मंगलवार, 8 जुलाई 2025

कुछ प्रेरक कथाएं/ वीरेंद्र सिंह

 


प्रस्तुति/ वीरेंद्र सिंह 

Ex. MP & MLA 

AURANGABAD


🌳प्रेरक कहानी🌳*



💐हाँ भगवान है💐* 


 एक मेजर के नेतृत्व में 15 जवानों की एक टुकड़ी हिमालय के अपने रास्ते पर थी।

 बेहताशा ठण्ड में मेजर ने सोचा की अगर उन्हें यहाँ एक कप चाय मिल जाती तो आगे बढ़ने की ताकत आ जाती।


 लेकिन रात का समय था आपस कोई बस्ती भी नहीं थी,लगभग एक घंटे की चढ़ाई के पश्चात् उन्हें एक जर्जर चाय की दुकान दिखाई दी।


लेकिन अफ़सोस उस पर ताला लगा था

भूख और थकान की तीव्रता के चलते जवानों के आग्रह पर मेजर साहब दुकान का ताला तुड़वाने को राज़ी हो गया खैर ताला तोड़ा गया, तो अंदर उन्हें चाय बनाने का सभी सामान मिल गया।

 जवानों ने चाय बनाई साथ वहां रखे बिस्किट आदि खाकर खुद को राहत दी। थकान से उबरने के पश्चात् सभी आगे बढ़ने की तैयारी करने लगे लेकिन मेजर साहब को यूँ चोरो की तरह दुकान का ताला तोड़ने के कारण आत्मग्लानि हो रही थी।


उन्होंने अपने पर्स में से एक हज़ार का नोट निकाला और चीनी के डब्बे के नीचे दबाकर रख दिया तथा दुकान का शटर ठीक से बंद करवाकर आगे बढ़ गए।


तीन महीने की समाप्ति पर इस टुकड़ी के सभी 15 जवान सकुशल अपने मेजर के नेतृत्व में उसी रास्ते से वापिस आ रहे थे।


रास्ते में उसी चाय की दुकान को खुला देखकर वहां विश्राम करने के लिए रुक गए।


उस दुकान का मालिक एक बूढ़ा चाय वाला था ।जो एक साथ इतने ग्राहक देखकर खुश हो गया और उनके लिए चाय बनाने लगा।  


चाय की चुस्कियों और बिस्कुटों के बीच वो बूढ़े चाय वाले से उसके जीवन के  अनुभव पूछने लगे खासतौर पर। 

इतने बीहड़ में दूकान चलाने के बारे में बूढ़ा उन्हें कईं कहानियां सुनाता रहा और साथ ही भगवान का शुक्र अदा करता रहा।


तभी एक जवान बोला " *बाबा आप भगवान को इतना मानते हो अगर भगवान सच में होता तो फिर उसने तुम्हे इतने बुरे हाल में क्यों रखा हुआ है"। 


बाबा बोला *"नहीं साहब ऐसा नहीं कहते भगवान के बारे में,भगवान् तो है और सच में है .... मैंने देखा है।


आखरी वाक्य सुनकर सभी जवान कोतुहल से बूढ़े की ओर देखने लगे।


बूढ़ा बोला "साहब मै बहुत मुसीबत में था एक दिन मेरे इकलौते बेटे को आतंकवादीयों ने पकड़ लिया उन्होंने उसे बहुत मारा पिटा लेकिन उसके पास कोई जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने उसे मार पीट कर छोड़ दिया।मैं दुकान बंद करके उसे हॉस्पिटल ले गया मै बहुत तंगी में था साहब  और आतंकवादियों के डर से किसी ने उधार भी नहीं दिया।


मेरे पास दवाइयों के पैसे भी नहीं थे और मुझे कोई उम्मीद नज़र नहीं आती थी उस रात साहब मै बहुत रोया और मैंने भगवान से प्रार्थना की और मदद मांगी "और साहब ...  उस रात स्वयं भगवान मेरी दुकान में  आए।


मै सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा ताला टूटा देखकर मुझे लगा की मेरे पास जो कुछ भी थोड़ा बहुत था वो भी सब लुट गया।


मै दुकान में घुसा तो देखा  1000 रूपए का एक नोट, चीनी के डब्बे के नीचे भगवान ने मेरे लिए रखा हुआ है"।   


"साहब ..... उस दिन एक हज़ार के नोट की कीमत मेरे लिए क्या थी शायद मै बयान न कर पाऊं ... लेकिन भगवान् है साहब ... भगवान् तो है" बूढ़ा फिर अपने आप में बड़बड़ाया।


भगवान् के होने का आत्मविश्वास उसकी आँखों में साफ़ चमक रहा था


यह सुनकर वहां सन्नाटा छा गया


पंद्रह जोड़ी आंखे मेजर की तरफ देख रही थी जिसकी आंख में उन्हें अपने  लिए स्पष्ट आदेश था "चुप  रहो "


*मेजर साहब उठे, चाय का बिल अदा किया और बूढ़े चाय वाले को गले लगाते हुए बोले "हाँ बाबा आप सही कह रहे हैं , भगवान् तो है.... और तुम्हारी चाय भी शानदार थी"*


*और उस दिन उन पंद्रह जोड़ी आँखों ने पहली बार मेजर की आँखों में चमकते पानी के दुर्लभ दृश्य का साक्ष्य किया*


*और सच्चाई यही है की भगवान हमें कब किसी का सहायक बनाकर कहीं भेज दे। ये खुद तुम भी नहीं जानते........... इसलिए जीवन में प्रयास करना चाहिए कि हम किसी अच्छे कार्य में किसी की मदद कर सके*🙏


वीरेंद्र सिंह *🌳🌳*



*💐ईश्वर पर भरोसा💐*



एक राजा बहुत दिनों से पुत्र की प्राप्ति के लिए आशा लगाए बैठा था लेकिन पुत्र नहीं हुआ। उसके सलाहकारों ने तांत्रिकों से सहयोग लेने को कहा।


सुझाव मिला कि किसी बच्चे की बलि दे दी जाए तो पुत्र प्राप्ति हो जायेगी।


राजा ने राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि जो अपना बच्चा देगा,उसे बहुत सारा धन दिया जाएगा।


एक परिवार में कई बच्चें थे,गरीबी भी थी।एक ऐसा बच्चा भी था,जो ईश्वर पर आस्था रखता था तथा सन्तों के सत्संग में अधिक समय देता था।


परिवार को लगा कि इसे राजा को दे दिया जाए क्योंकि ये कुछ काम भी नहीं करता है,हमारे किसी काम का भी नहीं है।


इसे देने पर राजा प्रसन्न होकर बहुत सारा धन देगा

ऐसा ही किया गया। बच्चा राजा को दे दिया गया।


राजा के तांत्रिकों द्वारा बच्चे की बलि की तैयारी हो गई।


राजा को भी बुलाया गया। बच्चे से पूछा गया कि तुम्हारी आखिरी इच्छा क्या है ?


बच्चे ने कहा कि ठीक है ! मेरे लिए रेत मँगा दिया जाए रेत आ गया।


बच्चे ने रेत से चार ढेर बनाए। एक-एक करके तीन रेत के ढेरों को तोड़ दिया और चौथे के सामने हाथ जोड़कर बैठ गया उसने कहा कि अब जो करना है करें।


यह सब देखकर तांत्रिक डर गए उन्होंने पूछा कि ये तुमने क्या किया है?


 पहले यह बताओ। राजा ने भी पूछा तो बच्चे ने कहा कि

पहली ढेरी मेरे माता पिता की है मेरी रक्षा करना उनका कर्त्तव्य था परंतु उन्होंने पैसे के लिए मुझे बेच दिया।


 इसलिए मैंने ये ढेरी तोड़ी दूसरी मेरे सगे-सम्बन्धियों की थी। उन्होंने भी मेरे माता-पिता को नहीं समझाया।


 तीसरी आपकी है राजा क्योंकि राज्य की प्रजा की रक्षा करना राजा का ही धर्म होता है परन्तु राजा ही मेरी बलि देना चाह रहा है तो ये ढेरी भी मैंने तोड़ दी।


अब सिर्फ अपने सद् गुरु और ईश्वर पर ही मुझे भरोसा है इसलिए यह एक ढेरी मैंने छोड़ दी है।


राजा ने सोचा कि पता नहीं बच्चे की बलि देने के पश्चात भी पुत्र प्राप्त हो या न हो,तो क्यों न इस बच्चे को ही अपना पुत्र बना ले।


इतना समझदार और ईश्वर-भक्त बच्चा है।इससे अच्छा बच्चा कहाँ मिलेगा ?


