- 30 दिसंबर 2015
अब से पहले भी सबसे बड़े बादशाह के एक बड़े मंत्री ने अच्छे दिनों का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ.
दरबारी कवि और मंत्री ने सलाह दी थी कि चुप बैठिए, जब अच्छे दिन आएँगे तो अपने आप सब काम बन जाएँगे.रहिमन चुप होए बैठिए देख दिनन के फेर।
जब नीके दिन आइहें बनत न लगिहें देर।।
लोग चुप होकर नहीं बैठ रहे, तब भी नहीं बैठते होंगे इसीलिए बादशाह अकबर के नौरत्नों (कैबिनेट) में से एक, अब्दुर्रहीम ख़ानख़ाना ने ये हिदायत दी थी.
अच्छे दिनों के वादे से लदा साल गुज़र गया, इस दौरान रहीम के दोहे एक-एक करके याद आते रहे. जैसे कि ये-
तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहि न पान।
कहि रहीम पर काज हित, संपति सँचहि सुजान।।
दुनिया में तेल सस्ता होने के बाद भी देश में दाम न घटाना, सफ़ाई के लिए आधा फ़ीसदी का सेस लगाना, ये दूसरों के हितों के लिए ही धन संचय का काम है. कुछ लोग अंबानी-अडानी को भी याद कर सकते हैं.
छिमा बड़न को चाहिये, छोटन को उतपात।
रहीम हरि का घट्यौ, जो भृगु मारी लात।।
बड़े लोगों को चाहिए कि वे छोटे लोगों के उत्पात को क्षमा कर दें, शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर इतना उत्पात मचाया, जैसे भृगु के लात मारने से हरि का कुछ नहीं बिगड़ा वैसा ही इस मामले में भी हुआ.
रहीम पहले ही कह गए हैं-
बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय।
रहिमन बिगरे दूध को, मथे न माखन होय।।
गाय की बात करने वाले भूल गए थे दूध, दही और मक्खन से बढ़कर होती है राबड़ी, जिनके पति से उनकी टक्कर थी.
खीरा सिर ते काटिये, मलियत लोन लगाय।
रहिमन कड़वे मुखन को, चहियत यही उपाय।।
रहिमन निज मन की व्यथा मन ही राखो गोय।
सुन इठलहैं लोग सबे बाँट न लइहें कोए।।
कई शुभचिंतकों ने आगाह किया कि कुछ तो बोलिए, आपके आस-पास जो बुरे लोग हैं उनकी वजह से आपकी साख गिर रही है, विकास की आपकी बातें इन लोगों की वजह से उठे शोर में डूब गई हैं.
राष्ट्रपति बार-बार बोले, लेकिन कुसंग में फँसे मोदीजी नहीं बोले, शायद इसीलिए कि उन्हें पता है कि कुछ बुरे लोगों की संगति से उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता, आख़िर रहीम कह गए हैं-
जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लपटे रहत भुजंग।।
ज़रूर वो दोहा ये रहा होगा--
रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ बार।
रहिमन फिरि फिरि पिरोइए जो टूटे मुक्ताहार।।
सुजन का मतलब होता है शरीफ़.
उन्हें लगा कि प्रेम का धागा चटका कर नहीं तोड़ना चाहिए, सो उतर गए लाहौर में, अच्छा ही किया जो कवि रहीम की बात मान ली, बर्थडे का केक मिला सो अलग.
रहिमन देख बड़ेन को, लघु न दीजै डारि।
जहाँ काम आवे सुई, कहा करै तरवारि।।
कुछ उधड़ते ही सुई की ज़रूरत समझ में आती है, मधेसियों को शांत करने और नेपाल से रिश्ते ठीक करने की कोशिशें शुरू होती दिख रही हैं.
रहीम का दसवाँ और अंतिम दोहा, जिसका मतलब आप ख़ुद ही सोचें और समझें.
जो रहीम ओछो बढ़ै, तौ अति ही इतराय।
प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो ही जाय।।
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें