.सृजन -मूल्यांकन

देव औरंगाबाद बिहार 824202 साहित्य कला संस्कृति के रूप में विलक्ष्ण इलाका है. देव स्टेट के राजा जगन्नाथ प्रसाद सिंह किंकर अपने जमाने में मूक सिनेमा तक बनाए। ढेरों नाटकों का लेखन अभिनय औऱ मंचन तक किया. इनको बिहार में हिंदी सिनेमा के जनक की तरह देखा गया. कामता प्रसाद सिंह काम और इनकi पुत्र दिवंगत शंकर दयाल सिंह के रचनात्मक प्रतिभा की गूंज दुनिया भर में है। प्रदीप कुमार रौशन और बिनोद कुमार गौहर की भी इलाके में काफी धूम रही है.। देव धरती के इन कलम के राजकुमारों की याद में .समर्पित हैं ब्लॉग.

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

रीति काल के महाकवि बिहारी




मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हिंदी साहित्य के रीति काल के कवियों में बिहारी का नाम महत्वपूर्ण है।

अनुक्रम

  • 1 जीवन परिचय
  • 2 कृतियाँ
  • 3 काव्यगत विशेषताएं
    • 3.1 वर्ण्य विषय
    • 3.2 भक्ति-भावना
    • 3.3 प्रकृति-चित्रण
    • 3.4 बहुज्ञता
  • 4 भाषा
  • 5 शैली
  • 6 रस
  • 7 छंद
  • 8 अलंकार
  • 9 साहित्य में स्थान
  • 10 यह भी देखें
  • 11 बाहरी कडियाँ

जीवन परिचय

रीतिकाल के प्रसिद्ध महाकवि बिलहारीलाल का जन्म 1603 के लगभग ग्वालियर में हुआ। वे जाति के माथुर चौबे थे। उनके पिता का नाम केशवराय था। जब बिहारी 8 वर्ष के थे तब इनके पिता इन्हे ओरछा ले आये तथा उनका बचपन बुंदेल खंड में कटा इनके गुरु केशवदास थे और युवावस्था ससुराल मथुरा में व्यतीत हुई, जैसे की निम्न दोहे से प्रकट है -
जन्म ग्वालियर जानिये खंड बुंदेले बाल।
तरुनाई आई सुघर मथुरा बसि ससुराल।।
जयपुर-नरेश मिर्जा राजा जयसिंह अपनी नयी रानी के प्रेम में इतने डूबे रहते थे कि वे महल से बाहर भी नहीं निकलते थे और राज-काज की ओर कोई ध्यान नहीं देते थे। मंत्री आदि लोग इससे बड़े चिंतित थे, किंतु राजा से कुछ कहने को शक्ति किसी में न थी। बिहारी ने यह कार्य अपने ऊपर लिया। उन्होंने निम्नलिखित दोहा किसी प्रकार राजा के पास पहुंचाया -
नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यहि काल।
अली कली ही सा बिंध्यों, आगे कौन हवाल।।
इस दोहे ने राजा पर मंत्र जैसा कार्य किया। वे रानी के प्रेम-पाश से मुक्त होकर पुनः अपना राज-काज संभालने लगे। वे बिहारी की काव्य कुशलता से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बिहारी से और भी दोहे रचने के लिए कहा और प्रति दोहे पर एक अशर्फ़ी देने का वचन दिया। बिहारी जयपुर नरेश के दरबार में रहकर काव्य-रचना करने लगे, वहां उन्हें पर्याप्त धन और यश मिला। 1664 में उनकी मृत्यु हो गई।

कृतियाँ

बिहारी की एकमात्र रचना सतसई है। यह मुक्तक काव्य है। इसमें 719 दोहे संकलित हैं। बिहारी सतसई श्रृंगार रस की अत्यंत प्रसिद्ध और अनूठी कृति है। इसका एक-एक दोहा हिंदी साहित्य का एक-एक अनमोल रत्न माना जाता है।

काव्यगत विशेषताएं

वर्ण्य विषय

बिहारी की कविता का मुख्य विषय श्रृंगार है। उन्होंने श्रृंगार के संयोग और वियोग दोनों ही पक्षों का वर्णन किया है। संयोग पक्ष में बिहारी ने हावभाव और अनुभवों का बड़ा ही सूक्ष्म चित्रण किया हैं। उसमें बड़ी मार्मिकता है। संयोग का एक उदाहरण देखिए -
बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाय।
सोह करे, भौंहनु हंसे दैन कहे, नटि जाय।।
बिहारी का वियोग, वर्णन बड़ा अतिशयोक्ति पूर्ण है। यही कारण है कि उसमें स्वाभाविकता नहीं है, विरह में व्याकुल नायिका की दुर्बलता का चित्रण करते हुए उसे घड़ी के पेंडुलम जैसा बना दिया गया है -
इति आवत चली जात उत, चली, छसातक हाथ।
चढी हिंडोरे सी रहे, लगी उसासनु साथ।।
सूफी कवियों की अहात्मक पद्धति का भी बिहारी पर पर्याप्त प्रभाव पड़ा है। वियोग की आग से नायिका का शरीर इतना गर्म है कि उस पर डाला गया गुलाब जल बीच में ही सूख जाता है -
औंधाई सीसी सुलखि, बिरह विथा विलसात।
बीचहिं सूखि गुलाब गो, छीटों छुयो न गात।।

भक्ति-भावना

बिहारी मूलतः श्रृंगारी कवि हैं। उनकी भक्ति-भावना राधा-कृष्ण के प्रति है और वह जहां तहां ही प्रकट हुई है। सतसई के आरंभ में मंगला-चरण का यह दोहा राधा के प्रति उनके भक्ति-भाव का ही परिचायक है -
मेरी भव बाधा हरो, राधा नागरि सोय।
जा तन की झाई परे, स्याम हरित दुति होय।
बिहारी ने नीति और ज्ञान के भी दोहे लिखे हैं, किंतु उनकी संख्या बहुत थोड़ी है। धन-संग्रह के संबंध में एक दोहा देखिए -
मति न नीति गलीत यह, जो धन धरिये ज़ोर।
खाये खर्चे जो बचे तो ज़ोरिये करोर।।

प्रकृति-चित्रण

प्रकृति-चित्रण में बिहारी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। षट ॠतुओं का उन्होंने बड़ा ही सुंदर वर्णन किया है। ग्रीष्म ॠतु का चित्र देखिए - कहलाने एकत बसत अहि मयूर मृग बाघ। जगत तपोतन से कियो, दरिघ दाघ निदाघ।।
बिहरि गाव वालो कि अरसिक्त का उपहास कर्ते हुए कह्ते है कर फुलेल को आचमन मिथो कहत सरहि रे गन्ध मतिहीन इत्र दिखवत काहि

बहुज्ञता

बिहारी को ज्योतिष, वैद्यक, गणित, विज्ञान आदि विविध विषयों का बड़ा ज्ञान था। अतः उन्होंने अपने दोहों में उसका खूब उपयोग किया है। गणित संबंधी तथ्य से परिपूर्ण यह दोहा देखिए -
कहत सवै वेदीं दिये आंगु दस गुनो होतु।
तिय लिलार बेंदी दियैं अगिनतु बढत उदोतु।।

भाषा

बिहारी की भाषा साहित्यिक ब्रजभाषा है। इसमें सूर की चलती ब्रज भाषा का विकसित रूप मिलता है। पूर्वी हिंदी, बुंदेलखंडी, उर्दू, फ़ारसै आदि के शब्द भी उसमें आए हैं, किंतु वे लटकते नहीं हैं। बिहारी का शब्द चयन बड़ा सुंदर और सार्थक है। शब्दों का प्रयोग भावों के अनुकूल ही हुआ है और उनमें एक भी शब्द भारती का प्रतीत नहीं होता। बिहारी ने अपनी भाषा में कहीं-कहीं मुहावरों का भी सुंदर प्रयोग किया है। जैसे -
मूड चढाऐऊ रहै फरयौ पीठि कच-भारु।
रहै गिरैं परि, राखिबौ तऊ हियैं पर हारु।।