राजा ने उस बच्चे को अपना पुत्र बना लिया और राजकुमार घोषित कर दिया।


जो ईश्वर और सद् गुरु पर विश्वास रखते हैं,उनका बाल भी बाँका नहीं होता है।


हर मुश्किल में एक का ही जो आसरा लेते हैं,उनका कहीं से किसी प्रकार का कोई अहित नहीं होता है।🙏


वीरेंद्र सिंह *


🌳प्रेरक कहानी🌳*



*💐हमसे आगे हम💐*



टीचर ने सीटी बजाई और स्कूल के मैदान पर 50 छोटे छोटे बालक-बालिकाएँ दौड़ पड़े।

सबका एक लक्ष्य। मैदान के छोर पर पहुँचकर पुनः वापस लौट आना।


प्रथम तीन को पुरस्कार। इन तीन में से कम से कम एक स्थान प्राप्त करने की सारी भागदौड़।


सभी बच्चों के मम्मी-पापा भी उपस्थित थे तो, उत्साह जरा ज्यादा ही था।


मैदान के छोर पर पहुँचकर बच्चे जब वापसी के लिए दौड़े तो पालकों में " और तेज...और तेज... " का तेज स्वर उठा। प्रथम तीन बच्चों ने आनंद से अपने अपने माता पिता की ओर हाथ लहराए।


चौथे और पाँचवे अधिक परेशान थे, कुछ के तो माता पिता भी नाराज दिख रहे थे।


उनके भी बाद वाले बच्चे, ईनाम तो मिलना नहीं सोचकर, दौड़ना छोड़कर चलने भी लग गए थे।


शीघ्र ही दौड़ खत्म हुई और 5 नंबर पर आई वो छोटी सी बच्ची नाराज चेहरा लिए अपने पापा की ओर दौड़ गयी।


पापा ने आगे बढ़कर अपनी बेटी को गोद में उठा लिया और बोले : " वेल डन बच्चा, वेल डन....चलो चलकर कहीं, आइसक्रीम खाते हैं। कौनसी आइसक्रीम खाएगी हमारी बिटिया रानी ? "



" लेकिन पापा, मेरा नंबर कहाँ आया ? " बच्ची ने आश्चर्य से पूछा।


" आया है बेटा, पहला नंबर आया है तुम्हारा। "


" ऐंसे कैसे पापा, मेरा तो 5 वाँ नंबर आया ना ? " बच्ची बोली।


" अरे बेटा, तुम्हारे पीछे कितने बच्चे थे ? "


थोड़ा जोड़ घटाकर वो बोली : " 45 बच्चे। "


" इसका मतलब उन 45 बच्चों से आगे तुम पहली थीं, इसीलिए तुम्हें आइसक्रीम का ईनाम। "




" और मेरे आगे आए 4 बच्चे ? " परेशान सी बच्ची बोली।


" इस बार उनसे हमारा कॉम्पिटीशन नहीं था। "


" क्यों ? "


" क्योंकि उन्होंने अधिक तैयारी की हुई थी। अब हम भी फिर से बढ़िया प्रेक्टिस करेंगे। अगली बार तुम 48 में फर्स्ट आओगी और फिर उसके बाद 50 में प्रथम रहोगी। "


" ऐंसा हो सकता है पापा ? "


" हाँ बेटा, ऐंसा ही होता है। "


" तब तो अगली बार ही खूब तेज दौड़कर पहली आ जाउँगी। " बच्ची बड़े उत्साह से बोली।


" इतनी जल्दी क्यों बेटा ? पैरों को मजबूत होने दो, और हमें खुद से आगे निकलना है, दूसरों से नहीं। "


पापा का कहा बेटी को बहुत अच्छे से तो समझा नहीं लेकिन फिर भी वो बड़े विश्वास से बोली : " जैसा आप कहें, पापा। "


" अरे अब आइसक्रीम तो बताओ ? " पापा मुस्कुराते हुए बोले।


तब एक नए आनंद से भरी, 45 बच्चों में प्रथम के आत्मविश्वास से जगमग, पापा की गोद में शान से हँसती बेटी बोली : " मुझे बटरस्कॉच आइसक्रीम चाहिए। "


क्या अपने बच्चो के रिजल्ट के समय हम सभी माता पिता का व्यवहार कुछ ऐसा ही नही होना चाहिए ....विचार जरूर करे और सभी माता पिता तक जरुर पहुचाये।।🙏

 वीरेंद्र सिंह 


🌳प्रेरक कहानी🌳*


💐ईर्ष्या से दूरी💐*

                                                                                                     

एक बार की बात है, अरुण और करण दो अच्छे दोस्त थे। वे बचपन से ही साथ पढ़ रहे थे। पढ़ाई हो या खेल-कूद या कोई पढ़ाई के अलावा कोई गतिविधि, अरुण हमेशा करण से आगे रहता था।


अरुण को हमेशा स्कूल के सभी कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने के लिए चुना जाता था और वह पूरे स्कूल में प्रसिद्ध था। करण हर बार अरुण को पछाड़ने की कोशिश करता लेकिन वह कभी सफल नहीं होता।


एक दिन जब करण घर लौटा तो उसका चेहरा उदास था। जब उसकी माँ ने देखा तो उसने कहा, "तुम इतने उदास क्यों दिख रहे हो?"


करण ने गुस्से वाले चेहरे से जवाब दिया,“इन सबकी वजह अरुण है। एक बार फिर उसने मुझसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ लेकिन वह हमेशा मुझसे आगे ही रहता है। मुझे समझ नहीं आता कि मैं हमेशा पीछे क्यों रहता हूँ?" 

माँ ने पूछा, "क्या तुम अरुण से ईर्ष्या करते हो?"


करण ने जवाब दिया, "नहीं.. नहीं, मुझे उससे जलन क्यों होगी। वह तो मेरा अच्छा दोस्त है।"


माँ ने उत्तर दिया, "ठीक है! मेरी बात ध्यान से सुनो और बताओ कि तुम सहमत हो या नहीं?"


करण मान गया और सुनने लगा। 


माँ ने आगे कहा, "जब लोग अरुण की तारीफ करते हैं तो तुमको अच्छा नहीं लगता!, जब वह हार जाता है तो तुमको खुशी होती है! वह जो कुछ भी करता है तुम वह सब करने के लिए कोशिश करते हो! तुम उसमें नकारात्मक गुण देखते रहते हो और उसके प्रति नापसंद का भाव रखते हो! तुम्हारा मन, दूसरों को उसकी नकारात्मक बातों के बारे में बताने का करता है! तुम दिन भर ईर्ष्या की आग में जलते रहते हो! मुझे बताओ, क्या तुम यह सब महसूस करते हो या नहीं?"


करण ने जो कुछ सुना उससे वह दंग रह गया और बोला, "यह सच है लेकिन आपको इसके बारे में कैसे पता चला?"


माँ ने उत्तर दिया, "तुम्हारा उदास चेहरा देख कर! लेकिन मेरे पास तुम्हारी इस ईर्ष्या को दूर करने का एक बढ़िया उपाय है।"


करण ने जवाब दिया, "वह क्या है? कृपया मुझे बताओ।"


माँ ने उत्तर दिया, “जब तुम दूसरों में सकारात्मक गुणों की दिल से सराहना करते हैं, तो वे गुण आप में भी प्रकट हो जाते हैं। हमारी ताकत बढ़ती जाती है और दूसरों में सकारात्मकता को दिल से स्वीकार करने से उस व्यक्ति के प्रति हमारी ईर्ष्या पूरी तरह से विलीन हो जाती है। इसलिए तुमको भी अरुण के सकारात्मक गुणों की, अपने दिल की गहराई से सराहना करनी चाहिए।"


यह सुनकर करण ने गुस्से भरे चेहरे से उत्तर दिया, "सकारात्मक गुण? और वह भी अरुण में? ढूँढने पर भी मुझे उनमें एक भी सकारात्मक गुण नहीं मिल रहा है।" 


माँ ने जोर देकर पूछा, "तुम्हे मिल नहीं रहा है या तुम ढूँढना नहीं चाहते हो?"


करण ने अवाक होकर नजरें नीची कर लीं ।


माँ ने कहा, "ठीक है! बताओ तुम परीक्षा की तैयारी कब से शुरू करते हो?"


करण ने जवाब दिया, "एक हफ्ते पहले।" 


माँ ने पूछा, "और अरुण?"


करण ने सोचा और जवाब दिया,“वह रोज पढ़ता है। एक बार उनके पिता ने मुझसे कहा कि अरुण हमेशा अपनी समय सारणी का पालन करता है। उसने टीवी देखने, खेलने और दोस्तों के साथ बातें करने के लिए समय निश्चित कर रखा है और वह समय इस सारिणी का लगन से पालन करता है।”


माँ ने उत्तर दिया, "तो यही सही प्रबंधन कौशल है। और यह साबित करता है कि वह ईमानदार और मेहनती है।"

करण ने हाँ में सिर हिलाया। 



माँ ने कहा, "ईर्ष्या करने के बजाय, यदि तुम उसके सकारात्मक गुणों की सराहना करोगे, तो यह गुण भी तुम में विकसित होने लगेंगे।"


करण को एक नई प्रेरणा मिल गई और उस दिन के बाद, उसे अपनी माँ की शिक्षा हमेशा याद रखी और उसने अरुण के अनुशासन, ईमानदारी, एकाग्रता और मेहनती गुण को पहचान कर उनकी सराहना करनी शुरू कर दी।


कुछ ही समय में वह भी अरुण की तरह ईमानदार और मेहनती हो गया।


परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद करण माँ के पास गया तो वह बहुत खुश लग रहा था। माँ मुस्कुराई और बोली, "क्या बात है? तुम आज बहुत खुश लग रहे हो!"


करण ने जवाब दिया, "हाँ! मुझे आज मेरी बदली सोच का परिणाम मिल गया है। अरुण फिर प्रथम रहा जबकि मैं द्वितीय स्थान पर रहा हूँ। 


सबसे अच्छी बात यह है कि आज मुझे उससे बिल्कुल भी जलन नहीं हो रही है। मैं अपनी प्रगति को देखकर खुश हूँ और साथ ही मैं उसके परिणाम से भी खुश हूँ।"


करण ने आगे कहा, "धन्यवाद माँ। आपने मुझे ईर्ष्या को दूर करने का उत्कृट उपाय दिया। ईर्ष्या के कारण मेरी सारी ऊर्जा नष्ट हो गई थी।

अब, मैं अपनी ताकत को प्रगति के पथ पर ले जा सकता हूँ।"


माँ ने खुश होकर करण को गले लगाया और उसके अच्छे काम और प्रगति के लिए बधाई दी।


हमें अपनी ऊर्जा को सकारात्मकता पर केंद्रित करना चाहिए जिससे समय के साथ हम उन चीजों को करने में भी सक्षम होंगे जो हम पहले करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। 


*"स्वीकार्यता अहम् की प्रतिकारक औषधि (एंटीडोट) है। जब हम दूसरों के विचारों और सुझावों को स्वीकार करते हैं, अहम् समाप्त हो जाता है और जब अहम् समाप्त हो जाता है तो वहाँ उत्कृष्टता आ जाती है।"*🙏


[




*💐बिल्ली और कुत्ते💐*



एक दिन की बात है।एक बिल्ली कहीं जा रही थी, तभी अचानक एक विशाल और भयानक कुत्ता उसके सामने आ गया। कुत्ते को देखकर बिल्ली डर गई. कुत्ते और बिल्ली जन्म-बैरी होते हैं । बिल्ली ने अपनी जान का ख़तरा सूंघ लिया और जान हथेली पर रखकर वहाँ से भागने लगी, किंतु फुर्ती में वह कुत्ते से कमतर थी. थोड़ी ही देर में कुत्ते ने उसे दबोच लिया।


