मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

प्रेम में / ओशो

 #प्रेम में किसी वशीकरण की आवश्यकता नहीं होती,,

प्रेम तो स्वयं सबसे बड़ा वशीकरण है।

जिस से प्रेम हुआ,

फिर सब कुछ उसी के वश में।।

उसी के लिए हँसना ,

उसी के के लिए रोना ।

जैसे कोई जादू टोना।।

#ना बाँधने की आवश्कता,

न पकड़ कर रखने की।

यदि प्रेम होगा,तो स्वयं ही खींचा चला आएगा।

प्रेम नहीं होगा , तो आकर भी चला जाएगा ।।

#वशीकरण तो कुछ पल का होता है,,

या फिर कुछ दिन का।

तिलिस्म टूटते ही,

टूट जाता है सब मायाजाल। 

दूर होता है मन का वहम,

और झूठे प्रेम की चाल।

#परंतु प्रेम अनंत हैं,

सबसे मजबूत बंधन है प्रेम का। 

लाखों जन्मों बाद भी,

पहचान लेता है अपने प्रेमी को,

जैसे एक शिशु,एक शावक,,

बंध आँखों से भी पहचान लेता है अपनी माँ को।

#सृष्टि में ,प्रकृति में कुछ इस तरह रचा बसा है प्रेम,

कि जीव जन्तु भी समझते हैं अंतर , 

 प्रेम भरे स्पर्श का,

और हत्या वालें हाथ का।

प्रेम से फेंके गए दानों का,

और उसके पीछे की घात का।

फिर भी,इंसान हो या जीव जन्तु, 

सबसे ज्यादा छले जाते हैं प्रेम के नाम पर......

✍#पांचाली

1 टिप्पणी:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" गुरुवार 16 दिसम्बर 2021 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

निंदा का फल"

प्रस्तुति - कृष्ण मेहता  〰️〰️🌼〰️〰️ एकबार की बात है की किसी राजा ने यह फैसला लिया के वह प्रतिदिन 100 अंधे लोगों को खीर खिलाया करेगा ! एकदिन ...