शनिवार, 26 मार्च 2016

कुदरत की गोद में / विद्यासागर नौटियाल







रेखांकन: लाल रत्नाकर



समय की चिंता करते हुए मैं सुबह काफ़ी जल्दी उस घर से निकल गई थी, जहाँ रात में ठहरी थी. मुझे अपने ज़िला मुख्यालय लौटने के लिए पहली सवारी बस पकड़ने की फिकर थी. उन इलाकों में सवारी गाड़ी का कोई भरोसा नहीं रहता, सुबह कै बजे निकल जाए या कितने घंटों तक उसकी कहीं गूंज तक सुनाई न दे. पहाड़ की घाटियों में वाहनों के चलने की आवाज़ें काफ़ी दूर-दूर तक सुनाई दे जाती हैं और उनकी गूंज बहुत देर तक कायम रहती हैं. चढ़ाई पर पाँच किलोमीटर दूर, किसी ऊँची चोटी से भी साफ़-साफ़ दिखाई दे जाती है नीचे घाटी में खिसकती-रेंगती हुई गाड़ियाँ.
आपके साथ कोई और नहीं था दीदी?
नहीं, सरिता मैं अकेली थी.
रीजनल इंस्पेक्टर ऑफ गर्ल्स स्कूल्स. वह अध्यापक, जिसके घर पर मैं रात में ठहराई गई थी, मेरे साथ सड़क तक आना चाहता था. बहुत ज़ोर कर रहा था, साहब, आप अकेली कैसे जा सकती हैं, सड़क तक मैं चलूँगा आपके साथ. उसकी नज़रों में तो मैं ना जाने कितनी बड़ी अफ़सर थी. पर मैंने उसे साफ़ मना कर दिया.
वह मान गया आपकी बात?
मान नहीं गया, मैंने उसे जबर्दस्ती स्कूल जाने को मजबूर कर दिया. दरअसल सरिता, मैं उस घर में मेहमान न बनी होती तो सुबह रात खुलते ही वहाँ से निकल लेती. लेकिन जब तुम किसी दूसरे के घर पर ठहरे हो तो अपनी मर्ज़ी से नहीं खिसक सकते. चलने से पहले परिवार के सभी सदस्यों से विदाई लेने की रस्म निभानी ही पड़ती है. नाश्ता नहीं तो कम से कम एक बार की चाय तो लेनी ही पड़ेगी. परिवार के लोग ज़िद कर रहे हैं कि नाश्ता करके जाइए, अभी तैयार हो जाता है और तुम उस घर से एक कप चाय तक लिए बगैर निकल जाओ, यह भी अशिष्टता ही होती है.
ठीक कह रही हैं दीदी.
उस घर से गाँव के मुख्य रास्ते पर आ जाने के बाद मैं तेज़-तेज़ कदमों से चलने लगी. मेरी नज़रें उतना ही अपने पाँव तले की टेढ़ी-मेढ़ी, पथरीली, बेढब, बेहद संकरी, पगडंडीनुमा राह को देख रही थीं और उतना ही नीचे घाटी में फैली सर्पाकार फैली हुई मोटर सड़क को. मैं किसी गाड़ी के चलने की आवाज़ को बहुत ध्यान से सुनते रहने की कोशिश भी करती रही. लेकिन न मुझे कोई बस रेंगती दिखाई दी, न ही उसकी कोई आवाज़ सुनाई दी. डेढ़ घंटे तक मैं कभी अपने पाँव की ओर ताकती, कभी दूर घाटी की ओर देखने लगती. चलते-चलते. मेरी नज़रें और कान उस बस पर केंद्रित थीं जिसका तब तक नहीं अता-पता नहीं लग रहा था. और उसकी आवाज़ न सुनाई देने पर मन में ख़ुश भी होती जा रही थी कि अभी ज़्यादा देर नहीं हुई, अभी मैं पहली बस को पकड़ सकती हूँ. लेकिन मेरे दिमाग की भीतरी तहों में सुबह-सुबह कुछ दूसरी किस्म की चिंताएं भी उभरने लगी थीं.
रेखांकन - लाल रत्नाकर