बिल्ली की जान पर बन आई. मौत उसके सामने थी. कोई और रास्ता न देख वह कुत्ते के सामने गिड़गिड़ाने लगी। किंतु कुत्ते पर उसके गिड़गिड़ाने का कोई असर नहीं हुआ. वह उसे मार डालने को तत्पर था। तभी अचानक बिल्ली ने कुत्ते के सामने एक प्रस्ताव रख दिया, “यदि तुम मेरी जान बख्श दोगे, तो कल से तुम्हें भोजन की तलाश में कहीं जाने की आवश्यता नहीं रह जायेगी. मैं यह ज़िम्मेदारी उठाऊंगी। मैं रोज़ तुम्हारे लिए भोजन लेकर आऊंगी. तुम्हारे खाने के बाद यदि कुछ बच गया, तो मुझे दे देना. मैं उससे अपना पेट भर लूंगी।”


कुत्ते को बिना मेहनत किये रोज़ भोजन मिलने का यह प्रस्ताव जम गया. उसने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।लेकिन साथ ही उसने बिल्ली को आगाह भी किया कि धोखा देने पर परिणाम भयंकर होगा. बिल्ली ने कसम खाई कि वह किसी भी सूरत में अपना वादा निभायेगी.


कुत्ता आश्वस्त हो गया. उस दिन के बाद से वह बिल्ली द्वारा लाये भोजन पर जीने लगा. उसे भोजन की तलाश में कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रह गई. वह दिन भर अपने डेरे पर लेटा रहता और बिल्ली की प्रतीक्षा करता. बिल्ली भी रोज़ समय पर उसे भोजन लाकर देती. इस तरह एक महिना बीत गया. महीने भर कुत्ता कहीं नहीं गया. वह बस एक ही स्थान पर पड़ा रहा. एक जगह पड़े रहने और कोई  भागा-दौड़ी न करने से वह बहुत मोटा और भारी हो गया.


एक दिन कुत्ता रोज़ की तरह बिल्ली का रास्ता देख रहा था. उसे ज़ोरों की भूख लगी थी. किंतु बिल्ली थी कि आने का नाम ही नहीं ले रही थी. बहुत देर प्रतीक्षा करने के बाद भी जब बिल्ली नहीं आई, तो अधीर होकर कुत्ता बिल्ली को खोजने निकल पड़ा.


वह कुछ ही दूर पहुँचा था कि उसकी दृष्टि बिल्ली पर पड़ी. वह बड़े मज़े से एक चूहे पर हाथ साफ़ कर रही है. कुत्ता क्रोध से बिलबिला उठा और गुर्राते हुए बिल्ली से बोला, “धोखेबाज़ बिल्ली, तूने अपना वादा तोड़ दिया. अब अपनी जान की खैर मना.”


इतना कहकर वह बिल्ली की ओर लपका. बिल्ली पहले ही चौकस हो चुकी थी. वह फ़ौरन अपनी जान बचाने वहाँ से भागी. कुत्ता भी उसके पीछे दौड़ा. किंतु इस बार बिल्ली कुत्ते से ज्यादा फुर्तीली निकली. कुत्ता इतना मोटा और भारी हो चुका था कि वह अधिक देर तक बिल्ली का पीछा नहीं कर पाया और थककर बैठ गया. इधर बिल्ली चपलता से भागते हुए उसकी आँखों से ओझल हो गई.



मित्रों! दूसरों पर निर्भरता अधिक दिनों तक नहीं चलती. यह हमें कामचोर कमज़ोर बना देती है. जीवन में सफ़ल होना है, तो आत्मनिर्भर बनो!🙏


[


*💐चार आने का हिसाब💐


बहुत समय पहले की बात है, चंदनपुर का राजा बड़ा प्रतापी था। दूर-दूर तक उसकी समृद्धि की चर्चाएं होती थी, उसके महल में हर एक सुख-सुविधा की वस्तु उपलब्ध थी पर फिर भी अंदर से उसका मन अशांत रहता था। बहुत से विद्वानों से मिला, किसी से कोई हल प्राप्त नहीं हुआ.. उसे शांति नहीं मिली।


एक दिन भेष बदल कर राजा अपने राज्य की सैर पर निकला। घूमते- घूमते वह एक खेत के निकट से गुजरा, तभी उसकी नज़र एक किसान पर पड़ी, किसान ने फटे-पुराने वस्त्र धारण कर रखे थे और वह पेड़ की छाँव में बैठ कर भोजन कर रहा था।


किसान के वस्त्र देख राजा के मन में आया कि वह किसान को कुछ स्वर्ण मुद्राएं दे दे ताकि उसके जीवन में कुछ खुशियां आ पाये।


राजा किसान के सम्मुख जा कर बोला- मैं एक राहगीर हूँ, मुझे तुम्हारे खेत पर ये चार स्वर्ण मुद्राएँ गिरी मिलीं, चूँकि यह खेत तुम्हारा है इसलिए ये मुद्राएं तुम ही रख लो।


किसान ना - ना सेठ जी, ये मुद्राएं मेरी नहीं हैं, इसे आप ही रखें या किसी और को दान कर दें, मुझे इनकी कोई आवश्यकता नहीं।


किसान की यह प्रतिक्रिया राजा को बड़ी अजीब लगी, वह बोला- धन की आवश्यकता किसे नहीं होती भला आप लक्ष्मी को ना कैसे कर सकते हैं?


सेठ जी, मैं रोज चार आने कमा लेता हूँ और उतने में ही प्रसन्न रहता हूँ... किसान बोला।


क्या ? आप सिर्फ चार आने की कमाई करते हैं और उतने में ही प्रसन्न रहते हैं, यह कैसे संभव है ! राजा ने अचरज से पुछा।


सेठ जी किसान बोला- प्रसन्नता इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कितना कमाते हैं या आपके पास कितना धन है... प्रसन्नता उस धन के प्रयोग पर निर्भर करती है।


तो तुम इन चार आने का क्या-क्या कर लेते हो? राजा ने उपहास के लहजे में प्रश्न किया।


किसान भी बेकार की बहस में नहीं पड़ना चाहता था उसने आगे बढ़ते हुए उत्तर दिया, इन चार आनों में से एक मैं कुएं में डाल देता हूँ, दूसरे से कर्ज चुका देता हूँ, तीसरा उधार में दे देता हूँ और चौथा मिटटी में गाड़ देता हूँ... राजा सोचने लगा, उसे यह उत्तर समझ नहीं आया। वह किसान से इसका अर्थ पूछना चाहता था, पर वो जा चुका था।


राजा ने अगले दिन ही सभा बुलाई और पूरे दरबार में कल की घटना कह सुनाई और सबसे किसान के उस कथन का अर्थ पूछने लगा।


दरबारियों ने अपने-अपने तर्क पेश किये पर कोई भी राजा को संतुष्ट नहीं कर पाया, अंत में किसान को ही दरबार में बुलाने का निर्णय लिया गया।


बहुत खोज-बीन के बाद किसान मिला और उसे कल की सभा में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया।


राजा ने किसान को उस दिन अपने भेष बदल कर भ्रमण करने के बारे में बताया और सम्मान पूर्वक दरबार में बैठाया।


मैं तुम्हारे उत्तर से प्रभावित हूँ और तुम्हारे चार आने का हिसाब जानना चाहता हूँ; बताओ, तुम अपने कमाए चार आने किस तरह खर्च करते हो जो तुम इतना प्रसन्न और संतुष्ट रह पाते हो ? राजा ने प्रश्न किया।


किसान बोला- हुजूर, जैसा कि मैंने बताया था, मैं एक आना कुएं में डाल देता हूँ, यानि अपने परिवार के भरण-पोषण में लगा देता हूँ, दूसरे से मैं कर्ज चुकता हूँ, यानि इसे मैं अपने वृद्ध माँ-बाप की सेवा में लगा देता हूँ , तीसरा मैं उधार दे देता हूँ, यानि अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में लगा देता हूँ, और चौथा मैं मिटटी में गाड़ देता हूँ, यानि मैं एक पैसे की बचत कर लेता हूँ ताकि समय आने पर मुझे किसी से माँगना ना पड़े और मैं इसे धार्मिक, सामजिक या अन्य आवश्यक कार्यों में लगा सकूँ।


राजा को अब किसान की बात समझ आ चुकी थी। राजा की समस्या का समाधान हो चुका था, वह जान चुका था की यदि उसे प्रसन्न एवं संतुष्ट रहना है तो उसे भी अपने अर्जित किये धन का सही-सही उपयोग करना होगा।


देखा जाए तो पहले की अपेक्षा लोगों की आमदनी बढ़ी है पर क्या उसी अनुपात में हमारी प्रसन्नता भी बढ़ी है? 



