद की कहानियॉं किस्सागोई का जो मानक सामने रखती हैं, शिवमूर्ति अपनी कहानियों में वही लीक अपनाते हैं''-डॉ.ओम निश्चल
Aug 10th
तुम सब कसाई हो और ये सारा गाँव “कसाईबाड़ा” है
तुम सब कसाई हो और ये सारा गाँव “कसाईबाड़ा” है
Aug 10th
६० के हुए शिवमूर्ति
Aug 10th
हिन्दी का लेखक खतरे नहीं उठाता : शिवमूर्ति
Aug 10th
आपने सुना है शिवमूर्ति को
आपने सुना है शिवमूर्ति को
Aug 10th
'गोदान' के पाठ में संशोधन की जरूरत
'गोदान' के पाठ में संशोधन की जरूरत
Aug 10th
किताबघर प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित मेरे साक्षात्कार किताब की एक झलक
Jun 22nd
प्रभात खबर के रविवार 26 अगस्त 2012 अंक में प्रकाशित मेरा एक इन्टरव्यू
Jun 22nd
मेरे कथा साहित्य पर विभिन्न आलोचकों एवं लेखकों द्वारा व्यक्त मत से कुछ........
मेरे कथा साहित्य पर विभिन्न आलोचकों एवं लेखकों द्वारा व्यक्त मत से कुछ........
Jun 22nd
मित्र बलराम द्वारा लिखित मेरा एक पोर्ट्रेट
Jun 22nd
तहलका हिंदी के 31 मई 2014 संस्करण में प्रकाशित मेरा एक इन्टरव्यू
Jun 22nd
मई 2013 में साउथ अफ्रिका
Oct 13th
3
प्रख्यात आलोचक सुशील सिद्धार्थ के सम्पादन में ‘दूसरी परम्परा’ के
प्रवेशांक (सितम्बर-नवम्बर 2013) में रसायन और उसके आलम्ब पर आधारित मेरे
एक आख्यान का अंश
Oct 13th
साहित्यिक पत्रिका संवेद अंक-60 में दुर्गाप्रसाद गुप्त द्वारा मेरे
उपन्यास ‘त्रिशुल’ पर लिखित आलेख ‘प्रतिरोध’ के परिप्रेक्ष्य का काउन्टर
टेक्स्ट’
Oct 13th
उज्जैन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘समावर्तन’ के सितम्बर 2013 अंक में प्रकाशित रचना
Oct 13th
‘दृश्यांतर’ पत्रिका के प्रवेशांक (अक्टूबर २०१३) में माँ पर केन्द्रित मेरा एक संस्मरण
Oct 13th
पुरस्कार की आकांक्षा
पुरस्कार की आकांक्षा
Aug 20th
शिवमूर्ति जी के चित्र -
Aug 20th
बांग्ला लेखक तथा अनुवादक समरचन्द जी ने कसाईखाना शीर्षक से मेरी कुछ
कहानियों का बांग्ला अनुवाद प्रकाशित कराया है। जिसका लोकार्पण पिछले दिनों
आसनसोल में हुआ। प्रस्तुत हैउक्त कहानी संग्रह का मुख् पृष्ठ।
Aug 20th
मेरे उपन्यास आखिरी छलांग का प्रसिद्ध अनुवादक आर.पी. हेगड़े द्वारा कोनेया
जिगिथा के नाम से किया गया कन्नड़ अनुवाद प्रकाशित हुआ है। प्रस्तुत है
उक्त उपन्यास का मुख पृष्ठ।
Aug 20th
मृत्यु का स्वागत
Aug 9th
लम्बी कहानी : बानाना रिपब्लिक
लम्बी कहानी : बानाना रिपब्लिक
May 2nd
लम्बी कहानी अकाल दण्ड
लम्बी कहानी अकाल दण्ड
May 2nd
यह कहानी हंस कथा मासिक के जुलाई १९९१ के अंक में प्रकाशित हुई थी, ब्लॉग के पाठकों के लिए प्रस्तुत है.
यह कहानी हंस कथा मासिक के जुलाई १९९१ के अंक में प्रकाशित हुई थी, ब्लॉग के पाठकों के लिए प्रस्तुत है.