मुझे जल्दी से जल्दी अपने दफ्तर में पहुँच कर वहाँ कई काम निपटाने को थे. और फाइलों के अलावा, कुछ फाइलें ऐसी थीं जिनका संबंध विधानसभा से था. वहाँ पूछे गए उल्टे-सीधे, ऊल-जलूल प्रश्नों के ढेर थे, जिनके तत्काल उत्तर देने को थे. उसके अलावा ज़िले के आख़िरी, दूरस्थ छोर पर बसे एक ग्राम प्रधान की अपने विद्यालय की एकमात्र अध्यापिका के महीनों से गायब रहने की शिकायत, जिसपर ज़िलाधिकारी ने तुरंत आख्या भेजने को कहा था. उसे पढ़ने के बाद मेरे मन में यह आशंका भी उभरने लगी थी कि कहीं वह शिकायत भी विधासभा के प्रश्न का रूप धारण न कर ले. तेज़ कदमों से चलती हुई उस वक़्त मैं सिर्फ इतनी कामना करने लगी थी कि वह बस मेरे सड़क पर पहुँचने से पहले कहीं निकल न जाय. कि सड़क पर मैं पहले पहुचूँ और बस बाद में पहुँचे.
बस के और आदमी के चलने में सरिता! बहुत अंतर होता है. उतराई की राह पर मैं बस की तरह कोई दौड़ नहीं लगा सकती थी. बस का ड्राइवर सड़क के किनारे खड़ी सवारी को देखता है और उसे देखकर अपनी गाड़ी को रोकता है. वह सड़क से ध्यान हटा कर पहाड़ी से नीचे की ओर दौड़ लगाती किसी सवारी को तो नहीं देख सकता.
दीदी, कभी-कभी आगे की सीटों पर बैठी सवारियों की नज़रें पड़ जाती हैं ऐसे लोगों पर जो बस को पकड़ने के लिए पहाड़ी ढलानों पर दौड़ लगाने लगते हैं.
हाँ सरिता, ऐसी भी होता है. लेकिन उस तरह सवारियों की नज़रों के घेरे में आ जाने के लिए भी तो यात्री को रोड के इतना क़रीब तो होना ही चाहिए कि आसानी से दिखाई दे जाए. पहाड़ की चोटी पर से नीचे उतर रहे आदमी को कोई नहीं देख सकता?
हाँ दीदी, सौ-पचास क़दम की दूरी पर दौड़ रहे यात्री को देख कर कई बार बस के भीतर बैठे यात्री, ड्राइवर से कह कर, गाड़ी रूकवा लेते हैं.
आख़िर लगातार चलते रहने के बाद मैं सड़क पर पहुँच गई. मुझे संतोष हो गया कि अब मैं सड़क पर पहुँच गई हूँ, मुझे बस ज़रूर मिल जाएगी. वह जगह जहाँ पर लोग बस का इंतज़ार करते थे, एक नाले के पास थी. वहाँ सड़क पर रपटा था. पहाड़ी ढलान से आ रहा पानी सिमेंटेड रपटे के ऊपर से बहता हुआ नीचे की ओर निकल जाता था. वहां पर रपटा ही था, कोई पुल या पुलिया नहीं थी, जो पार जाने के इच्छुक लोगों को कुछ राहत दे सके. लोगों को दूसरी ओर जाने के लिए जूते उतार कर पानी को पैदल पार करना होता था. मुझे उस नाले को पार करने की ज़रूरत नहीं थी. नाले के इसी ओर सड़क के किनारे एक ऊँचे पत्थर के ऊपर मैंने अपना बैग घर दिया और ख़ुद भी वहीं पर बैठ गई.
"कोई और लोग भी थे वहाँ पर?"
नहीं, और कोई नहीं था. उतनी सुबह-सुबह उस वीराने में सिर्फ वे ही लोग आ सकते थे, जिन्हें कहीं जाने के लिए गाड़ी पकड़नी हो. किसी ओर के आने का सवाल ही नहीं था.
सूरज उग गया था दीदी?
मेरे वहाँ पहुँचने के कुछ देर के बाद सूर्योदय हुआ था सरिता. और सूर्य की किरणों के साथ वहां पर मेरी गाड़ी नहीं आई. लेकिन कहीं से एक छोटा सा परिवार आ लगा. उन्होंने उस रपटे के पास अपनी-अपनी पीठ पर लदे सामान नीचे धर दिए. कहीं बहुत दूर से आ लग रहे थे वे लोग.
रेखांकन - लाल रत्नाकर