 अर्थात पैसों के मामलों में हम कहीं न कहीं गलती कर रहे हैं, जीवन को संतुलित बनाना ज़रूरी है और इसके लिए हमें अपनी आमदनी और उसके इस्तेमाल पर ज़रूर गौर करना चाहिए, नहीं तो भले हम लाखों रूपये कमा लें पर फिर भी प्रसन्न एवं संतुष्ट नहीं रह पाएंगे..!!🙏

🌳🌳*




*💐पिता-पुत्र💐*



एक बाप अदालत में दाखिल हुआ। ताकि अपने बेटे की शिकायत कोर्ट में कर सके। जज साहब ने पूछा, आपको अपने बेटे से क्या शिकायत है। बूढ़े बाप ने कहा, की मैं अपने बेटे से उसकी हैसियत के हिसाब से हर महीने का खर्च मांगना चाहता हू। 

जज साहब ने कहा, वो तो आपका हक है। इसमें सुनवाई की क्या जरूरत है। आपके बेटे को हर महीने, खर्च देना चाहिए।

बाप ने कहा की मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी मुझे हर महीना, अपने बेटे से खर्चा लेना चाहता हू। वो चाहे कम का ही क्यों न हो।

जज साहब आश्चर्यचकित होकर, बाप से कहने लगा, आप इतने मालदार हो, तो आपको बेटे से क्यों पैसे की क्या आवश्यकता है। 

बाप ने अपने बेटे का नाम और पता देते हुए, जज साहब से कहा,  की आप मेरे बेटे को अदालत में बुलाएंगे। तो आपको बहुत कुछ पता चल जाएगा। जब बेटा अदालत में आया, तो जज साहब ने बेटे से कहा, की नवनीत आपके पिता जी, आपसे हर महीना खर्चा लेना चाहते हैं। चाहे वह कम क्यों न हो। 

बेटा भी जज साहब की बात सुनकर ,आश्चर्यचकित हो गया कहने लगा। मेरे पिता जी बहुत अमीर हैं, उनके पास पैसे की भला क्या जरूरत है। 

जज साहब ने कहा, यह आपके पिता की मांग है। और वह अपने में स्वतंत्र है। पिता ने जज साहब से कहा, की आप मेरे बेटे से कहिए। की वह मुझे हर महीना 100 रूपए देगा। और वो भी अपने हाथों से। और उस पैसे में बिल्कुल भी देरी न करेगा। 

फिर जज साहब ने  बूढ़े आदमी के बेटे से कहा, की तुम हर महीने 100 रूपए, बिना देरी के उनके हाथों में देंगे। ये आपको अदालत हुक्म देती है। 

मुकदमा खत्म होने के बाद, जज साहब बूढ़े आदमी को अपने पास बुलाते हैं। उन्होंने बूढ़े आदमी से पूछा की, अगर आप बुरा न मानें, तो मैं आप से एक बात पूछूंगा। आपने बेटे के खिलाफ यह केस क्यों किया। आप तो बहुत अमीर आदमी हो। और ये इतनी छोटी सी कीमत। 

बूढ़े आदमी ने रोते हुए कहा, जज साहब मैं अपने बेटे का चेहरा देखने के लिए तरस गया था। वह अपने कामों में इतना व्यस्त रहता है। एक जमाना गुजर गया, उससे मिला नहीं, और ना ही बात हुई, ना आमने सामने, और न फोन पर। मुझे अपने बेटे से बहुत मोहब्बत है। इसलिए मैंने उसपर ये केस किया था। ताकि हर महीने मैं उससे मिल सकूं। और मैं उसको देख कर खुश हो लिया करूंगा। ये बात सुनकर जज की भी आंखों में आंसू आ गए। 

जज साहब ने बूढ़े आदमी से कहा की अगर आप पहले बताते, तो मैं उसको नजरअंदाज, और ख्याल न रखने के जुल्म में सजा करा देता। 

बूढ़े बाप ने जज साहब की तरफ मुस्कराते हुए देखा, और कहा अगर आप सजा कराते, तो मेरे लिए ये दुख की बात होती। क्योंकि सच में उससे मैं बहुत मोहब्बत करता हूं। और मैं हरगिज नहीं चाऊंगा, मेरी वजह से मेरे बेटे को कोई सजा मिले। या उसे कोई तकलीफ हो। 


*इस कहानी से ये प्रेरणा मिलती है, मां बाप को आपके पैसे की जरूरत नहीं है, उनको आपके समय की जरूरत है। वक्त के रहते उनसे रोज बातें कर लिया करो। आपका कुछ नहीं जाएगा, परंतु आपको अपने बाप का मां का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा। वरना एक दिन याद करके पछताओगे, और उनको याद करके अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाओगे। आज से ये प्रण लें, की आप हर रोज अपने मां बाप से बात करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे।*🙏

[30/06, 05:05] Vs वीरेंद्र सिंह Ex. MP ABD: *🌳प्रेरक कहानी🌳*



*💐सास बहू💐*



करूणा जी बाजार से सब्जी खरीद कर घर जा रही थीं। रास्ते में उनकी मुलाकात उनकी जेठानी की बहु शारदा से हो गई।


शारदा: नमस्ते मांजी, आप सब्जी लेकर जा रही हैं। संजना कहीं गई हुई है क्या?


करूणा: नमस्ते बहु कैसी हो? संजना घर पर ही है। वो उसने क्लाउड किचन का काम शुरू किय है। इसलिये मैं उसकी हैल्प कर रही हूं।


शारदा: माफ करना मांजी लेकिन अभी कुनाल जी की शादी को छः महीने ही हुए हैं और आपने अपनी बहु को सिर पर चढ़ा लिया है। वह सारा काम आपसे करवाती है।


करूणा: नहीं बहु ऐसी बात नहीं है। हम दोंनो मिल बाट कर काम कर लेते हैं। जब उसके पास ऑडर नहीं होते तो वह मुझे काम नहीं करने देती। लेकिन जब ऑडर आ जाते हैं तो कुछ काम मुझसे करवा लेती है।


शारदा: अब मैं क्या बोलूं मांजी जैसी आपकी मर्जी। अच्छा अब मैं चलती हूं।


घर आकर करूणा जी देखती हैं, कि संजना किसी से फोन पर बात कर रही थी। वह बात खत्म करके करूणा जी के पास आई।


संजना: मम्मी जी आप आ गईं। काफी थक गई होंगी। बताईये क्या लेंगी। कुछ ठंडा ले आउं या चाय बना दूं। माफ करना मैं आपसे काम नहीं करवाना चाहती, लेकिन कभी कभी इतने ऑडर आ जाते हैं, कि अकेले संभालना मुश्किल हो जाता है।


करूण: मैं सब समझती हूं। वैसे भी सब्जी खरीदना, मार्किट जाना घर आ सामान लाना ये सब काम तो मैं बहुत सालों से कर रही हूं। परेशानी कैसी, तू बस अपने काम पर फोकस कर। जा एक कप चाय बना ला।


दूसरी ओर शारदा अपने घर पहुंचती है और अपनी सास रश्मी जी को सारी बात बताती है।


रश्मि जी: मैं तो पहले ही जानती थी, मैंने तो शादी में ही कह दिया था, कि बहु के लक्ष्ण सही नहीं हैं। देखा नहीं था। स्टेज पर कैसे अपने दूल्हे से हस हस कर बात कर रही थी। मेरी देवरानी सीधी है, तो उसे नौकरानी बना कर रख दिया है। खैर हमें क्या वो जाने अपने घर की, लेकिन तू ये मत समझियो, कि मैं तुझे भी इतनी छूट दे दूंगी।


शारदा: नहीं मांजी मैं तो बस आपको इसलिये बता रही थी, कि मुझे चाची जी को देख कर तरस आ रहा था।


एक दिन करूणा जी खाना खाने के बाद दोपहर को आराम कर रही थीं। शाम के समय डोर बेल बजी। संजना ने गेट खोला तो सामने अविनाश जी खड़े थे। वे अन्दर आकर बैठे।


तभी करूणा जी बाहर आईं और बोली


करूणा जी: आज आप बहुत जल्दी आ गये। संजना अपने ससुर जी के लिये चाय बना ला।


अविनाश जी: रहने दो चाय नहीं चाहिये। आज भाई साहब से मिलने गया था। उनकी तबियत थोड़ी खराब थी। राकेश ने बताया था।


करूणा जी: क्या हो गया जेठ जी को मुझे भी ले चलते साथ में।


अविनाश जी: नहीं ऐसा कुछ खास नहीं था, बस थोड़ा सा बी पी बढ़ गया था। राकेश नहीं आया अभी तक।


करूणा जी: राकेश आज देर से आयेगा।


अविनाश जी फ्रेश होकर अपने कमरे में बैठे थे।


अविनाश जी: करूणा आज भाभी कह रही थीं, कि तुमने अपने बहु को सिर पर चढ़ा लिया है, घर का सारा काम करूणा से करवाती है।


करूणा जी कुछ बोल पाती, इससे पहले संजना कमरे में आ गई। उसने सब सुन लिया था। उसने खाने की थाली रखते हुए कहा।


संजना: पापा जी मुझे माफ कर दीजिये, आज से मैं मम्मी जी से कुछ नहीं करवाउंगी। चाहें मुझे अपना काम बंद करना पड़े।


करूणा जी: चुप रह बहु मैंने तुझसे कोई शिकायत की है। बोलने दे जिसे जो बोलना है। मैं अपनी बहु का हर काम में साथ दूंगी। तू काम बंद नहीं करेगी, नहीं तो मैं गुस्सा हो जाउंगी।


संजना की आंखों से आंसू बह रहे थे।


अविनाश जी: बेटी मैं तो बस ये बता रहा था, कि भाभी क्या कह रहीं थीं। तुम चिन्ता मत करो। हमें तुम्हारे काम से कोई परेशानी नहीं है।


संजना: लेकिन मम्मी जी आपको बहुत परेशानी होती है। सारा दिन कुछ न कुछ काम लगा रहता है।


करूण जी: बहु मैंने तुझे हमेशा अपनी बेटी माना है। तेरे लिये मैं कुछ भी कर सकती हूं। हमारा रिश्ता सास बहु का नहीं मां बेटी का है। चिन्ता मत कर जिसे जो बोलना है बोलने दे।


इसी तरह समय बीत रहा था। एक दिन करूणा जी सुबह उठ कर ड्राइंग रूम में आईं तो देखा संजना किचन में नहीं है। करूणा जी उसके बेडरूम के पास पहुंची और आवाज दी।


करूणा जी: राकेश, संजना को जगा दे। आज के ऑडर के लिये क्या सामान लाना है। उसकी लिस्ट बना दे।


राकेश: मम्मी वो संजना को तेज बुखार है।


करूणा जी ने अन्दर जाकर देखा संजना को तेज बुखार था।


संजना: मम्मी जी मैं बस अभी गोली खाकर आती हूं किचन में देखूंगी क्या सामान है क्या नहीं।


करूणा जी: नहीं तू बस आराम कर मैं अभी तूझे दवाई देती हूं। आज तू कुछ नहीं करेगी।


संजना: नहीं मम्मी जी अगर ऑडर टाईम पर पूरे नहीं हुए तो रेटिंग गिर जायेगी। मैं बस थोड़ी देर में आती हूं।