Mar 20th
कैलेंडर में उपस्थिति : स्मृति हेतु
Mar 5th
ब्लॉग के पाठकों के लिए प्रस्तुत है 'समकालीन सरोकार' फरवरी २०१३ में प्रकाशित मेरा यात्रा वृतांत
Mar 5th
ब्लॉग के पाठकों के लिए इंडिया टुडे में प्रकाशित मेरा विवरण
Mar 5th
देवि माँ सहचरि प्राण
देवि माँ सहचरि प्राण
Dec 28th
1
लमही पत्रिका (अक्टूबर-दिसम्बर २०१२) में मेरी कहानियों पर प्रखर आलोचक राहुल सिंह का लेख प्रकाशित हुआ है-
Dec 21st
लेखक की पॉलिटिक्स है - प्रतिरोध
लेखक की पॉलिटिक्स है - प्रतिरोध
Dec 19th
1
लमही पत्रिका ने अपने अक्टूबर-दिसम्बर, २०१२ का अंक मेरे ऊपर केन्द्रित
किया है, जिसे आप लमही के ब्लॉग-htt://lamahipatrika.blogspot.com, पर तथा
फेसबुक- htt://www.facebook.com/people/lamahi-patrika/100003787422744
Dec 18th
मंच पत्रिका ने अपने जनवरी-मार्च २०११ के अंक को मेरे ऊपर केन्द्रित किया
है, इसे आप निम्न वेबसाइट पर विस्तृत देख सकते हैं.
वेबसाइट-WWW.MANCHPRAKASHAN.COM
Dec 18th
Dec 18th
Dec 16th
Dec 16th
Dec 16th
Dec 16th
Dec 16th
Dec 15th
Dec 15th
केशर-कस्तूरी
केशर-कस्तूरी
Sep 24th
जैक लंडन के देश में
जैक लंडन के देश में
Sep 23rd
भरतनाट्यम
भरतनाट्यम
Sep 13th
सिरी उपमा जोग
May 21st
तिरिया चरित्तर
May 16th
3
कसार्इबाड़ा
May 12th
लेखक की भूमिका योगी और भोगी की साथ साथ है
May 9th
'डॉ. सूर्यनारायण'. तर्पणः- कथा साहित्य के अभिजात्य को चुनौती
'डॉ. सूर्यनारायण'. तर्पणः- कथा साहित्य के अभिजात्य को चुनौती
Feb 16th
वर्ण व्यवस्था का तर्पण:- डा. रामबक्ष
वर्ण व्यवस्था का तर्पण:- डा. रामबक्ष
Feb 15th
ख्वाजा, ओ मेरे पीर!
Jan 17th
4
साहित्यिक गतिविधियाँ
Dec 14th
शिवमूर्ति की कहानियों पर वरिष्ट आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश-
शिवमूर्ति की कहानियों पर वरिष्ट आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश-
Oct 21st
1
शिवमूर्ति के उपन्यास 'त्रिशूल' पर वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश
शिवमूर्ति के उपन्यास 'त्रिशूल' पर वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश
Oct 17th
कथाकार शिवमूर्ति से सुशील सिद्धार्थ की बातचीत
कथाकार शिवमूर्ति से सुशील सिद्धार्थ की बातचीत
Oct 12th
'पगडंडिया'
'पगडंडिया'
Oct 1st
1
(फोकस) मरण-फांस से पार जाने की 'छलांग'
(फोकस) मरण-फांस से पार जाने की 'छलांग'
Sep 28th
अभी तो हम मुस्तैद पिछलग्गू भी नहीं हैं
अभी तो हम मुस्तैद पिछलग्गू भी नहीं हैं
Sep 22nd
'तिरिया चरित्तर' की नायिका के नाम पत्र (शिवमूर्ति)
Sep 22nd
आखिरी छलांग
Sep 21st
लेखक की भूमिका
लेखक की भूमिका
Sep 21st
1
तर्पण (उपन्यास) का एक अंश
Sep 20th
चाहती हूं ए कोई यादगार उपन्यास लिखें
चाहती हूं ए कोई यादगार उपन्यास लिखें
Sep 17th
2
जीने का शिवमूर्तियाना अंदाज
जीने का शिवमूर्तियाना अंदाज
Sep 14th
त्रिशूल (उपन्यास ) का एक अंश
Sep 12th
तर्पण
Apr 21st
केशर कस्तूरीः अविस्मरणीय स्त्रियों का संसार
Feb 23rd
संगमन - 15
Feb 5th
1
समकालीन हिंदी कहानीः दिशा और उसकी चुनौतियां / शिवमूर्ति
समकालीन हिंदी कहानीः दिशा और उसकी चुनौतियां / शिवमूर्ति
Oct 24th
6
लेखक जन-आंदोलनों में भागीदारी निभाएं
Oct 13th
4
समय ही असली स्रष्टा है / शिवमूर्ति
