मंगलवार, 20 सितंबर 2022

हसीन चाँद पे इक घर दिखाई देता है। / आराधना प्रसाद

 श्रीमती आराधना प्रसाद पटना की उन थोड़े-से साहित्यकारों में शामिल हैं जिन्हें हिन्दी-उर्दू, दोनों भाषाओं में समान रूप से पढ़ा और सुना जाता है और जिनकी भाषा इन दोनों भाषाओं के भेद को मिटाती है :


अजीब शाम का मंजर दिखाई देता है

जब आफ़ताब ज़मीं पर दिखाई देता है।

मुझे तो नील गगन के विराट आँगन में 

हसीन चाँद पे इक घर दिखाई देता है।

जिसे तू ढूँढ़ता रहता है इस ज़माने मेंU

मुझे वो खुद ही के अंदर दिखाई देता है।


श्रीमती प्रसाद मेरे कार्यालय आयीं और अपनी सद्यः प्रकाशित पुस्तक 'चाक पर घूमती रही मिट्टी' भेंट की।आराधना जी आपका बहुत बहुत आभार।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी दिवस लेख श्रृंखला 2/3 अतुल प्रकाश

अतुल प्रकाश  हिंदी निबंध श्रृंखला: हिंदी दिवस पखवाड़ा-२ *हिन्दी के सबसे विवादास्पद शब्द : नीच से गोदी मीडिया तक, शब्दों की समय-यात्रा- अतुल ...