करूणा जी: नहीं ला अपना फोन दे, मैं देखती हूं। क्या भेजना है।


संजना के मना करने पर भी करूणा जी नहीं मानी और उसका फोन लेकर ऑडर चेक करने लगीं।


फिर वो फटा फट किचन में गईं और सारे ऑडर एक के बाद एक पूरे करने लगीं।


शाम तक सारा काम निबट गया। रात को करूणा जी संजना के कमरे में गईं।


करूणा जी: बहु तुझे तो अभी भी तेज बुखार है। राकेश एक काम कर तू अपने पापा के पास सो जा मैं आज संजना के पास रुकुंगी।


संजना: मम्मी जी मैं ठीक हूं। आप अपने कमरे में सो जाईये यहां आपको नींद नहीं आयेगी।


करूणा जी: चुप रह बस तू आराम कर बाकी हम पर छोड़ दे।


करूणा जी रात भर संजना की देखभाल करती रहीं। सुबह तक संजना बिल्कुल ठीक हो गई थी।


करूणा जी सो रही थीं। संजना आकर उनके पास बैठ गई। वह मोबाईल देख रही थी। उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे।


करूणा जी: अरे पता ही नही चला कब नींद आ गई। तू रो क्यों रही है। तू ठीक तो है।


संजना: मम्मी जी मैं बिल्कुल ठीक हूं। कल आपने बारह ऑडर भेज दिये वो भी अकेले।


करूणा जी: क्या हुआ कहीं कुछ गलत तो नहीं चला गया। किसी ने कम्पलेंट तो नहीं की न। बता न रो क्यों रही है।


संजना: मम्मी जी आपका बना खाना कस्टमर को बहुत पसंद आया, सबने अच्छी रेटिंग दी है। मुझे गोल्डन मेंम्बर बना दिया है। आप दिन भर खाना बनाती रहीं और रात भर मेरी देखभाल करती रहीं।


करूण: हे भगवान तूने तो डरा दिया। पागल मैंने कहा था, कि तू मेरी बहु नहीं मेरी बेटी है। क्या एक मां अपनी बेटी के लिये इतना भी नहीं कर सकती।


संजना अपनी सास से लिपट गई।🙏





*💐कर्मो का फल💐*


अपनी ज़िंदगी में बहुत से लोगों को बजुर्गों की सेवा करते और उनका आशीर्वाद लेते और फिर बजुर्गों के दिल से निकली दुआओं को फलते फूलते तो बहुत देखा लेकिन जो लोग बजुर्गों की सेवा तो क्या करनी उनको तंग करते हैं उनका क्या हाल होता है इस को घटित होते हुए भी बहुत करीब से देखा है

कुछ दिन पहले की बात है मैं अपने भाई के घर यानी अपने मायके गयी।वहां अपनी मम्मी और भाभी के साथ बैठ कर बातें कर रही थी।कि बाहर की घण्टी बजी देखा तो एक औरत अंदर आयी बड़ी दीन हीन सी लग रही थी। सादे से कपड़े, कैंची चप्पल, मैं एक दम से तो उसको पहचान ही नही पायी। 

भाभी ने जब उसको पानी दिया तब मम्मी ने बताया कि ये नीलिमा है पहचाना नही तुमने?

मैं तो एक दम से हैरान ही रह गयी देख कर के ये वो ही नीलिमा भाभी है जिसके कभी शाही ठाठ हुआ करते थे।मेरी शादी से पहले नीलिमा भाभी का और हमारा परिवार एक ही गली में रहते थे। एक दूसरे के घर आना जाना भी था क्योंकि दूर की रिश्तेदारी भी थी। मेरी शादी के बाद मेरे दोनो भाईयों ने वो मोहल्ला छोड़ दिया और अपने अपने घर दूसरी जगह पर बना लिए। 

नीलिमा की शादी  तो मेरे सामने ही हुई थी ।उसकी सास कितने चाव से बहु ले कर आई थी ।बेटे की शादी के कितने ही सपने देखे होंगे उसने।बहु के आने से ऐसा लग रहा था कि जैसे उसको जमाने भर की खुशियाँ मिल गयी हों। लेकिन ईशवर की मर्जी थी या शायद उसके भाग्य में ये खुशियां थोड़े दिन के लिए ही थी कि शादी के दो ही महीने बाद वो रात को सोई तो सुबह उठी ही नही। तब तो सबको लग रहा था कि बहु को बहुत दुख हुआ है सासु माँ के जाने का ,बहुत जोर जोर से रो रही थी।

लेकिन सास के जाते ही बहु ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए। घर की मालकिन तो वो बन ही गयी थी लेकिन उसके अंदर जो गरूर था वो भी अब बाहर आने लगा। बात बात पर सब से लड़ पड़ती। ससुर का तो उसने जीना हराम कर दिया। वो बेचारे एक तो असमय जीवन साथी का बिछोह, ऊपर से बहु के जुल्म बुढ़ापे में सहने को मजबूर हो गए थे। एक समय पर बहुत खुशदिल इंसान अब बेचारे को देखकर ही तरस आता था। बहु ने घर के मालिक होते हुए भी उन्हें तीसरी मंजिल पर एक छोटे से कमरे में रहने को मजबूर कर दिया था। फिर येभी सुना कि बहु उन्हें पेटभर खाना भी नही देती और न ही उनके कपड़े धो कर देती है। बेचारे मैले कुचैले कपड़ों में कभी गली में आते तो ही दिखते लेकिन किसी से ज्यादा बात नही करते। जैसे ज़िन्दगी से रूष्ट हो गए हों।लेकिन बहु बिना बात के ही उन पर चिल्लाती रहती। कब तक सहते बेचारे। एक दिन वो भी चुपचाप चल दिये इस दुनिया को अलविदा कह कर।

नीलिमा को मेरी भाभी ओर मम्मी ने कुछ कपड़े और खाने पीने का समान दिया ।चाय पिलाई और वो चुपचाप चली गयी। जितनी देर वो बैठी एक अक्षर भी नही बोली उसने जितनी भी बात की इशारे से ही की।

उसके जाने के बाद मम्मी ने बताया कि ससुर के जाने के कुछ समय बाद ही नीलिमा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी। पहले तो उसके पति को बिज़नेस में घाटा पड़ गया और उस पर कर्जा चढ़ गया।और इसी के चलते उन्हें अपनी दुकान ओर मकान दोनो बेचने पड़े। पति ने कही नोकरी कर ली और किराये के घर मे आ गए।नीलिमा के तीन बेटे थे। बड़ा बेटा अभी कॉलेज में था और उससे छोटा बारहवीं कक्षा में कि एक दिन उसके पति अपने आफिस गए और अचानक से चक्कर आया और गिर गए और फिर उठे ही नही। मुसीबतों का जैसे उन पर पहाड़ टूट पड़ा। किसी तरह किसी पहचान वाले को बोल कर बड़े बेटे की पढ़ाई छुड़ा कर नोकरी लगवाई ओर फिर दूसरे बेटे को भी पढ़ाई छोड़नी पड़ी क्योंकि एक की तनख्वाह से घर का गुजारा ही नही हो रहा था तो पढ़ाई का खर्चा कैसे पूरा होता।

ओर एक दिन नीलिमा को इन्ही सब टेंशनो के चलते पैरालिसिस का अटैक आया। मायके वालों की मदद से दवाईयों ओर इलाज से वो थोड़ी बहुत ठीक तो हो गयी लेकिन उसकी जुबान चली गयी।


अब ये हाल है कि बेटे भी उसको नही पूछते ना ही कुछ खर्चादेते हैं।एक कमरे में अलग से रखा हुआ है जहां वोअकेली पड़ी रहती है। कभी कभी मेरे भाई के घर आ कर जरूरत का समान ले जाती है। वहां आने के लिए भी ऑटो वाले को समझाने के लिए घर से लिख कर ले आती है। मम्मी कहते कि जब रोती है तो सिर्फ आंसू ही बहते है क्योंकि आवाज तो भगवान ने छीन ही ली। 

जिस मुँह से उसने ससुर को गालियां दी होंगी आज उसमे बोलने की शक्ति भी नही बची। सच मे  घर के बजुर्गों का दिल दुखाने वाला इन्सान कभी न कभी तो अपने कर्मो का भुगतान  अवश्य करता है ये तो आंखों से देख लिया।🙏