शैली

विषय के अनुसार बिहारी की शैली तीन प्रकार की है -
  • 1 - माधुर्य पूर्ण व्यंजना प्रधानशैली - श्रृंगार के दोहों में।
  • 2 - प्रसादगुण से युक्त सरस शैली - भक्ति तथा नीति के दोहों में।
  • 3 - चमत्कार पूर्ण शैली - दर्शन, ज्योतिष, गणित आदि विषयक दोहों में।

रस

यद्यपि बिहारी के काव्य में शांत, हास्य, करुण आदि रसों के भी उदाहरण मिल जाते हैं, किंतु मुख्य रस श्रृंगार ही है।

छंद

बिहारी ने केवल दो ही छंद अपनाए हैं। दोहा और सोरठा। दोहा छंद की प्रधानता है। बिहारी के दोहे समास-शैली के उत्कृष्ट नमूने हैं। दोहे जैसे छोटे छंद में कई-कई भाव भर देना बिहारी जैसे कवि का ही काम था।

अलंकार

अलंकारों की कारीगरी दिखाने में बिहारी बड़े पटु हैं। उनके प्रत्येक दोहे में कोई न कोई अलंकार अवश्य आ गया है। किसी-किसी दोहे में तो एक साथ कई-कई अलंकारों को स्थान मिला है। अतिशयोक्ति, अन्योक्ति और सांगरूपक बिहारी के विशेष प्रिय अलंकार हैं अन्योक्ति अलंकार का एक उदाहरण देखिए -
स्वारथ सुकृत न श्रम वृथा देखु विहंग विचारि।
बाज पराये पानि पर तू पच्छीनु न मारि।।
               एवम्
मेरी भव बाधा हरो, राधा नागरी सोई!
जा तन की झाई पारे, श्यामु-हरित-दुति होई!

साहित्य में स्थान

किसी कवि का यश उसके द्वारा रचित ग्रंथों के परिमाण पर नहीं, गुण पर निर्भर होता है। बिहारी के साथ भी यही बात है। अकेले सतसई ग्रंथ ने उन्हें हिंदी साहित्य में अमर कर दिया। श्रृंगार रस के ग्रंथों में बिहारी सतसई के समान ख्याति किसी को नहीं मिली। इस ग्रंथ की अनेक टीकाएं हुईं और अनेक कवियों ने इसके दोहों को आधार बना कर कवित्त, छप्पय, सवैया आदि छंदों की रचना की। बिहारी सतसई आज भी रसिक जनों का काव्य-हार बनी हुई है।
कल्पना की समाहार शक्ति और भाषा की समास शक्ति के कारण सतसई के दोहे गागर में सागर भरे जाने की उक्ति चरितार्थ करते हैं। उनके विषय में ठीक ही कहा गया है -
सतसैया के दोहरे ज्यों नावक के तीर।
देखन में छोटे लगैं, घाव करैं गंभीर।।
अपने काव्य गुणों के कारण ही बिहारी महाकाव्य की रचना न करने पर भी महाकवियों की श्रेणी में गिने जाते हैं। उनके संबंध में स्वर्गीय राधाकृष्णदास जी की यह संपत्ति बड़ी सार्थक है - यदि सूर सूर हैं, तुलसी शशी और उडगन केशवदास हैं तो बिहारी उस पीयूष वर्षी मेघ के समान हैं जिसके उदय होते ही सबका प्रकाश आछन्न हो जाता है।

