शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

हेमंत शेष

हेमंत शेष

 हेमंत शेष हेमंत शेष हिन्दी के सुपरिचित कवि, सम्पादक, कला-आलोचक, छायाकार, स्तम्भकार, चित्रकार, फिल्म-निर्माता एवं प्रशासक हैं । उनका जन्म प्रख्यात सांस्कृतिक प्रवासी आंध्र-परिवार में, (जो जयपुर और बीकानेर के तांत्रिक राजगुरुओं का परिवार रहा है), 28 दिसम्बर, 1952 को जयपुर (राजस्थान, भारत) में हुआ । उन्होंने एम.ए.(समाजशास्त्र) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से 1976 में किया और तुरंत बाद ही वह प्रशासनिक सेवा में चयनित कर लिए गए । प्रतापगढ़, राजस्थान में कलेक्टर पद पर कार्य कर चुके हेमन्त शेष राजस्थान राजस्व मंडल, अजमेर रजिस्ट्रार पद पर हैं। अनुक्रम [छुपाएँ] * 1 प्रमुख प्रकाशित पुस्तकें * 2 यंत्रस्थ-पुस्तकें: * 3 सम्पादित पत्रिकाएं: * 4 सांस्कृतिक और अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं से सम्बद्धता: * 5 कला एवं साहित्यिक सम्बंधी अन्य उपलब्धियां:[2] * 6 प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान: * 7 परिचय विश्वकोशों में शामिल : * 8 सन्दर्भ * 9 स्रोत * 10 बाहरी कड़ियाँ [संपादित करें] प्रमुख प्रकाशित पुस्तकें हेमंत शेष की प्रमुख प्रकाशित पुस्तकें निम्नलिखित हैं:[1] 1. ‘जारी इतिहास के विरुद्ध’ (लम्बी कविता) – लोक-सम्पर्क प्रकाशन (1973) जयपुर 2. ‘बेस्वाद हवाएं' (कवि-मोनोग्राफ) - राजस्थान साहित्य अकादमी (1981) उदयपुर 3. ‘घर-बाहर’ (कविता संकलन) - शिल्पी प्रकाशन (1982) उदयपुर 4. ‘कृपालसिंह शेखावत’(कलाकार-मोनोग्राफ) राजस्थान ललित कला अकादमी(1984) जयपुर 5. ‘वृक्षों के स्वप्न’ (कविता संकलन) - शिल्पी प्रकाशन (1988) उदयपुर/जयपुर 6. ‘नींद में मोहनजोदड़ो’ (कविता संकलन) - पंचशील प्रकाशन (1988) जयपुर 7. ‘अशुद्ध सारंग’ (कविता संकलन) - पंचशील प्रकाशन (1992) जयपुर 8. ‘कष्ट के लिए क्षमा’ (कविता संकलन) - संघी प्रकाशन (1995) जयपुर 9. ‘रंग अगर रंग हैं’ (कविता संकलन) - बोहरा प्रकाशन (1995) जयपुर 10. ‘कृपया अन्यथा न लें’ (लम्बी कविता) - संघी प्रकाशन (1998) जयपुर 11. ‘आप को यह जान कर प्रसन्नता होगी’ (कविता संकलन) - नेशनल पब्लिशिंग हाउस (2001) दिल्ली 12. ‘जगह जैसी जगह’ (कविता संकलन) - भारतीय ज्ञानपीठ (2007) नई दिल्ली 13. ‘बहुत कुछ जैसा कुछ नहीं’ (कविता संकलन) - वाणी प्रकाशन (2008) नई दिल्ली 14. ‘प्रपंच-सार-सुबोधिनी’ (कविता संग्रह)- बोधि प्रकाशन (2010) जयपुर 15.‘रात का पहाड़ ' ( कहानी-संग्रह) : वाग्देवी प्रकाशन (2012) बीकानेर 16. 'खेद-योग-प्रदीप' (कविता संग्रह)- बोधि प्रकाशन (2012) जयपुर सम्पादित एवं प्रकाशित पुस्तकें [1] 17. ‘सौन्दर्यशास्त्र के प्रश्न’ (कला एवं सौन्दर्यशास्त्र) - नेशनल पब्लिशिंग हाउस (2000) नई दिल्ली 18. ‘कला-विमर्श’ (कला एवं साहित्य पर सम्वाद) - नेशनल पब्लिशिंग हाउस (2000) नई दिल्ली 19. ‘भारतीय कला रूप’ (भारतीय कला) - नेशनल पब्लिशिंग हाउस (2000) नई दिल्ली 20. ‘भारतीयता की धारणा’ (भारतीयता पर निबन्ध) - नेशनल पब्लिशिंग हाउस (2005) नई दिल्ली 21.