कितने लोग थे दीदी, उस परिवार में?
एक युवती माँ, उसकी एक बारह-तेरह बरस की बेटी, आठ-नौ साल का उसका छोटा भाई. कुल मिलाकर सिर्फ तीन लोगों की गृहस्थी.
उन बच्चों का बाप नहीं था दीदी, उनके साथ?
नहीं सरिता, उस वक़्त उनका बाप उनके साथ नहीं था. लेकिन वह औरत सधवा थी और सूरत-शक्ल से वे नेपाली लग रहे थे. मेरी बस के उस जगह पर पहुँचने का समय निकल गया था. उसके आने में पर्याप्त विलम्ब हो चुका था. अब मुझे एक दूसरी चिंता सताने लगी थी.
उस परिवार को देख कर दीदी?
 वे तीनों बेहद खामोशी में अपने-अपने कामों में मशगूल थे. मुझे भी उनके बोल सुन लेने की उत्सुकता होने लगी थी. लेकिन उनमें से किसी की ज़ुबान से एक शब्द तक नहीं निकल रहा था. मुझे जिज्ञासा होने लगी थी कि कहीं यह गूंगों का परिवार तो नहीं है
नहीं सरिता, निजी स्वार्थ की चिंता. मैं इस चिंता में डूब गई कि सुबह की जो पहली बस आनी थी वह नहीं आई. इससे दो अर्थ निकाले जा सकते थे. पहला कि वह बस किसी कारण से अपने गंतव्य स्थल से नहीं चल पाई और दूसरा यह कि चलने के बाद अध-रास्ते में कहीं उसमें कोई ख़राबी आ गई. दोनों स्थितियों में अब दोपहर बाद मूल स्टेशन से जो गाड़ी चलेगी, उसमें पहले से ही इतनी भीड़ होगी कि रास्ते की सवारियों को उसमें जगह नहीं मिल सकेगी. ऐसे में मेरा क्या होगा? मैं अपनी फिकर में डूबी थी और उस परिवार को ताकते रहना अब मेरी मज़बूरी थी.
उसके आस-पास कोई चाय-पानी की दुकान नहीं थी दीदी?
मीलों तक नहीं थी सरिता. उन लोगों ने अपना सामान उतार कर सड़क के किनारे रखा. माँ सामान खोलने की तैयारी करने लगी. तब तक मेरी वहाँ से हटकर थोड़ी पीछे की ओर गई. लौट कर उसने ज़मीन पर रखा एक बोझा उठाया और फिर वहीं चली गई.
दोनों माँ-बेटा भी अपने बोझे उठाए उसके पीछे-पीछे चले गए. वह एक समतल जगह थी. माँ वहाँ पर अपना सामान खोलकर ज़मीन पर रखने लगी. तब तक बेटी कहीं से कुछ सूखी टहनियाँ व लकड़ी के टुकड़े बटोर लाई. बेटा थोड़ी दूर जाकर एक-एक कर तो-तीन पत्थर उठा लाया. तब कुछ झाड़ियों की छोटी-छोटी शाखें तोड़ लाया. उसने उन शाखों को जोड़कर एक झाड़ू तैयार कर लिया. बेटी ने उस झाड़ू से एक छोटी-सी जगह को बुहार दिया. उस बुहारी गई जगह पर पत्थरों को कायदे से रखकर बेटे ने चूल्हा जमा दिया. माँ एक पतीली में पानी लेकर पहुँची. बेटी ने चूल्हे में लकड़ियाँ रखीं, फिर माचिस निकालकर वहाँ पर आग जला दी.
माँ ने चाय की पत्तियाँ, दूध का पाउडर और चीनी ज़मीन पर रख दी. पानी के खौलते ही बेटी ने चाय तैयार कर ली. माँ ने उसे तीन गिलासों में ढाल दिया. पहले बेटे को फिर बेटी को गिलास थमाए. ख़ुद भी चाय पीने लगी. अपना गलास वहीं पर रख कर बेटी पतीली को धो लाई. बेटे ने पतीली अपने पास ले ली और चाकू से आलू छील कर उसमें डालने लगा. बेटी पतीली को उठाकर पानी के पास गई. वह आलू धोकर लौटी तो माँ ने तब तक चूल्हे पर कड़ाही में तेल डाल दिया था. तेल में साबुत धनिए के कुछ दाने भून लेने के बाद मसाले डाले और अंत में आलू और पानी. बेटी एक थाली में आटा गूंथने लगी. बेटा वहाँ से निकल कर नाले के ऊपर पानी में चला गया. वह नंगा होकर, पानी में डूबकियाँ लेता हुआ, बहाव के बीच जमे हुए बड़े पत्थरों के नीचे हाथ डालकर कुछ टटोलता-सा लग रहा था.
उनके बीच कोई बातचीत भी तो हुई होगी दीदी?
रेखांकन - लाल रत्नाकर