यह भी देखें

  • हिंदी साहित्य
  • रीति काल
  • केशव
  • भूषण

बाहरी कडियाँ

  • बिहारी पर लक्ष्मी गुप्त जी का लिखा लेख
  • बिहारी की रचनाएँ कविता कोश में
श्रेणियाँ:
  • व्यक्तिगत जीवन
  • हिन्दी साहित्य


- नवंबर 03, 2015
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नई पोस्ट पुरानी पोस्ट मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

हिंदी दिवस लेख श्रृंखला 2/3 अतुल प्रकाश

अतुल प्रकाश  हिंदी निबंध श्रृंखला: हिंदी दिवस पखवाड़ा-२ *हिन्दी के सबसे विवादास्पद शब्द : नीच से गोदी मीडिया तक, शब्दों की समय-यात्रा- अतुल ...

  • दो सौ पौराणिक कथाएं
    प्रस्तुति-  कृति शरण / मेहर स्वरूप / सृष्टि शरण / अम्मी  शरण / दृष्टि शरण पौराणिक कथा, कहानियों का संग्रह 1 to 10 पौराणिक कह...
  • हिंदी मे सबसे अश्लील किताबें
      इच्छा और कामुकता से भरी 15 सर्वश्रेष्ठ भारतीय कामुक पुस्तकें भारत इरॉटिका लेखकों की एक नई नस्ल के साथ फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की घटना पोस्ट क...
  • चंचल नार के नैन छिपे नहीं…/ कवि गंग
    जी.के. अवधिया के द्वारा 25 Sep 2010. को सामान्य , शाश्वत रचनाएँ , ज्ञानवर्धक लेख कैटेगरी के अन्तर्गत् प्रविष्ट किया गया।    टैग्स:   कवि ...

यह ब्लॉग खोजें

  • मुख्यपृष्ठ

मेरे बारे में

ASBAbalnews.blogsport.com
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

ब्लॉग आर्काइव

  • ►  2025 (10)
    • ►  सितंबर (4)
    • ►  जुलाई (2)
    • ►  मार्च (1)
    • ►  फ़रवरी (2)
    • ►  जनवरी (1)
  • ►  2024 (38)
    • ►  दिसंबर (6)
    • ►  नवंबर (4)
    • ►  अक्टूबर (5)
    • ►  सितंबर (5)
    • ►  अगस्त (1)
    • ►  जुलाई (3)
    • ►  जून (3)
    • ►  मई (1)
    • ►  अप्रैल (1)
    • ►  मार्च (4)
    • ►  फ़रवरी (2)
    • ►  जनवरी (3)
  • ►  2023 (165)
    • ►  दिसंबर (4)
    • ►  नवंबर (1)
    • ►  अक्टूबर (3)
    • ►  सितंबर (13)
    • ►  अगस्त (31)
    • ►  जुलाई (21)
    • ►  जून (3)
    • ►  मई (9)
    • ►  अप्रैल (17)
    • ►  मार्च (21)
    • ►  फ़रवरी (19)
    • ►  जनवरी (23)
  • ►  2022 (398)
    • ►  दिसंबर (38)
    • ►  नवंबर (25)
    • ►  अक्टूबर (34)
    • ►  सितंबर (39)
    • ►  अगस्त (36)
    • ►  जुलाई (15)
    • ►  जून (25)
    • ►  मई (25)
    • ►  अप्रैल (44)
    • ►  मार्च (38)
    • ►  फ़रवरी (20)
    • ►  जनवरी (59)
  • ►  2021 (513)
    • ►  दिसंबर (56)
    • ►  नवंबर (57)
    • ►  अक्टूबर (71)
    • ►  सितंबर (38)
    • ►  अगस्त (51)
    • ►  जुलाई (19)
    • ►  जून (38)
    • ►  मई (23)
    • ►  अप्रैल (36)
    • ►  मार्च (39)
    • ►  फ़रवरी (40)
    • ►  जनवरी (45)
  • ►  2020 (223)
    • ►  दिसंबर (8)
    • ►  नवंबर (3)
    • ►  अक्टूबर (6)
    • ►  सितंबर (6)
    • ►  अगस्त (8)
    • ►  जुलाई (63)
    • ►  जून (49)
    • ►  मई (24)
    • ►  अप्रैल (50)
    • ►  मार्च (6)
  • ►  2017 (17)
    • ►  जुलाई (3)
    • ►  जून (1)
    • ►  मई (1)
    • ►  मार्च (8)
    • ►  फ़रवरी (3)
    • ►  जनवरी (1)
  • ►  2016 (119)
    • ►  सितंबर (6)
    • ►  अगस्त (15)
    • ►  जुलाई (10)
    • ►  जून (6)
    • ►  मई (5)
    • ►  अप्रैल (2)
    • ►  मार्च (11)
    • ►  फ़रवरी (16)
    • ►  जनवरी (48)
  • ▼  2015 (283)
    • ►  दिसंबर (39)
    • ▼  नवंबर (142)
      • बर्फ़ में फंसी मछली / दयानंद पांडेय
      • भुवनेश्वर
      • बिहारी
      • भूषण
      • चंदबरदाई
      • मीराबाई के दोहे
      • सआदत हसन मंटो
      • इंशा अल्ला ख़ाँ
      • काशी के साहित्यकार
      • हिन्दी साहित्य के इतिहास में द्विवेदी युग
      • हिन्दी भाषा का इतिहास और काल खंड
      • कौन है हिन्दी की पहली कहानी ?
      • हिन्दी के 10 बेमिशाल कालजयी नाटक
      • बादशाह का दिल
      • मातृृभारती ई बुक प्रकाशक का किताब संसार
      • योनिज तो हम सभी है.. / -भँवर मेघवंशी
      • प्रियदर्शी की शायरी
      • अकबर इलाहाबादी
      • अंधेर नगरी .....
      • हिन्दी उपन्यास का इतिहास
      • आकाश चारी / से.रा. यात्री
      • नसीहतों का दफ्तर / प्रेमचंद
      • सालवती / जयशंकर प्रसाद
      • पंचायत / जयशंकर प्रसाद
      • खंडहर की लिपि / जयशंकर प्रसाद
      • हाथी की फाँसी गणेशशंकर विद्यार्थी
      • मीर तकी मीर की रचनाएं
      • ओ देस से आने वाले बता! अख्तर शीरानी
      • चोर पुराण -- विमल कुमार
      • चारुमित्रा -- रामकुमार वर्मा
      • रीढ़ की हड्डी -- जगदीशचंद्र माथुर
      • मेघदूत --- कालिदास
      • विक्रमोर्वशीयम् --- कालिदास
      • एक साम्यहीन साम्यवादी --- भुवनेश्वर
      • पतित (शैतान) --- भुवनेश्वर
      • प्रतिभा का विवाह -- भुवनेश्वर
      • श्यामा : एक वैवाहिक विडंबना --- भुवनेश्वर
      • श्रीचंद्रावली नाटिका -- भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • भारतदुर्दशा भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • बन्दर सभा भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • प्रेमजोगिनी -- भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • अंधेर नगरी चौपट्ट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा -...
