मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

❤प्यार💜

 *विदेश में एक अजीब सा विज्ञापन था:-*

*एक वृद्ध दम्पत्ति चाहिए..!*

*जो साथ में रहे..!!*


एक वृद्ध दम्पत्ति ने फोन किया:-

*हमें जॉब चाहिए..!*

*पर काम क्या करना होगा..??*



वहाँ से आवाज़ आई..

*हम दोनों,*

*डॉक्टर्स हैं..!*

*हमारी माँ तीन महीने पहले चल बसी..!!*

*काम करने के लिए हमारे पास सेवादार हैं..!*

*पर हमें कोई पुछने वाला नहीं है कि,*

*बेटा आज देर से क्यूँ आये..?*

*खाना खाया या नहीं..??*

*हम काम से घर आएँ तो,*

*कोई प्रेम देकर सहला दे..!!*

*उस वृद्ध दंपति की  आँखों में आँसू आ गए..!!*


*जगत की विडम्बना है कि..!*

*जिनके घर में माता-पिता हैं..!*

*उनकी कदर नहीं है..!!*

*और जिनके नहीं हैं,*

*उनको लगता है माता-पिता होते तो अच्छा रहता..!!*


हमेशा याद रखें 


*मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है..!*

*उसके बाद हर रिश्ते के लिए कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है..!!*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निंदा का फल"

प्रस्तुति - कृष्ण मेहता  〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...