‘भारतीय रंगमंच’ (भारतीय नाट्यशैलियों पर) - नेशनल पब्लिशिंग हाउस (2005) नई दिल्ली 22. ‘जलती हुई नदी’ (कविता संकलन) - शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार (2006) बीकानेर 23.. ‘कलाओं की मूल्य-दृष्टि’(सौन्दर्यशास्त्र) - वाणी प्रकाशन (2008) नई दिल्ली अन्य पुस्तकों में प्रमुख रचनाएं 24. ‘राजस्थान के कवि’- राजस्थान साहित्य अकादमी (1977) उदयपुर 25. ‘ग्रेट इण्डियन वर्ल्ड पोएट्स’ - इन्टरनेशनल पोएट्री सोसायटी (1978) मद्रास 26.. ‘इण्डियन वर्स बाइ यंग पोएट्स’- 'इण्डियन वर्स' (1980) कलकत्ता 27.. ‘राजस्थान की समसामयिक कला’ - राजस्थान ललित कला अकादमी (1987) जयपुर 28.. ‘दस समसामयिक चित्रकार’ - ललित कला अकादमी (1988) जयपुर 29.. ‘रूपांकन’ - प्रिन्टवैल पब्लिशर्स (1995) जयपुर 30.. ‘इन्द्रिय-बोध और कविता’ - हंसा प्रकाशन (1995) जयपुर 31. ‘लय’ - राजस्थान पत्रिका प्रकाशन (1997) जयपुर 32. ‘सदी के अंत में कविता’ - उद्भावना प्रकाशन (1998) मुजफ्फरनगर 33. ‘पृथ्वी के पक्ष में’ - सामयिक प्रकाशन (2005), नई दिल्ली [संपादित करें] यंत्रस्थ-पुस्तकें: 32. ‘समकालीन-कला-परिदृश्य’’ (कला-इतिहास) 33. ‘इति जैसा शब्द’ (कविता संग्रह) चित्र:Kalaprayojan.jpg kala-prayojan : multi arts magazine [संपादित करें] सम्पादित पत्रिकाएं: * १। ‘चेतना’: (सेन्ट्रल स्कूल पत्रिका विद्यार्थी-सम्पादक) (1968) * ‘२। समवेत’: सांस्कृतिक-नृतत्वशास्त्र और प्रवासी आंध्र संस्कृति पर केन्द्रित ( प्रकाशक :उत्तर्देशीय-आंध्र-संगति ) * ३। ‘प्रयास’(१९७०) : विविध कलाओं का प्रकाशन ( प्रयास कला संस्थान , जयपुर ) * ४। ‘कला-यात्रा’: अंग्रेज़ी में कला-प्रकाशन - पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (1998) उदयपुर * ५। ‘वयम्’ - त्रिभाषी अनुसंधान त्रैमासिक- 'राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय' (2006-2007) * ६। ‘कला-प्रयोजन’: 'पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र', उदयपुर का द्विभाषी कला एवं साहित्य त्रैमासिक सन् 1995 से आज तक ) * ७। ‘प्रतिध्वनि’: ‘राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद्’ की त्रैमासिक द्विभाषी पत्रिका (2000-2007) * ८। 'राविरा' : राजस्व मंडल, राजस्थान, अजमेर की द्विभाषी मासिक पत्रिका (2011-2012) [संपादित करें] सांस्कृतिक और अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं से सम्बद्धता: 1. प्रधान संयोजक एवं आजीवन सचिव, ‘प्रयास कला संस्थान’, जयपुर (1974 से आदिनांक) 2. सलाहकार, ‘आदर्शलोक’ (स्वायत्तत्तशासी कला संस्था), बीकानेर (1976-1984) 3. संस्थापक-सदस्य ‘उत्तरदेशीय-आंध्र-संगति’, जयपुर / हैदराबाद (1978 से) 4. सदस्य, स्वैच्छिक ब्लड बैंक संगठन, एस.एम्.एस.