नहीं सरिता. वे तीनों बेहद खामोशी में अपने-अपने कामों में मशगूल थे. मुझे भी उनके बोल सुन लेने की उत्सुकता होने लगी थी. लेकिन उनमें से किसी की ज़ुबान से एक शब्द तक नहीं निकल रहा था. मुझे जिज्ञासा होने लगी थी कि कहीं यह गूंगों का परिवार तो नहीं है.
लेकिन दीदी, गूंगे एकदम खामोश कहां रहते हैं? उनकी बातें हम समझ नहीं सकते इसलिए तो अपनी बात को समझाने के लिए वे हाथ के इशारों से काम लेते हैं. वे लोग आपस में कोई इशारे कर रहे थे दीदी?
नहीं सरिता, उनके बीच कोई इशारेबाज़ी भी नहीं हो रही थी. उन्हें उस तरह काम करते देख मैं ताज्जुब करने लगी. वे तो ऐसे काम कर रहे थे जैसे वहाँ आने से पेश्तर, आपस में पहले से सलाह करके, उन्होंने अपने-अपने कामों की तफ़सील निश्चित कर ली हो.
आपकी दूसरी बस आई दीदी?
नहीं सरिता, मेरी क्या उस दिन कोई भी बस नहीं आई. दूसरी ओर से यानी मुख्यालय की दिशा से भी सवारी गाड़ी तो दूर, कोई छोटे वाहन या ट्रक तक नहीं दिखाई दिए. लेकिन उस परिवार की मशीन के मानिंद कार्यवाहियों व व्यवहार को देखती हुई मैं अपनी मुख्यालय में पहुँचने और अपनी फाइलों पर काम करने की चिंता को भूलने-सी लगी थी. बेटा नहा आया. वह एक बड़ी प्लेट लेकर फिर वहीं गया और उसमें मछलियाँ लेकर लौटा. माँ ने कड़ाही से आलू का साग एक पतीली में औटा दिया. खाली कड़ाही फिर चूल्हे पर चढ़ गई. फिर उसमें तेल डाल दिया गया. बेटी मछलियों को काट कर उन्हें धो लाई. मछलियाँ माँ को थमा कर उसने एक थाली में चावल निकाले और उसे अपनी माँ के पास रख दिया. फिर उसने एक बोझा खोल कर ढेर सारे कपड़े निकाले और पानी के पास जाकर उन्हें धोने में जुट गई. बेटा उन कपड़ों को सुखाने के लिए खुली धूप में फैलाता जा रहा था.
उन लोगों ने आपकी तरफ देखकर कोई संवाद करने की कोशिश की?
नहीं सरिता, उसके लिए उनके पास लगता था, कोई फुरसत ही नहीं है.
आपकी बस का क्या हुआ दीदी?
अचानक मुख्यालय की दिशा में जाने वाले वाहनों का तांता लग गया था सरिता. पूरी कानबाई चलती आ रही थी. मुझे एक सवारी गाड़ी में आसानी से जगह मिल गई थी. मालूम हुआ कि उससे अगली रात पुलिस ने बस के तीन ड्राइवरों को बेवजह बुरी तरह पीट कर जख़्मी कर डाला था. उसके विरोध में पूरे ज़िले में वाहनों की हड़ताल हो गई थी.
मैं गाडी़ में बैठी तो मेरी नज़रें उस नेपाली युवती पर जमी थीं, जो थाली में रखे चावल के दानों को बीनने में व्यस्त हो गई थी. उस वक़्त मेरे दिमाग में एक प्रश्न कौंधने लगा था-क्या हमारे विद्यालय कभी उस स्तर की शिक्षा प्रदान कर सकेंगे?
****************************************
विद्यासागर नौटियाल
डी-8,नेहरू कॉलोनी
देहरादून, उत्तरांचल, 248001
इससे जुड़ी ख़बरें
ये लड़कियाँ!
26 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
उसका चेहरा--कहानी
05 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
एक मासूम दुखांत
13 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सम्बलपुर एक्सप्रेस
28 सितंबर, 2006 | पत्रिका
अम्मा से वह आख़िरी मुलाक़ात
22 सितंबर, 2006 | पत्रिका

