राष्ट्रीय सेमिनार व कार्यशाला (20-21 सितंबर, 2013)
Facebook 3 Notifications Anami Sharan Babal Home Privacy Shortcuts Account Settings 23 August 2013 at 20:44 राष्ट्रीय सेमिनार व कार्यशाला ( 20-21 सितंबर, 2013 ) महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र हिंदी ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया पर आधारित राष्ट्रीय विचारगोष्ठी की तारीख तय कर ली गयी है। यह सेमिनार 20-21 सितंबर, 2013 को आयोजित होगा। इस सेमिनार के प्रस्तावित प्रारूप का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत है: हिंदी ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया पर आधारित राष्ट्रीय विचारगोष्ठी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा आयोजित की जा रही है। सेमिनार स्थल वर्धा विश्वविद्यालय का प्रांगण होगा, जो महाराष्ट्र में नागपुर से सत्तर किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बार जिस विषय पर चर्चा होगी वह है- सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के बीच हिंदी ब्लॉगिंग की प्रास्थिति। (Status of Hindi Blogging vis-a-vis Rise of Social Media. कार्यक्रम में देश भर के नामचीन ब