अस्पताल, जयपुर (1980 से) 5. सलाहकार, ‘दिशा’ (साहित्यिक मासिक)नई दिल्ली/ जयपुर (1982-1984) 6. सदस्य, राजस्थान ‘इण्डियन रेडक्रास सोसायटी’ जयपुर (1983-1998) 7. सदस्य, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर (1987, 1988, 1989) 8. परामर्शक, राजस्थान शिक्षा-साहित्य-अकादमी, जयपुर (1987, 1988, 1989, 1990) 9. सदस्य, रोटरी क्लब इन्टरनेशनल, भरतपुर (1987, 1988, 1989) 10. संस्थापक सदस्य, ‘सजग उपभोक्ता मंच’ जयपुर (1988 से) 11. संस्थापक-सचिव, ‘मंजुनाथ स्मृति संस्थान’ जयपुर (1988 से) 12. सदस्य, ‘आर्ट कौंसिल ऑफ राजस्थान’ जयपुर (1990 से) 13. संस्थापक-सदस्य, ‘इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ डाटा इन्टरप्रिटेशन ऐंड ऐनालिसिस’, जयपुर (1992 से) 14. सदस्य, कार्यक्रम सलाहकार समिति, दूरदर्शन जयपुर (1992-1993) 15. संस्थापक-सदस्य, ‘आवा’ इन्टरनेशनल (भारत-फ़्रान्स) (1994 से) मुख्य इकाइयां : भारत /फ़्रांस 16. सदस्य, जयपुर के मास्टर प्लान के लिए गठित जयपुर विकास प्राधिकरणजयपुर की साहित्य एवं संस्कृति उप-समिति 17. सांस्कृतिक-सलाहकार, अन्तर्राष्ट्रीय कार्डियोलोजी सम्मेलन, जयपुर (1994) 18. सदस्य, सलाहकार बोर्ड, ‘क्राफ्ट्स इंस्टीट्यूट’, जयपुर (1995 से) 19. सदस्य, रिसर्च एड्वाइजरी बोर्ड ‘द अमेरिकन बायोग्राफिकल इन्सटीट्यूट’, यू.एस.ए. (1995 से) [संपादित करें] कला एवं साहित्यिक सम्बंधी अन्य उपलब्धियां:[2] चित्रकला एवं फोटोग्राफी में गहरी अभिरुचि । तैलचित्रों और चित्रित पोस्टर कविताओं की छः एकल प्रदर्शनियां जवाहर कला केन्द्र, जयपुर की ‘चतुर्दिक’ और ‘सुरेख’ कला-दीर्घाओं सहित रवीन्द्र मंच, सूचना केन्द्र कलादीर्घा और राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर में आयोजित। राजस्थान ललित कला अकादमी एवं अन्य कला संस्थानों द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं अन्य कला प्रदर्शनियों में अनेक कलाकृतियां सम्मिलित, प्रदर्शित एवं प्रशंसित । भारतीय रिजर्व बैंक सहित विश्व के बहुत से निजी एवं सरकारी कला संकलनों में चित्रकृतियाँ । ‘जुनेजा आर्ट गेलेरी’, जयपुर में कुछ चित्र संग्रहीत । अखबारों एवं पत्रिकाओं में अनेक छायांकन प्रकाशित । ‘गूगल अर्थ’, ‘पिकासा’, ‘फ्लिकर,’ ‘ ओरकुट’ और ‘पैनोरोमियो’ जैसी अन्तर्राष्ट्रीय साइटों पर कुछ हज़ार छायाचित्र शामिल । कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनियों एवं राष्ट्रीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक । अखबारों एवं पत्रिकाओं ‘प्रतिपक्ष’, ‘मुक्तधारा’(नई दिल्ली), ‘इतवारी पत्रिका’ (जयपुर), ‘राजस्थान पत्रिका’ (जयपुर), ‘लहर’ (अजमेर), ‘शिविरा’ (बीकानेर), ‘वातायन’ (बीकानेर) ‘शुद्ध’ (जोधपुर) आदि में कला पर नियमित स्तंभ लेखन । 