शनिवार, 9 जनवरी 2016

जागेंगे जन धीरे-धीरे / गिरीश पंकज




उभरे दुरजन धीरे-धीरे
खुला करप्शन धीरे-धीरे ।।

संतो, बचना पास बुलाए
तन, धन, कंचन धीरे-धीरे ।।

ऐसे हैं हालात मरेंगे
सारे सज्जन धीरे-धीरे।।

ख़त्म रूप का हो जाता है
 सब आकर्षन धीरे-धीरे ।।

दुर्गुण की है यही खासियत
लूटेगा धन धीरे-धीरे।।

धीरज रखना हट जाएगी
सारी अड़चन धीरे-धीरे ।।

हार न मानो पंकज देखो
जागेंगे जन धीरे-धीरे ।।



1 टिप्पणी:

पृथ्वीराज चौहान की शौर्य गाथा

 *मत चूको चौहान* वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान!!*  वसंत पंचमी का दिन हमें ...