*💐मन-मुटाव💐*



तलाक़ के दस साल बाद वे दोनों एक शादी मे मिले। नीरज ने निशा को अकेली देखा तो वह उसके पास कुर्सी पर जाकर बैठे गया। काफी देर तक दोनों एक दूसरे को देख कर अनदेखा करते रहे। दोनों ने सात वर्ष साथ गुजारे थे। झगड़ों के अलावा कुछ मिठी यादें भी दोनों के दिलो मे बसी हुई थी। आखिर नीरज ने ही बात शुरू की " कैसी हो? " निशा अभिमान के साथ बोली " मजे मे हूँ। दूसरी शादी को नौ साल हो गए है। दो बच्चे भी है। " नीरज ने गौर से उसका चेहरा देखा। वह पहले से बहुत ज्यादा दुबली पतली हो गई थी। चेहरे पर जरा भी रौनक नही थी। ना शरीर पर महंगे कपड़े थे। वह सोचने लगा कि जब उसके साथ रहती थी तब कितनी सुंदर थी। नीरज को अपनी और ताकते देखकर वह दूसरी तरफ देखने लगी। फिर खुद को नियंत्रित करते हुए बोली " तुम कैसे हो? और हमारा बच्चा कैसा है? नीरज भी अकड़ के साथ बोला " मै भी मजे मे हूँ। दूसरी शादी को 6 वर्ष हो गए है। एक बेटी भी है। और हमारा बन्टी अब नौवी कक्षा मे हो गया है।। " मेरी पत्नी भी बहुत अच्छी है हम दोनों बहुत खुश है।" ये सुनकर निशा को जलन हुई। मगर उसने चेहरे पर उजागर नही होने दिया। मगर उसने गौर से नीरज का चेहरा देखा। ऐसे लग रहा था जैसे चालीस साल की उम्र मे बूढ़ा हो गया हो। सर के सारे बाल सफेद हो गए थे। डाई के कारण ऊपर से काले थे मगर नीचे जड़ों मे सफ़ेदी साफ दिख रही थी। पेट भी काफी निकल आया था। फिर वे काफी देर तक चुपचाप बैठे रहे। शादी के कार्य क्रम मे दोनों दिन भर करीब ही रहे। मगर बातें और नही हो पाई। मगर जब दोनों अपने अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे तब नीरज निशा के पास आया और बोला " एक बात कहूँ? " निशा बोली " क्या? " वह उदास होकर बोला " जिंदगी वही थी जो तेरे साथ गुजरी। अब तो दिन काट रहा हूँ। " इतना सुनते ही निशा के दिल मे खुशी और दुख का मिलाजुला गुब्बार सा फूटा। ऐसे लगा जैसे गले मे कुछ फंस गया हो। वह आँसुओ को जबरन रोकते हुए बोली " मै भी पछता रही हूँ। एक शराबी और गन्दा आदमी पल्ले पड़ गया है। रो रोकर दिन काट रही हूँ। " नीरज ने भर आई आँखों का पानी छुपाने के लिए मुँह दूसरी तरफ कर लिया। फिर बोला " हम दोनों मुर्ख थे। जो छोटी छोटी बातों को बड़ी बनाकर अलग हो गए। मै आज तुम्हे इतना ही कहना चाहता हूँ कि तुम बहुत अच्छी हो। तुम्हारे साथ गुजरे लम्हो की यादों मे दिन बिता रहा हूँ। निशा रो पड़ी । रोते रोते बोली " मै भी उन्ही पलो को याद करके जी रही हूँ। " कह कर उसने बैग उठाया और चल पड़ी। नीरज उसे तब तक देखता रहा जब तक वह आँखों से ओझल न हो गई।


अर्थात छोटी छोटी बातों को लेकर मनमुटाव नही करना चाहिए,क्योंकि यही छोटी छोटी बातें कब बड़ी बन जाती है पता ही नही चलता और बाद में पछताना पड़ता है।🙏



💐महिला के शुभ कदम💐


एक आदमी ने दुकानदार से पूछा: केले और सेव फल क्या भाव लगाऐ है? दुकानदार: केले 20 रु. दर्जन और सेव 100 रु. किलो


उसी समय एक गरीब सी औरत दुकान में आयी और बोली मुझे एक किलो सेव और एक दर्जन केले चाहिए, क्या भाव है? भैया दुकानदार: केले 5 रु दर्जन और सेब 25 रु किलो। औरत ने कहा: जल्दी से दे दीजिए। दुकान में पहले से मौजूद ग्राहक ने खा जाने वाली निगाहों से घूरकर दुकानदार को देखा, इससे पहले कि वो कुछ कहता, दुकानदार ने ग्राहक को इशारा करते हुए थोड़ा सा इंतजार करने को कहा। औरत खुशी-खुशी खरीदारी करके दुकान से निकलते हुए बड़बड़ाई हे भगवान! तेरा लाख-लाख शुक्र है, मेरे बच्चे फलों को खाकर बहुत खुश होंगे।

औरत के जाने के बाद, दुकानदार ने पहले से मौजूद ग्राहक की तरफ देखते हुए कहा: ईश्वर गवाह है, भाई साहब मैंने आपको कोई धोखा देने की कोशिश नहीं की। यह विधवा महिला है, जो चार अनाथ बच्चों की मां है। किसी से भी किसी तरह की मदद लेने को तैयार नहीं है। मैंने कई बार कोशिश की है और हर बार नाकामी मिली है। तब मुझे यही तरकीब सूझी है कि जब कभी ये आए तो, मैं उसे कम से कम दाम लगाकर चीज़े दे दूँ। मैं यह चाहता हूँ कि उसका भ्रम बना रहे और उसे लगे कि वह किसी की मोहताज नहीं है।


मैं इस तरह भगवान के बन्दों की पूजा कर लेता हूँ। थोड़ा रूक कर दुकानदार बोला: यह औरत हफ्ते में एक बार आती है। भगवान गवाह है, जिस दिन यह आ जाती है उस दिन मेरी बिक्री बढ़ जाती है और उस दिन परमात्मा मुझ पर मेहरबान हो जाता है।


ग्राहक की आंखों में आंसू आ गए, उसने आगे बढ़कर दुकानदार को गले लगा लिया और बिना किसी शिकायत के अपना सौदा खरीदकर खुशी-खुशी चला गया। खुशी अगर बांटना चाहो तो तरीका भी मिल जाता है।🙏




*💐पत्नी का सम्मान💐*



ग्रामीण बैंक में मैनेजर की पोस्टिंग होने के बाद पहली बार विजय किराए के नए घर में शिफ्ट हुआ था. पर आज ही सीढ़ियों से फिसलने के कारण रागिनी के पैरों में जबरदस्त मोच आ गयी थी. डॉक्टर ने घर पर आकर पट्टियाँ तो बाँध दी. साथ ही साथ सख्त हिदायत दे दीं कि चलना फिरना बिल्कुल मना है.


एक सप्ताह पहले आये नए घर के आस पास कोई जान पहचान के लोग भी नहीं थे. ये तो बहुत अच्छी बात रही कि पिछले कुछ दिनों में रागिनी ने किचन के साथ साथ पूरे घर को व्यवस्थित कर लिया था.


चार साल पहले विजय और रागिनी की परिवार वालों की सहमति से अर्रेंज मैरेज हुई थी. रागिनी खुद भी पढ़ने में काफी तेज थी और पढ़ लिख कर जीवन मे कुछ बनना चाहती थी. लेकिन पापा को कैंसर का पता चला और उसी वक़्त विजय के यहाँ से रिश्ता आया तो मजबूरी के चलते शादी करनी पड़ी.


शादी के बाद रागिनी पूरी तरह से ससुरालवालों की खुशियों के लिए खुद को न्योछावर कर दी. वो पूरी तरह से आदर्श बहू बन गयी. ससुराल में सब उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे. उसके व्यवहार ,कार्यकुशलता से सभी प्रभावित थे.


कुछ ही दिनों में उसने अपने ससुराल की काया बदल कर रख दी थी. पहले हर चीज जैसे तैसे होती थी. अब हर चीज साफ सुथरी और व्यवस्थित रहने लगी. खाना भी वो बड़े जतन से बनाती थी. हर लोग उसके बनाये लजीज खाने की खूब तारीफ करते. सिवाय उसके पति विजय के।


विजय को जरा भी खाने में नमक कम या ज्यादा लगता या मसाला कम होता तो वो एक कोर खाना खाकर छोड़ देता था. परसों खीर में थोड़ी चीनी कम क्या हुई? रागिनी के लाख मिन्नतों के बाद भी उसने खाने को दुबारा हाथ तक नहीं लगाया।


सबसे ज्यादा विजय को मटर पनीर पसंद थी. कुछ दिनों पहले जब मटर पनीर बनी और मटर थोड़ी गल गयी तो भी विजय ने खाना नहीं खाया. जबकि घर के सभी सदस्यों ने खूब मजे से खाये।


रागिनी के लाख मिन्नतें करने और मनाने के बाद भी विजय खाना नहीं खाता था. और विजय जब भूखा सो जाता तो रागिनी भी भूखी सो जाती थी. महीने में कई बार ऐसा होता था. अब पहली बार विजय नौकरी के लिए घर से दूर आया था।


रागिनी को पलँग पर अच्छे से सुलाकर विजय आज जिंदगी मे पहली बार खाना बनाने के ख्याल से घुसा. किचन में हर चीज रागिनी ने व्यवस्थित रखा था. विजय ने एक तरफ थोड़ा सा चावल गैस चूल्हे पर चढ़ा दिया और दूसरी तरफ थोड़ी सी दाल एक पतीले में चढ़ा दी।


फिर वो थोड़े आलू प्याज लेकर भुजिया काटने लगा. काफी मेहनत के बाद बहुत ही बेतरतीब ढंग से आलू और प्याज कटे. उसे आभास होने लगा था खाना बनाने में बहुत मेहनत लगती है. दो घंटे की मेहनत के बाद उसने किसी तरह खाना बनाने में सफलता पाई।


एक थाली में भात और कटोरी में दाल और प्लेट में भुजिया लेकर वो पलँग पर रागिनी को अपने हाथों से खाना खिलाने लगा. वो कोर कोर रागिनी को खाना खिलाता जाता था और रागिनी बड़े आराम से खुशी-खुशी खाना खाती जाती थी।


खाना खत्म होने के बाद विजय ने रागिनी से पूछा कैसा लगा खाना? रागिनी ने कहा बहुत अच्छा. मैं कितनी खुशनसीब हूँ आज जिन्दगी में पहली बार पति के हाथों बना गरमागरम खाना खाने को मिला. विजय से सुनकर बहुत खुश हुआ. आखिर दो घंटे कड़ी मेहनत करके उसने खाना बनाया था।


खाने की तारीफ सुनकर वह फूला न समाया। उसे लगा उसकी मेहनत सफल रही. रागिनी को खाना खिलाने के बाद वो खुद खाना खाने बैठा. उसे जोरों की भूख लगी थी. दाल भात मिलाकर थोड़ी भुजिया का कोर बनाकर जैसे ही मुँह में डालकर विजय ने चबाना शुरू किया. तेजी से बेसिन की तरफ दौड़ा और मुँह का सारा खाना बेसिन में उगल दिया।


चावल अधपका था. दाल में नमक बहुत ज्यादा था. भुजिया भी कच्चा था. ऐसा घटिया खाना रागिनी ने बिना कोई शिकवा शिकायत के खा लिया. सिर्फ इसलिए कि मैंने इतनी मेहनत से बनाया था. छोटी-छोटी बात पर पिछले सारे खाना न खाने वाले वक़्त की उसे याद आने लगी। 