'विश्वविद्यालय-कैम्पस-पत्रकार' के रूप में राष्ट्रीय न्यूज सेवा ‘समाचार भारती’ के लिए पत्रकारिता। वृत्रचित्रों एवं फिल्मों की पटकथा-लेखन में सक्रिय रुचि । जवाहर कला केन्द्र में कई वीडियो फिल्मों का निर्माण व निर्देशन । जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के लिए सम्मानित फिल्म ‘कलाओं के आकाश में खुलती खिड़की’ का निर्माण, निर्देशन, पटकथा-लेखन । प्रमुख युवा हिन्दी कवि के रूप में 1988 में अशोक वाजपेयी और कृष्ण बलदेव वैद द्वारा अखिल भारतीय युवा लेखक शिविर ‘अन्तर भारती-3’ में भाग लेने हेतु ‘निराला सृजन-पीठ’ भारत भवन, भोपाल द्वारा आमंत्रित, जहां कई कविताओं के गुजराती, बंगाली, तमिल, मराठी और अंग्रेजी में अनुवाद । भारत भवन के ऑडियो-अभिलेखागार के लिए और ‘एशियाई कविता केंद्र’ के लिए हेमंत शेष का हिन्दी कविता-पाठ और उसका का फिल्मांकन । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद की तीन दिवसीय ’कहानी-अभिमंचन’ राष्ट्रीय कार्यशाला का संयोजन (2009) । अशोक आत्रेय द्वारा‘शब्द अगर शब्द है’ नामक 30 मिनिट की फिल्म हेमन्त शेष के जीवन और उनकी कविता पर निर्मित । जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के वार्षिक लघुनाट्य समारोह में हेमन्त शेष की एक लघु कहानी ‘बातचीत’ का नाट्यरूपान्तरण और मंचन, रंगमंच निर्देशक-रिज़वान ज़हीर उस्मान द्वारा । आकाशवाणी, नयी दिल्ली द्वारा पूना में आयोजित सर्वभाषा कवि सम्मेलन 2000 में आमंत्रित और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित । वर्ष 1970 से टेलिविजन, आकाशवाणी, विश्वविद्यालयों, अकादमी और अन्य राष्ट्रीय सांस्कृतिक संस्थानों द्वारा आयोजित कई कवि-सम्मेलनों और संगोष्ठियों में कविता-पाठ और विचार-विमर्श में सक्रिय भागीदारी । संयोजक के रूप में कई अखिल भारतीय वैचारिक संगाष्ठियों, विमर्शों,लेखक-सम्मेलनों, कला-शिविरों और राष्ट्रीय-कार्यशालाओं का आयोजन । ‘हेमन्त शेष का समकालीन हिन्दी कविता में योगदान’ विषय पर अलीगढ़ विश्वविद्यालय की एक शोधकर्ता को पी.एचडी. डिग्री (2000) । जनवरी, 2002 में उदयपुर के राजस्थान विद्यापीठ (विश्वविद्यालयवत संसथान ) में ‘मेरी काव्य-प्रक्रिया’ पर विस्तृत व्याख्यान। [संपादित करें] प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान: भारतीय व्यापार मेला प्राधिकरण, वाणिज्यिक मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 1979 में ‘राजस्थान मंडप’ के प्रभारी । प्रथम पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र । राजस्थान सरकार द्वारा ‘उत्कृष्ट सृजनात्मक लेखन’ के लिए नगद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण-पत्र (1986) से पुरस्कृत । भारत की जनगणना, 1991 में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 1992 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक एवं प्रशंसा-पत्र । उज्जैन निर्वाचन क्षेत्र के संसदीय चुनाव, 1996 में पर्यवेक्षक के पद पर प्रशंसनीय सेवाओं के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 1996 में प्रशस्ति-पत्र । जैमिनी अकादमी, हरियाणा द्वारा भारतीय साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘आचार्य’ की मानद उपाधि । अमेरिकन बायोग्राफिकल सैन्टर, नोर्थ केरोलीना, यू.