रविवार, 20 मार्च 2016





    • Recent
    • Date
    • Label
    • Author
    शिवमूर्ति की रचनाओं पर अन्य लेखकों के मत
    शिवमूर्ति की रचनाओं पर अन्य लेखकों के मत
    सहजता बातचीत को सार्थक व जीवन्त बनाती है
    संवेद ७३-७५ (कथाकार शिवमूर्ति पर एकाग्र)
    संवेद ७३-७५ (कथाकार शिवमूर्ति पर एकाग्र)
    शिवमूर्ति के गाँव में - बलराम
    Pride of Lucknow Award In Lucknow Leterary Festival
    जुल्मी
    मेरी पुस्तक 'सृजन का रसायन' पर एक टिप्पणी
    चीन में दूसरा दिन
    लू शुन के देश में
    'शिवमूर्ति' पर केन्द्रित 'मंच' का विशेषांक
    'शिवमूर्ति' पर केन्द्रित 'मंच' का विशेषांक
    सृजन प्रकिया तथा संस्मरण के सहमेल से लिखी गयी मेरी पुस्तक - सृजन का रसायन, अभी अभी राजकमल प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित हुई हैं. प्रस्तुत हैं उसी का एक अंश
    शिवमूर्ति से मुलाकात - डॉ. आईदान सिंह भाटी
    शिवमूर्ति के यहाँ कर्ता और कहनहारे का फ़र्क मिट जाता है - विवेक मिश्र
    शिवमूर्ति के यहाँ कर्ता और कहनहारे का फ़र्क मिट जाता है - विवेक मिश्र
    ''प्रेमचंद की कहानियॉं किस्सागोई का जो मानक सामने रखती हैं, शिवमूर्ति अपनी कहानियों में वही लीक अपनाते हैं''-डॉ.ओम निश्चल
    ''प्रेमचंद की कहानियॉं किस्सागोई का जो मानक सामने रखती हैं, शिवमूर्ति अपनी कहानियों में वही लीक अपनाते हैं''-डॉ.ओम निश्चल
    तुम सब कसाई हो और ये सारा गाँव “कसाईबाड़ा” है
    तुम सब कसाई हो और ये सारा गाँव “कसाईबाड़ा” है
    ६० के हुए शिवमूर्ति
    हिन्दी का लेखक खतरे नहीं उठाता : शिवमूर्ति
    आपने सुना है शिवमूर्ति को
    आपने सुना है शिवमूर्ति को
    'गोदान' के पाठ में संशोधन की जरूरत
    'गोदान' के पाठ में संशोधन की जरूरत
    किताबघर प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित मेरे साक्षात्कार किताब की एक झलक
    प्रभात खबर के रविवार 26 अगस्त 2012 अंक में प्रकाशित मेरा एक इन्टरव्यू
    मेरे कथा साहित्य पर विभिन्न आलोचकों एवं लेखकों द्वारा व्यक्त मत से कुछ........
    मेरे कथा साहित्य पर विभिन्न आलोचकों एवं लेखकों द्वारा व्यक्त मत से कुछ........
    मित्र बलराम द्वारा लिखित मेरा एक पोर्ट्रेट
    तहलका हिंदी के 31 मई 2014 संस्करण में प्रकाशित मेरा एक इन्टरव्यू
    मई 2013 में साउथ अफ्रिका
    3
    प्रख्यात आलोचक सुशील सिद्धार्थ के सम्पादन में ‘दूसरी परम्परा’ के प्रवेशांक (सितम्बर-नवम्बर 2013) में रसायन और उसके आलम्ब पर आधारित मेरे एक आख्यान का अंश
    साहित्यिक पत्रिका संवेद अंक-60 में दुर्गाप्रसाद गुप्त द्वारा मेरे उपन्यास ‘त्रिशुल’ पर लिखित आलेख ‘प्रतिरोध’ के परिप्रेक्ष्य का काउन्टर टेक्स्ट’
    उज्जैन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘समावर्तन’ के सितम्बर 2013 अंक में प्रकाशित रचना
    ‘दृश्यांतर’ पत्रिका के प्रवेशांक (अक्टूबर २०१३) में माँ पर केन्द्रित मेरा एक संस्मरण
    पुरस्कार की आकांक्षा
    पुरस्कार की आकांक्षा
    शिवमूर्ति जी के चित्र -
