शुक्रवार, 25 मार्च 2022

अट्टहास सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण

 अनुस्मारक

अट्टहास सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण

------------------------------------------

आदरणीय महोदय/महोदया


दिनांक 27 मार्च 2022 (रविवार ) को तीन बजे से हिंदी भवन ,निकट आई टी ओ ,नई दिल्ली में  प्रतिष्ठित अट्टहास सम्मान समारोह अब कार्यक्रमानुसार दिनांक 27 मार्च 2022 (रविवार ) को तीन बजे से हिंदी भवन ,निकट आई टी ओ ,नई दिल्ली में होगा |कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री स्तुति कक्कड़, पूर्व आईएएस करेंगी |इस कार्यक्रम में  वर्ष 2019 के लिये अट्टहास शिखर सम्मान पदम् श्री दया प्रकाश सिन्हा और वर्ष 2020 के लिये डॉ प्रेम जनमेजय को दिया जाना हैं | अट्टहास युवा सम्मान 2019 पंकज प्रसून और अनुज खरे को 2020 के लिये प्रदान किया जाएगा | इसके अलावा डॉ कीर्ति काले को हरि शंकर परसाई सम्मान,डॉ आभा सिंह को शरद जोशी सम्मान,राजेश श्रीवास्तव को महाकवि बिहारी सम्मान श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव ,आलोक शुक्ल को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से अलंकृत किया जायेगा |

इस अवसर पर डॉ आभा सिंह , डॉ कीर्ति काले , भारती पाठक एवं रामकिशोर उपाध्याय के व्यंग्य संग्रह का भी लोकार्पण होगा |


कृपया अपनी गरिमामयी उपस्थिति की सूचना देकर हमें कृतार्थ करें |

-

निवेदक 

रामकिशोर उपाध्याय .अध्यक्ष ,माध्यम दिल्ली एनसीआर

9354174664

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निंदा का फल"

प्रस्तुति - कृष्ण मेहता  〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...