सोमवार, 26 दिसंबर 2011



hor-politician Late Shankar Dayal Singh
on 27 December 2011; 11:00 am
at the IIC Annexie, Lodi Road, New Delhi  
On Sun, Dec 25, 2011 at 1:05 PM, Shankar Amrit Mahotsava  
<shankarsmiriti@parijat.co.in> wrote:

75th Birth Anniversary of
eminent aut

 







सादर आमंत्रण
हर दिल अज़ीज़ साहित्यकार-सांसद स्वर्गीय शंकर दयाल सिंह जी का ७५ वां जन्मदिन आगामी २७ दिसम्बर को है. इस अवसर को अमृत महोत्सव के तौर पर मानाने का निर्णय लिया गया है. अमृत महोत्सव के कार्यक्रम २७ दिसम्बर २०११ से आरम्भ हो कर २७ दिसम्बर २०१२ तक चलेंगे. इस बीच दिल्ली के आलावा पटना, रांची, औरंगाबाद, गोवा, इंदौर, चेन्नई तथा ऋषिकेश में कार्यक्रमों की श्रंखला चलायी जाएगी. इसी बीच उनकी स्मृति में ग्रन्थ का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसे उपयुक्त समय पर माननीय राष्ट्रपतिजी को भेंट किया जायेगा.
शंकर दयाल सिंह अमृत महोत्सव का आरम्भ मंगलवार, २७ दिसम्बर २०११ को सुबह १०-३० बजे दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर अन्नेक्सी में आयोजित स्मृति सभा के साथ किया जा रहा है. माननीय डॉक्टर कर्ण सिंह जी, अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद, समारोह के अध्यक्ष होंगे. माननीय श्री रामसुंदर दास (पूर्व मुख्य मंत्री, बिहार), राजीव प्रताप रूडी (भाजपा प्रवक्ता), हरिकिशोर सिंह (पूर्व केंद्रीय मंत्री), वेद प्रताप वैदिक (वरिष्ठ पत्रकार), श्याम सिंह शशि (पूर्व निदेशक, प्रकाशन विभाग), आलोक मेहता (प्रधान संपादक, नई दुनिया), हिमांशु जोशी (वरिष्ठ लेखक), राजशेखर व्यास (उपनिदेशक, दूरदर्शन) आदि की गरिमामयी उपस्थिति समारोह में रहेगी.
आपसे विनम्र आग्रह है कि इस समारोह के सम्यक समाचार संकलन के लिए अपने संवाददाता / छायाकार / कैमरा टीम को नियत समय पर भेजने की कृपा करें तथा इस समारोह की सूचना कार्यक्रम सम्बन्धी अपने स्तम्भ में भी ज़रूर डलवा दें. इसके लिए हम आपके आभारी होंगे.
सादर
रंजन कुमार सिंह
सदस्य, महोत्सव समिति
09204057693 / ranjan@parijat.co.in 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहिर लुधियानवी ,जावेद अख्तर और 200 रूपये

 एक दौर था.. जब जावेद अख़्तर के दिन मुश्किल में गुज़र रहे थे ।  ऐसे में उन्होंने साहिर से मदद लेने का फैसला किया। फोन किया और वक़्त लेकर उनसे...