    बांग्ला लेखक तथा अनुवादक समरचन्द जी ने कसाईखाना शीर्षक से मेरी कुछ कहानियों का बांग्ला अनुवाद प्रकाशित कराया है। जिसका लोकार्पण पिछले दिनों आसनसोल में हुआ। प्रस्तुत हैउक्त कहानी संग्रह का मुख् पृष्ठ।
    मेरे उपन्यास आखिरी छलांग का प्रसिद्ध अनुवादक आर.पी. हेगड़े द्वारा कोनेया जिगिथा के नाम से किया गया कन्नड़ अनुवाद प्रकाशित हुआ है। प्रस्तुत है उक्त उपन्यास का मुख पृष्ठ।
    मृत्यु का स्वागत
    लम्बी कहानी : बानाना रिपब्लिक
    लम्बी कहानी : बानाना रिपब्लिक
    लम्बी कहानी अकाल दण्ड
    लम्बी कहानी अकाल दण्ड
    यह कहानी हंस कथा मासिक के जुलाई १९९१ के अंक में प्रकाशित हुई थी, ब्लॉग के पाठकों के लिए प्रस्तुत है.
    यह कहानी हंस कथा मासिक के जुलाई १९९१ के अंक में प्रकाशित हुई थी, ब्लॉग के पाठकों के लिए प्रस्तुत है.
    कैलेंडर में उपस्थिति : स्मृति हेतु
    ब्लॉग के पाठकों के लिए प्रस्तुत है 'समकालीन सरोकार' फरवरी २०१३ में प्रकाशित मेरा यात्रा वृतांत
    ब्लॉग के पाठकों के लिए इंडिया टुडे में प्रकाशित मेरा विवरण
    देवि माँ सहचरि प्राण
    देवि माँ सहचरि प्राण
    1
    लमही पत्रिका (अक्टूबर-दिसम्बर २०१२) में मेरी कहानियों पर प्रखर आलोचक राहुल सिंह का लेख प्रकाशित हुआ है-
    लेखक की पॉलिटिक्स है - प्रतिरोध
    लेखक की पॉलिटिक्स है - प्रतिरोध
    1
    लमही पत्रिका ने अपने अक्टूबर-दिसम्बर, २०१२ का अंक मेरे ऊपर केन्द्रित किया है, जिसे आप लमही के ब्लॉग-htt://lamahipatrika.blogspot.com, पर तथा फेसबुक- htt://www.facebook.com/people/lamahi-patrika/100003787422744
    मंच पत्रिका ने अपने जनवरी-मार्च २०११ के अंक को मेरे ऊपर केन्द्रित किया है, इसे आप निम्न वेबसाइट पर विस्तृत देख सकते हैं. वेबसाइट-WWW.MANCHPRAKASHAN.COM
    केशर-कस्तूरी
    केशर-कस्तूरी
    जैक लंडन के देश में
    जैक लंडन के देश में
    भरतनाट्‌यम
    भरतनाट्‌यम
    सिरी उपमा जोग
    तिरिया चरित्तर
    3
    कसार्इबाड़ा
    लेखक की भूमिका योगी और भोगी की साथ साथ है
    'डॉ. सूर्यनारायण'. तर्पणः- कथा साहित्य के अभिजात्य को चुनौती
    'डॉ. सूर्यनारायण'. तर्पणः- कथा साहित्य के अभिजात्य को चुनौती
    वर्ण व्यवस्था का तर्पण:- डा. रामबक्ष
    वर्ण व्यवस्था का तर्पण:- डा. रामबक्ष
    ख्वाजा, ओ मेरे पीर!
    4
    साहित्यिक गतिविधियाँ
    शिवमूर्ति की कहानियों पर वरिष्ट आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश-
    शिवमूर्ति की कहानियों पर वरिष्ट आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश-
    1
    शिवमूर्ति के उपन्यास 'त्रिशूल' पर वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश
    शिवमूर्ति के उपन्यास 'त्रिशूल' पर वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र मोहन के आलेख के कुछ अंश
    कथाकार शिवमूर्ति से सुशील सिद्धार्थ की बातचीत
    कथाकार शिवमूर्ति से सुशील सिद्धार्थ की बातचीत
    'पगडंडिया'
    'पगडंडिया'
    1
    (फोकस) मरण-फांस से पार जाने की 'छलांग'
    (फोकस) मरण-फांस से पार जाने की 'छलांग'