समय ही असली स्रष्टा है / शिवमूर्ति
Oct 12th
लेखकों, आलोचकों ने मिलकर भगाया पाठकों को / शिवमूर्ति
लेखकों, आलोचकों ने मिलकर भगाया पाठकों को / शिवमूर्ति
Oct 10th
1
जंग जारी है / शिवमूर्ति
Oct 10th
उपन्यास.....तर्पण / शिवमूर्ति
उपन्यास.....तर्पण / शिवमूर्ति
Oct 1st
2
'न रुका, न चुका हूँ' / संजीव
'न रुका, न चुका हूँ' / संजीव
Sep 28th
3
कहानी..... सागर सीमान्त/ संजीव
कहानी..... सागर सीमान्त/ संजीव
Sep 28th
2
story ........Tiriya Charittar / shivmurti
Sep 28th
1
स्वतन्त्र भारत का यथार्थ और मेरी प्रिय किताब
Sep 27th
आजादी का स्वप्न और 'मैला आंचल' का यथार्थ
Sep 27th
पिथौरागढ़ में जुटे तीन पीढ़ियों के कथाकार
Sep 27th
वाचन की लोक परंपरा और कथा पाठ
Sep 27th
इक्कीसवीं सदी में हिन्दी कहानी का मुहावरा
Sep 27th
सांप्रदायिकता, मीडिया और लेखकीय दायित्व
सांप्रदायिकता, मीडिया और लेखकीय दायित्व
Sep 27th
बदलते संदर्भ: आज का साहित्य
Sep 27th
कहानी में कथ्य और शिल्प की प्रयोगशीलता का संकट
Sep 27th
साहित्य के बुनियादी संकेतों पर बेबाक बहस
साहित्य के बुनियादी संकेतों पर बेबाक बहस
Sep 27th
श्रीलाल शुक्ल, हृदयेश, कामतानाथ और काशीनाथ सिंह के साथ
Sep 27th
1
संगमन के साथ कथाकारों की नई पीढ़ी
Sep 27th
संगमन की कथायात्रा
Sep 27th
संगमनः हिंदी कथाकारों की दुनिया
Sep 26th
1
संतन को कहा सीकरी / शिवमूर्ति
Sep 25th
1
Loading
Dynamic Views template. Powered by Blogger.
शुक्रवार, 11 मार्च 2016
दिल में ना हो ज़ुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती
निदा फ़ाज़ली
निदा फ़ाज़ली
जन्म: 12 अक्तूबर 1938
निधन: 08 फ़रवरी 2016
जन्म स्थान
दिल्ली, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
आँखों भर आकाश, मौसम आते जाते हैं , खोया हुआ सा कुछ, लफ़्ज़ों के फूल, मोर नाच, आँख और ख़्वाब के दरमियाँ, सफ़र में धूप तो होगी
विविध
1998 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित
जीवन परिचय
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना
है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT
com पर सम्पर्क करें।
प्रतिनिधि रचनाएँ
- कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता / निदा फ़ाज़ली
- बेसन की सोंधी रोटी पर / निदा फ़ाज़ली
- गरज बरस प्यासी धर्ती पर फिर पानी दे मौला / निदा फ़ाज़ली
- कभी बादल, कभी कश्ती, कभी गर्दाब लगे / निदा फ़ाज़ली
- वो शोख शोख नज़र सांवली सी एक लड़की / निदा फ़ाज़ली
- नयी-नयी आँखें / निदा फ़ाज़ली
- मुँह की बात / निदा फ़ाज़ली
- नयी-नयी पोशाक बदलकर / निदा फ़ाज़ली
- दिल में ना हो ज़ुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती / निदा फ़ाज़ली
- कुछ तबीयत ही मिली थी / निदा फ़ाज़ली
- अब ख़ुशी है न कोई ग़म रुलाने वाला / निदा फ़ाज़ली
- अपना ग़म लेके कहीं और न जाया जाये / निदा फ़ाज़ली
- अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं / निदा फ़ाज़ली
- बदला न अपने आप को जो थे वही रहे / निदा फ़ाज़ली
- चांद से फूल से या मेरी ज़ुबाँ से सुनिये / निदा फ़ाज़ली
- देखा हुआ सा कुछ है तो सोचा हुआ सा कुछ / निदा फ़ाज़ली
- दिन सलीक़े से उगा, रात ठिकाने से रही / निदा फ़ाज़ली
- दीवार-ओ-दर से उतर के परछाइयाँ बोलती हैं / निदा फ़ाज़ली
- धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो / निदा फ़ाज़ली
- दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है / निदा फ़ाज़ली
- हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा / निदा फ़ाज़ली
- होश वालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है / निदा फ़ाज़ली
- जब किसी से कोई गिला रखना / निदा फ़ाज़ली
- जहाँ न तेरी महक हो उधर न जाऊँ मैं / निदा फ़ाज़ली
- जीवन क्या है चलता फिरता एक खिलौना है / निदा फ़ाज़ली
- कभी कभी यूँ भी हमने अपने ही को बहलाया है / निदा फ़ाज़ली
- कहीं छत थी दीवार-ओ-दर थे कहीं / निदा फ़ाज़ली
- मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार / निदा फ़ाज़ली
- मस्जिदों-मन्दिरों की दुनिया में / निदा फ़ाज़ली
- मुहब्बत में वफ़ादारी से बचिये / निदा फ़ाज़ली
- सब की पूजा एक सी / निदा फ़ाज़ली
- तन्हा तन्हा हम रो लेंगे महफ़िल महफ़िल गायेंगे / निदा फ़ाज़ली
- तेरा हिज्र मेरा नसीब है तेरा ग़म ही मेरी हयात है / निदा फ़ाज़ली
- तुम ये कैसे जुदा हो गये / निदा फ़ाज़ली
- ये ज़िन्दगी / निदा फ़ाज़ली
- ज़हानतों को कहाँ कर्ब से फ़रार मिला / निदा फ़ाज़ली
- तुम्हारी कब्र पर / निदा फ़ाज़ली
- खट्टी चटनी जैसी माँ / निदा फ़ाज़ली
- सांवली सी एक लड़की / निदा फ़ाज़ली
- नहीं यह भी नहीं / निदा फ़ाज़ली
- जाने वालों से राब्ता रखना / निदा फ़ाज़ली
- लफ़्ज़ों का पुल / निदा फ़ाज़ली
- नज्म बहुत आसान थी पहले / निदा फ़ाज़ली
- ये दिल कुटिया है संतों की यहाँ राजा भिकारी क्या / निदा फ़ाज़ली
- उठ के कपड़े बदल / निदा फ़ाज़ली
- बात कम कीजे ज़ेहानत को छुपाए रहिए / निदा फ़ाज़ली
- कच्चे बखिए की तरह रिश्ते उधड़ जाते हैं / निदा फ़ाज़ली
- हुआ सवेरा / निदा फ़ाज़ली
- एक दिन / निदा फ़ाज़ली
- इक़रारनामा / निदा फ़ाज़ली
- आज ज़रा फ़ुर्सत पाई थी / निदा फ़ाज़ली
- बृन्दाबन के कृष्ण / निदा फ़ाज़ली
- हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ सुना जाए / निदा फ़ाज़ली
- जब भी किसी ने ख़ुद को सदा दी / निदा फ़ाज़ली
- जितनी बुरी कही जाती है / निदा फ़ाज़ली
- कठ-पुतली है या जीवन है / निदा फ़ाज़ली
- किसी भी शहर में जाओ / निदा फ़ाज़ली
- मैं अपने इख़्तियार में हूँ भी नहीं भी हूँ / निदा फ़ाज़ली
- नज़दीकियों में दूर का मंज़र तलाश कर / निदा फ़ाज़ली
- वक़्त बंजारा-सिफ़त लम्हा ब लम्हा अपना / निदा फ़ाज़ली
- यक़ीन चाँद पे सूरज में ऐतबार भी रख / निदा फ़ाज़ली
- मलाला मलाला / निदा फ़ाज़ली
- तेरा नाम नहीं / निदा फ़ाज़ली
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
निंदा का फल"
प्रस्तुति - कृष्ण मेहता 〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...
-
प्रस्तुति- कृति शरण / मेहर स्वरूप / सृष्टि शरण / अम्मी शरण / दृष्टि शरण पौराणिक कथा, कहानियों का संग्रह 1 to 10 पौराणिक कह...
-
जी.के. अवधिया के द्वारा 25 Sep 2010. को सामान्य , शाश्वत रचनाएँ , ज्ञानवर्धक लेख कैटेगरी के अन्तर्गत् प्रविष्ट किया गया। टैग्स: कवि ...
-
इच्छा और कामुकता से भरी 15 सर्वश्रेष्ठ भारतीय कामुक पुस्तकें भारत इरॉटिका लेखकों की एक नई नस्ल के साथ फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की घटना पोस्ट क...