शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

माता का दरबार / निशा"अतुल्य"

 माता का दरबार 




मात दरबार सजा

शंख संग झांझ बजा 

मंजीरे की ताल पर 

मैया को बुलाइए ।


रंगोली सजाई द्वार 

आई सिंह पे सवार 

दुष्टों को सँहारती है 

मैया को मनाइए ।


लोभ मोह हर लेती

मैया सब वर देती 

नित ही नमन करो 

शीश को झुकाइए ।


शिव-शक्ति सम जान 

अर्ध-नारीश्वर मान 

सृष्टि संचालन करें

वर सदा पाइए ।


निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी दिवस लेख श्रृंखला 2/3 अतुल प्रकाश

अतुल प्रकाश  हिंदी निबंध श्रृंखला: हिंदी दिवस पखवाड़ा-२ *हिन्दी के सबसे विवादास्पद शब्द : नीच से गोदी मीडिया तक, शब्दों की समय-यात्रा- अतुल ...