    अभी तो हम मुस्तैद पिछलग्गू भी नहीं हैं
    अभी तो हम मुस्तैद पिछलग्गू भी नहीं हैं
    'तिरिया चरित्तर' की नायिका के नाम पत्र (शिवमूर्ति)
    आखिरी छलांग
    लेखक की भूमिका
    लेखक की भूमिका
    1
    तर्पण (उपन्यास) का एक अंश
    चाहती हूं ए कोई यादगार उपन्यास लिखें
    चाहती हूं ए कोई यादगार उपन्यास लिखें
    2
    जीने का शिवमूर्तियाना अंदाज
    जीने का शिवमूर्तियाना अंदाज
    त्रिशूल (उपन्यास ) का एक अंश
    तर्पण
    केशर कस्तूरीः अविस्मरणीय स्त्रियों का संसार
    संगमन - 15
    1
    समकालीन हिंदी कहानीः दिशा और उसकी चुनौतियां / शिवमूर्ति
    समकालीन हिंदी कहानीः दिशा और उसकी चुनौतियां / शिवमूर्ति
    6
    लेखक जन-आंदोलनों में भागीदारी निभाएं
    4
    समय ही असली स्रष्टा है / शिवमूर्ति
    समय ही असली स्रष्टा है / शिवमूर्ति
    लेखकों, आलोचकों ने मिलकर भगाया पाठकों को / शिवमूर्ति
    लेखकों, आलोचकों ने मिलकर भगाया पाठकों को / शिवमूर्ति
    1
    जंग जारी है / शिवमूर्ति
    उपन्यास.....तर्पण / शिवमूर्ति
    उपन्यास.....तर्पण / शिवमूर्ति
    2
    'न रुका, न चुका हूँ' / संजीव
    'न रुका, न चुका हूँ' / संजीव
    3
    कहानी..... सागर सीमान्त/ संजीव
    कहानी..... सागर सीमान्त/ संजीव
    2
    story ........Tiriya Charittar / shivmurti
    1
    स्वतन्त्र भारत का यथार्थ और मेरी प्रिय किताब
    आजादी का स्वप्न और 'मैला आंचल' का यथार्थ
    पिथौरागढ़ में जुटे तीन पीढ़ियों के कथाकार
    वाचन की लोक परंपरा और कथा पाठ
    इक्कीसवीं सदी में हिन्दी कहानी का मुहावरा
    सांप्रदायिकता, मीडिया और लेखकीय दायित्व
    सांप्रदायिकता, मीडिया और लेखकीय दायित्व
    बदलते संदर्भ: आज का साहित्य
    कहानी में कथ्य और शिल्प की प्रयोगशीलता का संकट
    साहित्य के बुनियादी संकेतों पर बेबाक बहस
    साहित्य के बुनियादी संकेतों पर बेबाक बहस
    श्रीलाल शुक्ल, हृदयेश, कामतानाथ और काशीनाथ सिंह के साथ
    1
    संगमन के साथ कथाकारों की नई पीढ़ी
    संगमन की कथायात्रा
    संगमनः हिंदी कथाकारों की दुनिया
    1
    संतन को कहा सीकरी / शिवमूर्ति
    1
    Loading
    Dynamic Views template. Powered by Blogger.




  • शुक्रवार, 11 मार्च 2016

    दिल में ना हो ज़ुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती







    निदा फ़ाज़ली

    निदा फ़ाज़ली
    Nidafazli.jpg
    जन्म: 12 अक्तूबर 1938
    निधन: 08 फ़रवरी 2016
    जन्म स्थान
    दिल्ली, भारत
    कुछ प्रमुख कृतियाँ
    आँखों भर आकाश, मौसम आते जाते हैं , खोया हुआ सा कुछ, लफ़्ज़ों के फूल, मोर नाच, आँख और ख़्वाब के दरमियाँ, सफ़र में धूप तो होगी
    विविध
    1998 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित
    अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।

    प्रतिनिधि रचनाएँ

    साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

     14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...