एस.ए. द्वारा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए ‘अन्तर्राष्ट्रीय कल्चरल डिप्लोमा की मानद उपाधि के लिए नामांकित। ‘इन्टरनेशनल बायोग्राफिकल सेन्टर’, केम्ब्रिज, इंग्लेंड द्वारा साहित्य में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए वर्ष 1998 में मानद ‘डिप्लोमा’ उपाधि हेतु चयनित । ‘दी 2000 मिलेनियम मेडल ऑफ ऑनर’ के अन्तर्गत गत सौ वर्षो के दौरान असाधारण उपलब्धियों के लिए ‘सैन्चुरीज़ गोल्ड मेडल’ हेतु नामांकित । अमेरिकन बायोग्राफिकल इन्स्टीट्यूट, नोर्थ केरोलीना, यू.एस.ए.द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए ‘इण्टरनेशनल मैन ऑफ दी ईयर’ 1998 के लिए चयन । अन्तर्राष्ट्रीय बायोग्राफिकल सेण्टर, केम्ब्रिज, इंग्लेंड द्वारा ‘मैन ऑफ दी ईयर’ 1998-99 के पुरस्कार एवं स्वर्ण पदक हेतु नामांकित । आई.बी.सी. द्वारा प्रतिष्ठित 'इन्टरनेशनल मैन ऑफ दी मिलेनियम अवार्ड' (1999) के लिए नामांकित। ‘इण्टरनेशनल बुक ऑफ ऑनर’ के छठे विश्व संस्करण में ‘विश्व के 500 असाधारण व्यक्तित्व’ में परिचय सम्मिलित किये जाने हेतु नामांकित। आई.बी.सी., इंग्लैंड (2000) द्वारा प्रकाशित ‘अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिजीवियों के ज्ञानकोश’ के 27वें मिलेनियम संस्करण में सम्मिलित किये जाने हेतु प्रस्तावित । द पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं ‘सबरंग‘ सांस्कृतिक संस्थान (जनवरी, 2002) द्वारा हिन्दी कला-समीक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'श्री श्रीगोपाल पुरोहित स्मृति' पुरस्कार (2001) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर और राजस्थान विद्यापीठ (विश्वविद्यालयवत् संस्थान) द्वारा फरवरी, 2002 में संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम ‘सृजन साक्षात्कार’ में सम्मानित । प्रशासनिक सेवा की साहित्यिक पत्रिका ‘प्रतिध्वनि’ के उत्कृष्ट और नियमित सम्पादन के लिए मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा दिनांक 13 जुलाई, 2002 को सम्मानित ।‘रामवृक्ष बेनीपुरी जयंती समारोह’ में जैमिनी अकादमी, पानीपत द्वारा पीऐच डी की मानद उपाधि । जैमिनी अकादमी, पानीपत द्वारा ही मानद डी.लिट् की उपाधि। श्रीमती वसुन्धरा राजे मुख्य मंत्री, राजस्थान द्वारा 29 अप्रेल, 2005 को साहित्यिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित । उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए ‘आस्था सांस्कृतिक संस्थान’ (2006) द्वारा सम्मानित । के. के. बिरला फाउन्डेशन, दिल्ली द्वारा ‘जगह जैसी जगह’ कविता संग्रह के लिए 2009 का ‘बिहारी पुरुस्कार’। कविता संग्रह 'जगह जैसी जगह' पर ही 'प्रयास संस्थान ' चूरू द्वारा डॉ. घासीराम वर्मा साहित्य पुरुस्कार २०१०। अनेक अन्य सांस्कृतिक साहित्यिक संस्थाओं के सम्मान भी । [संपादित करें] परिचय विश्वकोशों में शामिल : 1. ‘इन्टरनेशनल राइटर्स केटलॉग फॉर अमेरिकन लाइब्रेरीज़’(1977), यू ऐस आई ऐस, [[वाशिंगटन डी.