उसके दोनों आँखों से आँसू निकल पड़े। अपने बनाये जिस जिस खाने को वो एक कोर भी न खा सका. रागिनी ने बिना कुछ कहे पूरे खाने को खा लिए. विजय रागिनी के सामने सर झुकाए हाथ जोड़े धीरे से बोला- "पिछले चार सालों में कई बार खाना न खाकर मैंने तुम्हारा जो अपमान किया. आज खाना खाकर तुमने मेरा कितना बड़ा सम्मान किया मुझे माफ कर दो।


रागिनी ने मुस्कुराते हुए कहा, दूध गर्म कर चूड़ा के साथ आज खा लीजिए. एक दो दिनों में मैं ठीक हो जाऊँगी. फिर आपको कभी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।


इसके बाद कोई भी ऐसा वक़्त नहीं आया. जब रागिनी का बनाया खाना विजय ने खुशी खुशी न खाया हो. एक बार खाना बनाने में लगी मेहनत ने विजय पत्नी का सम्मान करना सीख गया था।🙏

[05/07, 05:01] Vs वीरेंद्र सिंह Ex. MP ABD: *🌳प्रेरक कहानी🌳*


*💐अनंत की तलाश💐*



एक बहुत मशहुर चित्रकार था । उसकी बनाई पेन्टींग तुरन्त बिक जाती। बहुत लोग उसके पेन्टींग के दीवाने थे और उसके बनाई पेन्टींग का मुँहमाँगा दाम देने के लिये तैयार रहते थे। चित्रकार भी पेन्टींग के प्रति इतना समर्पित था कि अभी तक शादी नही किया था। 


   ढलती उम्र मे चित्रकार एकबार सोचने लगा कि मेरी बनाई चित्रकारी को लोग इतना पसंद करते हैं, मुझे खुश करने के लिए मुँहमाँगा दाम देते है लेकिन जिसने मेरा सृजन किया, जिसने इस खूबसूरत सृष्टि का सृजन किया है, उस सृष्टिकर्ता को खुश करने के लिए मै आजतक कुछ नही किया।उनकी कलाकृतियोँ (संसार) को तो मै दिल खोलकर निहारा भी नही। प्रकृति के सुन्दर रुपों को अपने कलाकृतियोँ में चित्रित किया, लेकिन उसके मधुर सुरम्य धीमी आवाज को सुना ही नही। यह सोचते सोचते उसकी तुलिका रुक गयी।


उसने निश्चय किया कि अब वो भगवान के बनाये रचना को निहारेगा और भगवान को खुश करने के लिए कुछ करेगा। उसे अपने काम से विरक्ति होने लगा। 


    एकदिन चित्रकार घर द्वार छोड़कर अनन्त की खोज में निकल पडा। चलते चलते शाम ढलने लगी थी। एक पेंड़ के नीचे बैठकर रात्रि विश्राम  के लिए सोचने लगा। आसपास कोई घर नजर नही आ रहा था।


     उसी समय उधर से गुजर रही एक नन्ही सी प्यारी सी बच्ची की नजर चित्रकार पर पडी। बच्ची चित्रकार से बोली कि आप कौन हैं,आप को कहाँ जाना है,रात होने को हैं, चलिएन हमारे घर ,आपको अपने बाबा से मिलवाती हुँ । बच्चे वैसे भी भगवान का रुप होते है, बच्चे सभी को प्यारे लगते है। बच्ची के बालहठ और  प्यार पुर्वक आग्रह  से चित्रकार की दुविधा समाप्त हो गयी। वह बच्ची के साथ उसके घर चल दिया।


   अतिथि देवो भव के भाव से उस घर के बुजुर्ग ने चित्रकार का स्वागत खुशी मन से किया। उसने चित्रकार को आदरपूर्वक खाना खिलाने के बाद रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर दी। 


   चित्रकार ने महसूस किया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जीवनमें पहलीबार उसे पराये भी अपने लगने लगे थे। चित्रकार उस बच्ची और बुजुर्ग के प्यार और सम्मान से भावविभोर हो गया, बरबस उनके आँखो से आँसू निकल पडे़। चित्रकार ने बुजुर्ग से कलर पेन्ट तथा ब्रश मँगा कर उसके घर के सामने जो लकडी का बाड़ (फेंसिंग) लगा था उसको पेन्ट कर दिया। इसके बाद उनलोगो से विदा लेकर    चित्रकार वहाँ से चला गयाा।

    इधर जब चर्चा हुई कि चित्रकार घर छोड़कर कही चले गये है । चित्रकार के प्रसंसक उनकी खोज करते करते बुजुर्ग के घर पहुँचे। हुलिया सुनकर बुजुर्ग ने बताया कि वे मेरे यहाँ रात्रि विश्राम के बाद मेरे बाड़े (फेंसिंग) को पेन्ट करके कहीं चले गये।


    चित्रकार के प्रसंसको ने जब उसके द्वारा पेन्ट किये बाड़ को देखा तो उनके खुशी का ठिकाना नही रहा। चित्रकार बाड़ के सभी खम्भों पर अपना हस्ताक्षर कर दिये था। वो बाड देखते ही देखते लाखों रुपयों मे बिक गये।यह चित्रकार द्वारा बच्ची को दिया गया तुच्छ उपहार था।


  उधर चित्रकार अनन्त की तलाश मे अनन्त की तरफ चलते जा रहा था।🙏




*💐माया नगरी💐*



सुदामा ने एक बार श्रीकृष्ण से पूछा कान्हा, मैं आपकी माया के दर्शन करना चाहता हूं… कैसी होती है?” 

श्री कृष्ण ने टालना चाहा, लेकिन सुदामा की जिद पर श्री कृष्ण ने कहा, “अच्छा, कभी वक्त आएगा तो बताऊंगा। एक दिन कृष्ण कहने लगे… सुदामा, आओ, गोमती में स्नान करने चलें। 

दोनों गोमती के तट पर गए, वस्त्र उतारे| दोनों नदी में उतरे। श्रीकृष्ण स्नान करके तट पर लौट आए, पीतांबर पहनने लगे।…सुदामा ने एक और डुबकी मारी तो भगवान कृष्ण ने उन्हें अपनी माया का दर्शन करा दिया। 

सुदामा को लगा, नदी में बाढ़ आ गई है। वह बहे जा रहे हैं, सुदामा जैसे- तैसे घाट के किनारे रुके। घाट पर चढ़े, घूमने लगे। घूमते-घूमते गांव के पास आए, वहां एक हथिनी ने उनके गले में फूल माला पहनाई। 

बहुत से लोग एकत्रित हो गए, लोगों ने कहा, “हमारे देश के राजा की मृत्यु हो गई है। यहां का नियम है, राजा की मृत्यु के बाद हथिनी, जिस भी व्यक्ति के गले में माला पहना दे, वही हमारा राजा होता है। 

हथिनी ने आपके गले में माला पहनाई है, इसलिए अब आप हमारे राजा हैं। सुदामा हैरान, राजा बन गया और एक राज कन्या विवाह भी हो गया। दो पुत्र भी पैदा हो गए, जीवन प्रसन्नता पूर्वक बीतने लगा। एक दिन सुदामा की पत्नी बीमार पड़ गई और काल के गाल में समा गई।… सुदामा पत्नी वियोग में रोने लगा, राज्य के लोग भी पहुंचे।


उन्होंने सुदामा को कहा, आप रोएं नहीं, आप हमारे राजा हैं। वैसे भी दुख की कोई बात नहीं, आपको भी रानी के साथ ही जाना है। बताया कि यह मायापुरी का नियम है। आपकी पत्नी को चिता में अग्नि दी जाएगी, आपको भी अपनी पत्नी की चिता में प्रवेश करना होगा।

यह सुनकर सुदामा और जोर से रोने लगा लेकिन लोग नहीं माने। सुदामा अपनी पत्नी की मृत्यु को भूल गया,…उसका रोना भी बंद हो गया। अब वह स्वयं की चिंता में डूब गया।…जब लोग नहीं माने तो सुदामा ने कहा, चिता में जलने से पहले मुझे स्नान तो कर लेने दो…’ इस पर कुछ लोग पहरे में सुदामा को स्नान कराने नदी में ले गए।


सुदामा रोये जा रहे थे और उनके हाथ-पैर कांप रहे थे।

आखिर उन्होंने डुबकी लगाई…और फिर जैसे ही बाहर निकले तो देखा कि मायानगरी कहीं भी नहीं। किनारे पर तो कृष्ण अभी अपना पीतांबर ही पहन रहे थे और वह एक दुनिया घूम आए हैं। सुदामा नदी से बाहर निकले, साथ ही जोर-जोर से रो जाए रहे थे। 

श्रीकृष्ण ने सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर पूछा, सुदामा से रोने का कारण पूछा। सुदामा ने सारा वृतांत कह सुनाया और पूछा कि यह जो मैं जो देख रहा हूं यह स्वप्न है या जिस माया नगरी से मैं अभी-अभी आया हूं वह स्वप्न था।

भगवान कृष्ण बोले, यही सच है,…मैं ही सच हूं। 

मेरे से भिन्न, जो भी है, वह मेरी माया ही है। जो मुझे ही सर्वत्र देखता है,महसूस करता है, उसे मेरी माया स्पर्श नहीं करती। जो श्रीकृष्ण से जुड़ा है, वह नाचता नहीं…भ्रमित नहीं होती🙏



*💐आशा 💐*



1950 के दशक में हावर्ड यूनिवर्सिटी के विख्यात साइंटिस्ट कर्ट रिचट्टर ने चूहों पर एक अजीबोगरीब शोध किया था।


कर्ड ने एक जार को पानी से भर दिया और उसमें एक जीवित चूहे को डाल दिया। 


पानी से भरे जार में गिरते ही चूहा हड़बड़ाने लगा औऱ

जार से बाहर निकलने के लिए लगातार ज़ोर लगाने लगा। 


चंद मिनट फड़फड़ाने के पश्चात चूहे ने जार से बाहर निकलने का अपना प्रयास छोड़ दिया और वह उस जार में डूबकर मर गया। 