      • सबै जात गोपाल की --- भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • एक अद्भुत अपूर्व स्वमप्न -- भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • श्री रामलीला भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • सत्य हरिश्चन्द्र / भारतेंदु हरिश्चंद्र
      • गबरघिचोर / भिखारी ठाकुर
      • बिदेसिया / भिखारी ठाकुर
      • पत्थर की पुकार / जयशंकर प्रसाद
      • छोटा जादूगर / जयशंकर प्रसाद
      • एक अधूरी प्रेमकथा / इला प्रसाद
      • उस पार का योगी / जयशंकर प्रसाद
      • इतने बुरे दिन / सुभाष नीरव
      • इज्जत का खून / प्रेमचंद
      • इंद्रजाल / जयशंकर प्रसाद
      • ईर्ष्यालु बहनों की कहानी / अलिफ लैला
      • ईश्वरीय न्याय / प्रेमचंद
      • कबीर की साखी-1
      • इश्तिहारी शहीद / प्रेमचंद
      • उर्वशी / जयशंकर प्रसाद
      • आहुति / प्रेमचंद
      • आल्हा / प्रेमचंद
      • आना पलामू / श्याम बिहारी श्यामल
      • आदर्श विरोध / प्रेमचंद
      • आदमी और कुत्ता / वनमाली
      • आजादी: एक पत्र / भुवनेश्वर
      • आत्माराम / प्रेमचंद
      • आगा-पीछा / प्रेमचंद
      • आखिरी हीला / प्रेमचंद
      • आख़िरी मंज़िल / प्रेमचंद
      • आकाशदीप / जयशंकर प्रसाद
      • आँधी / जयशंकर प्रसाद
      • अशोक / जयशंकर प्रसाद
      • अवांछित बेटियां / जयनन्दन
      • अवगुंठन / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
      • अलग्योझा / प्रेमचंद
      • अर्थ / जयशंकर
      • अमृत / प्रेमचंद
      • अमिट स्मृति / जयशंकर प्रसाद
      • अनमोल भेंट / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
      • अनाथ / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
      • अनिष्ट शंका / प्रेमचंद
      • अनुभव / प्रेमचंद
      • अन्धा, कुबड़ा और राजकुमारी / पंचतंत्र
      • अन्धे भिखारियों का गीत /
      • अपनी करनी / प्रेमचंद
      • अपरिचिता / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
      • अब उठूँगी राख से / जया जादवानी
      • अब और नही / सुभाष नीरव
      • अभिलाषा / प्रेमचंद
      • अग्नि-समाधि / प्रेमचंद
      • अख़बार में नाम/ यशपाल
      • अंधेर / प्रेमचंद
      • अंधकार / सुदर्शन
      • मैकलुस्कीगंज की कहानी
      • बटरोही
      • हिन्दी पुस्तकों की सूची
      • सफेद सांप की कहानी
      • अब्दुल हमीद 'अदम'
      • मिर्ज़ा गालिब
    • ►  अक्टूबर (38)
    • ►  सितंबर (24)
    • ►  अगस्त (5)
    • ►  जुलाई (4)
    • ►  अप्रैल (1)
    • ►  मार्च (7)
    • ►  फ़रवरी (6)
    • ►  जनवरी (17)
  • ►  2014 (134)
    • ►  दिसंबर (7)
    • ►  नवंबर (45)
    • ►  अक्टूबर (18)
    • ►  सितंबर (26)
    • ►  अगस्त (1)
    • ►  जुलाई (7)
    • ►  जून (2)
    • ►  मई (8)
    • ►  अप्रैल (3)
    • ►  मार्च (15)
    • ►  फ़रवरी (2)
  • ►  2013 (22)
    • ►  सितंबर (3)
    • ►  अगस्त (7)
    • ►  जुलाई (2)
    • ►  फ़रवरी (3)
    • ►  जनवरी (7)
  • ►  2012 (70)
    • ►  दिसंबर (10)
    • ►  नवंबर (4)
    • ►  सितंबर (6)
    • ►  अगस्त (7)
    • ►  जुलाई (17)
    • ►  अप्रैल (11)
    • ►  मार्च (3)
    • ►  फ़रवरी (11)
    • ►  जनवरी (1)
  • ►  2011 (114)
    • ►  दिसंबर (3)
    • ►  अक्टूबर (3)
    • ►  सितंबर (4)
    • ►  अगस्त (15)
    • ►  जुलाई (23)
    • ►  जून (31)
    • ►  मई (3)
    • ►  अप्रैल (3)
    • ►  मार्च (3)
    • ►  फ़रवरी (1)
    • ►  जनवरी (25)
Hindi Blog Tips

बुरे बर्ताव की शिकायत करें

वाटरमार्क थीम. Blogger द्वारा संचालित.