सी.[[2. ‘जयपुर: कला और कलाकार’ (1977) 3. ‘हूज हू ऑफ इण्डियन राइटर्स’ (1983) और (1999) ‘भारतीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली 4. ‘इन्टरनेशनल ऑथर्स एण्ड राइटर्स: हूज हू’ (1987) 5. ‘रेफरेन्स एशिया: हूज हू ऑफ मेन एण्ड वूमेन ऑफ एचिवमेन्ट ऐंड डिटिन्कशन’ (1992) 6. ‘इण्डो-अमेरिकन हूज हू’ (1993) 7. ‘इण्डो-यूरोपियन हूज हू’ (1995) 8. ‘ट्वन्टिअथ सेन्चुरी डिस्टिंग्विश्ड हूज हू’ (1996, 1998) 9. ‘साहित्यकार-कोश’ (1997, 2000) 10. ‘इन्टरनेशनल हूज हू ऑफ इन्टैलैक्चुल्स’ (1998, 1999, 2000) 11. ‘इन्टरनेशनल डाईरेक्ट्री ऑफ डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप’ (1998, 1999, 2000) 12. ‘आउटस्टेण्डिंग पीपुल ऑफ दी ट्वन्टिअथ सेन्चूरी’ (1999, 2000) 13. ‘डिक्शनरी ऑफ इन्टरनेशनल बायोग्राफी’ (1999, 2000, 2001) 14. ‘इन्टरनेशनल बुक ऑफ ऑनर’ (1999, 2000) 15. ‘राजस्थान वार्षिकी’ (ईयर बुक) (1989 से आज तक) 16. ‘इन्टरनेशनल मैन ऑफ दी मिलेनियम’ (1999, 2000) 17. ‘ऑथर्स एण्ड राइटर्स हूज हू’ (2000) 18. ‘इन्फा’)( इंडियन न्यूज़ एंड फीचर्स एजेंसी ) ईयर बुक 19. ‘ग्रेट माइन्ड्स ऑफ दी ट्वैन्टी फर्स्ट सेन्चुरी’ (2002) 20. ‘एशिया-मैन एण्ड वूमेन ऑफ एचीवमेन्ट’ के अलावा गूगल याहू, हिन्दी विकिपीडिया, ऑरकुट, फ्लिकर, पेनोरोमियो एवं कई अन्य वेबसाइटों में जीवनी सम्मिलित। [संपादित करें] सन्दर्भ १.डॉ.ममता शर्मा: "हेमंत शेष का समकालीन हिन्दी कविता में योगदान", अलीगढ़ विश्विद्यालय में पी.एच.डी. की उपाधि के बाद प्रकाशित शोध ग्रन्थ २.राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर : हेमंत शेष की कविताओं पर अकादमी अध्यक्ष डॉ. प्रकाश आतुर का मोनोग्राफ :'बेस्वाद हवाएं' ३.हेमंत शेष के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित अशोक आत्रेय की टेलीफिल्म:' शब्द अगर शब्द हैं': 'थ्री चेयर्स प्रोडक्शन' * कवि हेमंत शेष की रचनाओं पर प्रकाशित भारत भवन द्वारा प्रकाशित सामग्री * ‘हूज हू ऑफ इण्डियन राइटर्स’ (1983) और (1999) के अलावा २०११ के संस्करण : ‘साहित्य अकादमी, नई दिल्ली * राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हिंदी पाठ्यपुस्तक में पढाई जाने वाली हेमंत शेष की कवितायेँ [संपादित करें] स्रोत 1. ↑ 1.0 1.1 डॉ. ममता शर्मा: "हेमंत शेष का समकालीन हिन्दी कविता में योगदान", अलीगढ़ विश्विद्यालय में पी.एच.डी. की उपाधि के बाद प्रकाशित शोध ग्रन्थ 2. ↑ ३.हेमंत शेष के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित अशोक आत्रेय की टेलीफिल्म:' शब्द अगर शब्द हैं': 'थ्री चेयर्स प्रोडक्शन'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गणेश चतुर्थी / डॉ वेद मित्र शुक्ल,

गणेश चतुर्थी (विशेष:) ग़ज़ल         - डॉ वेद मित्र शुक्ल,            नई दिल्ली   सबसे पहले जिनकी पूजा हम करते, प्यारे गणेश, जन-गण-मन में गणप...