कर्ट ने फ़िर अपने शोध में थोड़ा सा बदलाव किया।


उन्होंने एक दूसरे चूहे को पानी से भरे जार में पुनः डाला। चूहा जार से बाहर आने के लिये ज़ोर लगाने लगा। 


जिस समय चूहे ने ज़ोर लगाना बन्द कर दिया और वह डूबने को था......ठीक उसी समय कर्ड ने उस चूहे को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। 


कर्ड ने चूहे को उसी क्षण जार से बाहर निकाल लिया जब वह डूबने की कगार पर था। 


चूहे को बाहर निकाल कर कर्ट ने उसे सहलाया ......कुछ समय तक उसे जार से दूर रखा और फिर एकदम से उसे पुनः जार में फेंक दिया। 


पानी से भरे जार में दोबारा फेंके गये चूहे ने फिर जार से बाहर निकलने की अपनी जद्दोजेहद शुरू कर दी। 


लेकिन पानी में पुनः फेंके जाने के पश्चात उस चूहे में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिले जिन्हें देख कर स्वयं कर्ट भी बहुत हैरान रह गये। 


कर्ट सोच रहे थे कि चूहा बमुश्किल 15 - 20 मिनट तक संघर्ष करेगा और फिर उसकी शारीरिक क्षमता जवाब दे देगी और वह जार में डूब जायेगा। 


लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 


चूहा जार में तैरता रहा। अपनी जीवन बचाने के लिये लगातार सँघर्ष करता रहा। 


60 घँटे .......जी हाँ .....60 घँटे तक चूहा पानी के जार में अपने जीवन को बचाने के लिये सँघर्ष करता रहा। 


कर्ट यह देखकर आश्चर्यचकित रह गये। 

जो चूहा महज़ 15 मिनट में परिस्थितियों के समक्ष हथियार डाल चुका था ........वही चूहा 60 घंटों तक कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा था और हार मानने को तैयार नहीं था। 


कर्ट ने अपने इस शोध को एक नाम दिया और वह नाम था......." The HOPE Experiment".....! 


Hope........यानि आशा। 


कर्ट ने शोध का निष्कर्ष बताते हुये कहा कि जब चूहे को पहली बार जार में फेंका गया .....तो वह डूबने की कगार पर पहुंच गया .....उसी समय उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया गया। उसे नवजीवन प्रदान किया गया। 


उस समय चूहे के मन मस्तिष्क में "आशा" का संचार हो गया। उसे महसूस हुआ कि एक हाथ है जो विकटतम परिस्थिति से उसे निकाल सकता है। 


जब पुनः उसे जार में फेंका गया तो चूहा 60 घँटे तक सँघर्ष करता रहा.......

वजह था वह हाथ...वजह थी वह आशा ...वजह थी वह उम्मीद!!!

इसलिए हमेशा........


उम्मीद बनाये रखिये, सँघर्षरत रहिये, 

सांसे टूटने मत दीजिये, मन को हारने मत दीजिये🙏

🦚*



*💐चेहरों के पीछे की सच्चाई💐*


वह बहुत सीधा-सादा लड़का था — नाम था रामलाल। गाँव से शहर पढ़ने आया था। आँखों में सपने थे, दिल में सच्चाई और व्यवहार में विनम्रता। वह हर किसी पर विश्वास कर लेता था। कोई मदद माँगता तो बिना सोचे कर देता, कोई साथ बैठना चाहता तो जगह दे देता, कोई दोस्ती का हाथ बढ़ाता तो वह मन से पकड़ लेता।


शहर की दुनिया उसके लिए नई थी, लेकिन वह सोचता था — “लोग भले होंगे, जैसे हमारे गाँव में होते हैं। यहाँ भी दिल होंगे, बस चेहरे अलग होंगे।”


शुरुआत में सब कुछ अच्छा लगा। नए दोस्त मिले, जो हर दिन मुस्कराते, बातें करते, सेल्फी लेते, ज़िंदगी को रंगीन दिखाते। लेकिन एक दिन अचानक, सब बदल गया।


एक झूठी अफवाह फैली — कि रामलाल चोरी करता है।


उसने किसी का मोबाइल छूआ तक नहीं, लेकिन दोस्तों की मंडली ने बिना पूछे उसे दूर करना शुरू कर दिया। जिसने उसके साथ सबसे ज्यादा बातें की थीं, उसने उसे देखकर मुँह फेर लिया।


*"जो सबसे ज़्यादा हँसकर मिला करते थे, आज ऐसे नज़रें चुराने लगे जैसे पहचानते ही न हों।"*


रामलाल अकेला रह गया। उसने सबसे सफाई देने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। जो लड़के दिनभर उसके साथ घूमते थे, अब सोशल मीडिया पर उसके ख़िलाफ़ जोक्स बना रहे थे।


एक दिन वह बेहद टूट चुका था। बैठा था एक खाली बेंच पर, और खुद से एक ही सवाल पूछ रहा था –

*"क्या मैं इतना बुरा हूँ? या फिर दुनिया सच में इतनी नकली है?"*


उसी वक्त एक बुज़ुर्ग आदमी पास आकर बैठा। उन्होंने उसका चेहरा देखा और पूछा, "बेटा, क्या हुआ?"


रामलाल ने सब बता दिया।


बुज़ुर्ग मुस्कराए और बोले —

*"बेटा, इस दुनिया में हर मुस्कराता चेहरा अच्छा नहीं होता। लोग अपनी असलियत छुपाकर, चेहरे पर अच्छाई का मुखौटा पहनते हैं। ये वही लोग होते हैं जो सामने हँसते हैं, लेकिन पीछे वार करते हैं।"*


*"तू टूट मत। ये मत भूल कि जब सच्चाई अकेली पड़ जाती है, तभी वो सबसे ज्यादा मजबूत होती है।"*


उनकी बातों ने रामलाल को एक नई सोच दी। उसने अब अकेले रहना सीखा, लेकिन खुद को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया। वह पढ़ाई में और मेहनत करने लगा। दिन-रात की लगन से उसने टॉप किया। वही लोग जो उसे छोड़ गए थे, अब उसके पास आने लगे।


लेकिन इस बार, उसने मुस्कराकर बस इतना कहा –

*“अब मैं चेहरे नहीं, दिल पहचानता हूँ। तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया है – किस पर भरोसा करना चाहिए और किस पर नहीं।”*


*हर मुस्कुराता चेहरा सच्चा नहीं होता।*


*लोग दिखाते कुछ हैं, होते कुछ हैं – पहचान बनाने में नहीं, पहचानने में समय लगाओ।*


दुनिया की सबसे बड़ी कला अब ‘फरेब’ बन चुकी है। इसलिए हर चमकती चीज़ को सोना न समझो।


जो तुम्हारे साथ सिर्फ अच्छे समय में हो, वह दोस्त नहीं – दर्शक होता है। 🙏




*💐मनुष्य की कीमत💐*


लोहे की दुकान में अपने पिता के साथ काम कर रहे एक बालक ने अचानक ही अपने पिता से पूछा – “पिताजी इस दुनिया में मनुष्य की क्या कीमत होती है ?”


पिताजी एक छोटे से बच्चे से ऐसा गंभीर सवाल सुन कर हैरान रह गये।


फिर वे बोले, “बेटे एक मनुष्य की कीमत आंकना बहुत मुश्किल है, वो तो अनमोल है।”


बालक – क्या सभी उतना ही कीमती और महत्त्वपूर्ण हैं ?


पिताजी – हाँ बेटे।


बालक कुछ समझा नहीं, उसने फिर सवाल किया – तो फिर इस दुनिया में कोई गरीब तो कोई अमीर क्यों है? किसी की कम रिस्पेक्ट तो किसी की ज्यादा क्यों होती है?


सवाल सुनकर पिताजी कुछ देर तक शांत रहे और फिर बालक से स्टोर रूम में पड़ा एक लोहे का रॉड लाने को कहा।


रॉड लाते ही पिताजी ने पूछा – इसकी क्या कीमत होगी?


बालक – 200 रूपये।


पिताजी – अगर मैं इसके बहुत से छोटे-छटे कील बना दू तो इसकी क्या कीमत हो जायेगी ?


बालक कुछ देर सोच कर बोला – तब तो ये और महंगा बिकेगा लगभग 1000 रूपये का।


पिताजी – अगर मैं इस लोहे से घड़ी के बहुत सारे स्प्रिंग बना दूँ तो?


बालक कुछ देर गणना करता रहा और फिर एकदम से उत्साहित होकर बोला, “तब तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जायेगी।”


फिर पिताजी उसे समझाते हुए बोले – “ठीक इसी तरह मनुष्य की कीमत इसमें नहीं है कि अभी वो क्या है, बल्की इसमें है कि वो अपने आप को क्या बना सकता है।”


बालक अपने पिता की बात समझ चुका था।


 

अक्सर हम अपनी सही कीमत आंकने में गलती कर देते हैं। हम अपनी वर्तमान स्थिति को देख कर अपने आप को बेकार समझने लगते हैं। लेकिन हममें हमेशा अथाह शक्ति होती है। हमारा जीवन हमेशा सम्भावनाओं से भरा होता है। हमारी जीवन में कई बार स्थितियाँ अच्छी नहीं होती है पर इससे हमारी इज्जत कम नहीं होती है। मनुष्य के रूप में हमारा जन्म इस दुनिया में हुआ है, इसका मतलब है हम बहुत खास और महत्वपूर्ण हैं। हमें हमेशा अपने आप को सुधार करते रहना चाहिये और अपनी सही कीमत प्राप्त करने की दिशा में बढ़ते रहना चाहिये..!!🙏


प्रस्तुति / वीरेंद्र सिंह 

EX MP & MLA / ABD BIHAR 

824101



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी दिवस लेख श्रृंखला 2/3 अतुल प्रकाश

अतुल प्रकाश  हिंदी निबंध श्रृंखला: हिंदी दिवस पखवाड़ा-२ *हिन्दी के सबसे विवादास्पद शब्द : नीच से गोदी मीडिया तक, शब्दों की समय-यात्रा- अतुल ...