शनिवार, 2 अप्रैल 2022

माह गणित

प्रथम महीना चैत्र से गिन

राम जनम का जिसमें दिन


द्वितीय माह आया वैशाख

वैसाखी पंचनद की साख


ज्येष्ठ मास को जान तीसरा

अब तो जाड़ा सबको बिसरा


चौथा मास आया आषाढ़

नदियों में आती है बाढ़


पांचवें सावन घेरे बदरी

झूला झूलो गाओ कजरी


भादौ मास को जानो छठा

कृष्ण जन्म की सुन्दर छटा


मास सातवां लगा कुंआर

दुर्गा पूजा की आई बहार


कार्तिक मास आठवां आए

दीवाली के दीप जलाए


नवां महीना आया अगहन

सीता बनीं राम की दुल्हन


पूस मास है क्रम में दस

पीओ सब गन्ने का रस


ग्यारहवां मास माघ को गाओ

समरसता का भाव जगाओ


मास बारहवां फाल्गुन आया

साथ में होली के रंग लाया


बारह मास हुए अब पूरे

छोड़ो न कोई काम अधूरे


सभी को चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं ❤🙏


जय जय माँ❤️🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निंदा का फल"

प्रस्तुति - कृष्ण मेहता  〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...