मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

सत्य नाम को पुकारो / प्रेमशंकर प्रेमी

 



मन में है मैल जिसका

उस तन को न उच्चारो 

जो सत्य है धरा पर

उस नाम को पुकारो


दिखता जो स्वच्छ निर्मल

वो विष का  है प्याला

न समझ सके  तो उसका

बन जाओगे  निवाला

दिल है जो तेरा कोमल

तु दिमाग को सुधारो

जो सत्य-------------

उस नाम --------------


जिसको मिला है सबकुछ

फिर भी वो रो रहा है

वो लोभ मन में लाकर

खुद चैन खो रहा है

श्रम से न जी चुराओ

निद्रा को अब भगाओ

उड़ता है मन गगन में

धरती पे उसे लाओ


पाया है नाम जितना

उसको नही बिगाडो

जो सत्य है धरा पर

उस नाम को पुकारो

मन में है --------------

उस तन को--------

जो सत्य -------------

उस नाम --------------


गीतकार---प्रेमशंकर प्रेमी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निंदा का फल"

प्रस्तुति - कृष्ण मेहता  〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...