युवाओं से #वार्ता के पश्चात #यात्री_मन भविष्य के प्रति अत्यंत आशान्वित हो उठता है ! पूर्व में युवाओं से वार्ता हेतु अत्यंत परिश्रम करना पड़ता था परंतु जब से मैंने #वर्चुअल माध्यमों का प्रयोग प्रारंभ किया है, तब से #साक्षात्कार हेतु भौतिक दूरियों का अवरोध निश्चित समाप्त हो गया है ! बीते लगभग 1 माह में ही समय की उपलब्धता के अनुसार अनेक अवसरों पर युवाओं के साथ #संवाद संभव हो सका ! इनमें #इंफोसिस के #स्पार्क_सीरीज़ में व्याख्यान, #टेडेक्स_बाँकीपुर, #पाटलिपुत्र_हिस्टोरिकल_सोसाईटी, #बिहार_यंग_थिंकर मीट में विचार मंथन, #गया स्थित विद्यालय के छात्रों के साथ साक्षात्कार, #हिमाचल_प्रदेश के छात्रों के साथ #युवा_संवाद, #रोहतास के संस्मरण, #पटना_साईंस_काॅलेज के छात्रों से सफलता के सूत्रों पर चर्चा, #इंडिया_राउंड_अप समेत सभी कार्यक्रमों की स्मृतियाँ मन में निश्चित ही अक्षुण्ण बनी रहेंगी ! मन अत्यंत सकारात्मक है और यह निश्चित रूप से अनुभव कर रहा है कि राष्ट्रहित में भविष्य के प्रति योगदान समर्पित करने का यह एक अच्छा माध्यम है ! भविष्य में भी इस क्रम को गतिमान रखने की अभिलाषा है ! स्मृतिचित्र आज संध्या में #केरल के युवाओं हेतु एक आॅनलाईन साक्षात्कार के पूर्व की है ! #यात्रा गतिमान है !
देव औरंगाबाद बिहार 824202 साहित्य कला संस्कृति के रूप में विलक्ष्ण इलाका है. देव स्टेट के राजा जगन्नाथ प्रसाद सिंह किंकर अपने जमाने में मूक सिनेमा तक बनाए। ढेरों नाटकों का लेखन अभिनय औऱ मंचन तक किया. इनको बिहार में हिंदी सिनेमा के जनक की तरह देखा गया. कामता प्रसाद सिंह काम और इनकi पुत्र दिवंगत शंकर दयाल सिंह के रचनात्मक प्रतिभा की गूंज दुनिया भर में है। प्रदीप कुमार रौशन और बिनोद कुमार गौहर की भी इलाके में काफी धूम रही है.। देव धरती के इन कलम के राजकुमारों की याद में .समर्पित हैं ब्लॉग.
बुधवार, 22 जुलाई 2020
संवाद
युवाओं से #वार्ता के पश्चात #यात्री_मन भविष्य के प्रति अत्यंत आशान्वित हो उठता है ! पूर्व में युवाओं से वार्ता हेतु अत्यंत परिश्रम करना पड़ता था परंतु जब से मैंने #वर्चुअल माध्यमों का प्रयोग प्रारंभ किया है, तब से #साक्षात्कार हेतु भौतिक दूरियों का अवरोध निश्चित समाप्त हो गया है ! बीते लगभग 1 माह में ही समय की उपलब्धता के अनुसार अनेक अवसरों पर युवाओं के साथ #संवाद संभव हो सका ! इनमें #इंफोसिस के #स्पार्क_सीरीज़ में व्याख्यान, #टेडेक्स_बाँकीपुर, #पाटलिपुत्र_हिस्टोरिकल_सोसाईटी, #बिहार_यंग_थिंकर मीट में विचार मंथन, #गया स्थित विद्यालय के छात्रों के साथ साक्षात्कार, #हिमाचल_प्रदेश के छात्रों के साथ #युवा_संवाद, #रोहतास के संस्मरण, #पटना_साईंस_काॅलेज के छात्रों से सफलता के सूत्रों पर चर्चा, #इंडिया_राउंड_अप समेत सभी कार्यक्रमों की स्मृतियाँ मन में निश्चित ही अक्षुण्ण बनी रहेंगी ! मन अत्यंत सकारात्मक है और यह निश्चित रूप से अनुभव कर रहा है कि राष्ट्रहित में भविष्य के प्रति योगदान समर्पित करने का यह एक अच्छा माध्यम है ! भविष्य में भी इस क्रम को गतिमान रखने की अभिलाषा है ! स्मृतिचित्र आज संध्या में #केरल के युवाओं हेतु एक आॅनलाईन साक्षात्कार के पूर्व की है ! #यात्रा गतिमान है !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
निंदा का फल"
प्रस्तुति - कृष्ण मेहता 〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...
-
प्रस्तुति- कृति शरण / मेहर स्वरूप / सृष्टि शरण / अम्मी शरण / दृष्टि शरण पौराणिक कथा, कहानियों का संग्रह 1 to 10 पौराणिक कह...
-
जी.के. अवधिया के द्वारा 25 Sep 2010. को सामान्य , शाश्वत रचनाएँ , ज्ञानवर्धक लेख कैटेगरी के अन्तर्गत् प्रविष्ट किया गया। टैग्स: कवि ...
-
इच्छा और कामुकता से भरी 15 सर्वश्रेष्ठ भारतीय कामुक पुस्तकें भारत इरॉटिका लेखकों की एक नई नस्ल के साथ फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की घटना पोस्ट क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें