शनिवार, 29 जनवरी 2022

स्वर्ग का शिक्षक की दावेदारी

: तीन लोग स्वर्ग के दरवाज़े पर खड़े थे।

1,पुजारी,      2,डॉक्टर      3,टीचर,


भगवान : सिर्फ एक ही सीट खाली है स्वर्ग में ।

पहला: मैं पुजारी था। सारी उम्र आपकी सेवा की है ।

दिन रात आपकी पूजा की है।

दूसरा: मैं डॉक्टर था। सारी उम्र लोगों की सेवा की है । दिन को दिन और रात को रात नहीं समझा।

तीसरा: मैं एक टीचर था और मैंने पढ़ाने के साथ साथ  

वज़ीफ़ा वितरण,

ड्रेस वितरण 

पुस्तक वितरण

बैग वितरण

अभिभावक संपर्क 

बाल गणना

जनगणना

साक्षरता

स्कूल की रंगाई पुताई

स्कूल चलो अभियान की रैलियां आयोजित करना

ग्राम शिक्षा समिति

पी टी ए 

एम् टी ए

smc

आदि की की बैठके आयोजित करना। 

MDM बनवाना और उसे वितरित करना

इसके लिए लकड़ी  गैस गल्ला और सब्ज़ी ढोना

चुनाव

सेमिनार

पोषाहार

बोर्ड परीक्षा ड्यूटी

यूनिवर्सिटी परीक्षा

 CBSE

 ICSE

PTI

SMC सचिव

SSC

HSC

पल्स पोलियो

पशु गणना

राशन कार्ड

वोटर कार्ड

बी.एल.ओ....

मैपिंग

रजिस्टर्ड

जाति प्रमाण पत्र

बच्चो के फोटो

खिंचकर धुलवाना

 आधार कार्ड बनवाना,

जन्म प्रमाण

साइकिल वितरण covid 19 duty

भगवान - बस--बस---बस कर पगले... अब क्या रुलायेगा ?

चल अंदर आ जा ।"

          यदि आप शिक्षक  हैं तो इस मैसेज को इतना फैलाओ कि हर उस आदमी को जवाब मिल जाए, जो शिक्षक को लापरवाह कहता है।

[ बिहार के सुशाशन राज : में अब एक नया काम टीचर को सौंपा जारहा शराब एवं शराबियो का पता करना.होगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निंदा का फल"

प्रस्तुति - कृष्ण मेहता  〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...