बुधवार, 22 अप्रैल 2015

भावी उपन्यास, की रूपरेखा

 


-माटी है, माटी हो जाना है.

-मंगलसूत्र तो सही है पर विवाहित पति को भी तो छोड़ देना चाहिए, आखिर गुलामी का मूल तो विवाह ही है. 
मंगलसूत्र कारक है तो विवाह कारण, अब तो सहजीवन का भी विकल्प है, जब तक जी चाहे रहो नहीं तो दोनों अपने-अपने रास्ते! (२० तमिल महिलाओं के मंगलसूत्र पहनना छोड़ने की घटना पर)
-दिल से और दिमाग से लिखने में यही फर्क होता है, दिल से लिखी बात सीधे दिल को चीरते हुए घुसती है जबकि दिमाग वाली बात, आदमी को जबर्दस्ती क़त्ल करने सरीखी लगती है

-अभी एक पोस्ट पढ़ी तो पता लगा कि सावन के अंधे को सब हरा ही हरा क्यों नज़र आता है, खैर दिल्ली के 'राष्ट्रीय' मीडिया के रतौंदी तो जग जाहिर है. 
कल ही बंगलूर में मिले, एक टीवी पत्रकार बता रहे थे कि कैसे एक राष्ट्रीय 'पढ़ा लिखा' चैनल आधारहीन आरोप को लेकर स्टोरी बनाने पर जोर दे रहा था. जिसके लिए उन्होंने साफ़ मना कर दिया और ज्यादा जोर देने पर दिल्ली से ही हवाई स्टोरी करने का सुझाव दिया. 
ऐसे में, हरियाली के अंधों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है !

-मीडिया आम आदमी की घर में छतरी से झांके तो आबरू खतरे में और जब आम आदमी मीडिया का चरित्र आंके तो तू कौन!
लोकतंत्र का चौथा खम्बा या अंतिम विद्रूपता !


-मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है...
-वीभत्स सत्य
तालिबान ने बामियान में विश्व भर में बलुआ पत्थर की बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति को विस्फोटक से नष्ट करने के बाद नौ गायों का वध किया था.

-सांवले रंग से इतना लगाव क्यों?
सोच, स्मृति या समझ या कोई पुराना दर्द!
जो रह-रह कर उठता है और पैदा होते हैं नए विवाद.
गोरी जसोदा तो श्याम कैसे सांवला ?

-जीवन में कभी भी जल्दबाजी मत करो. हमेशा अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करो और शेष छोड़ दो. अगर कर्म अर्थपूर्ण है तो वह स्वत: ही अपनी अर्थवत्ता को प्राप्त होगा.

-चाहता हूँ किसी के दुख का कारण नहीं बनूं पर अकारण अपनों के ही दुख का निमित्त बन जाता हूँ...

-हिंदी के कितने लिखाड़, अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं!
आदतन या कभी अटपटा लगा ही नहीं.

-भय के दो मायने हैं, सबकुछ भूलकर निकल भागो या फिर सब चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ो, मर्जी अपनी है जो मतलब निकालें.

-व्यक्ति की परख तो पैदा करनी होगी.

-कुछ खुशियाँ माँ ही दे सकती हैं...

-कई बार पुरानी यादें और खुशबू जिंदगी में नया रंग भर देती है...

-जीवन में सटीकता और सतर्कता का सातत्य कायम रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना है!


-जब आज में उम्मीद लायक कुछ न लगे तो कल की ही उम्मीद बचती है...
-पृथिवी में दो ही जीवित देवता हैं, माँ-पिता. बस बाकि तो भरम है.

-सफलता की कहानी तो सिर्फ सन्देश देती है पर असफलता की कहानी, सफलता के सबक देती है.


-अनुशासन  के लिए उठाया गया कष्ट, पश्चाताप की पीड़ा से लाख गुना बेहतर है.

-हम बहुधा दूसरों के साथ अतिशय सदाशयता बरतने, कुछ हद तक दिखाने के फेर में, के चक्कर में जाने-अनजाने अपनों की अनदेखी कर देते हैं. जिसका नतीजा अपनों से बिछुड़ने, अलग होने या छिटक जाने के रूप में सामने आता है. और हमें जब तक इस बात का अहसास होता है तो समय अपनी गति पकड़ चुका होता है, हम कही पीछे रह जाते है. 
अकेले अपनी जिंदगी में.

-दिल तो होते ही हैं, टूटने के लिए. अगर टूटा दिल संभल भी जाएं तो भी वह पुराने वाला नहीं होता है क्योंकि खलिश तो रह ही जाती है.

-परीक्षा, परिस्थिति की नहीं व्यक्ति की जीवटता की होती है...


-असली शुद्ध देसी घी, शुद्ध देसी घी, देसी घी.
विशेषण की आवश्यकता किसे पड़ती है ?
कुछ समझे तो बताये !

-३५ वर्षों में पहली बार दिल्ली में 'दिल्ली वाला न होने' का अहसास हुआ.
अभी-अभी मोबाइल फ़ोन पर एक चुनावी मेसेज आया, जिसे सुनकर लगा कि देश की राजधानी में केवल बिहारी-पुरबिया ही वोटर रहते हैं!
बाकि की तो दरकार ही नहीं है, न आदमी की न उनके वोट की.
धर्म, भाषा के नाम पर ही खंडित होते समाज में अब इलाके-प्रदेश के नाम पर भेद.
न जाने कैसा समाज रचेंगे अब देश के कर्णधार !

-दूसरों का हल्कापन झलक जाता है, अपनी गुरु गंभीरता में 

-आखिर मीडिया के मठाधीश अपने संस्थानों की सत्ता से लड़ने का साहस क्यों नहीं जुटा पाते ?
पर फिर किस मुंह से राजनीतिकों को ज्ञान देते है ?
अपने यहाँ तो पत्रकारों के वेतन आयोग पर चुप्पी साध लेते हैं और राजनीति में भगीरथ बनने का आव्हान करते हैं!
मतबल 
हम्माम में कोई सिर्फ अकेला नहीं है.

-पेरिस में पत्रकारों के हत्याकांड की 'लाल' परिभाषा "असहमति की सजा"!

-छोटा सपना और बड़ा लक्ष्य ही मार्ग प्रशस्त करते हैं.
-जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुधा मन को साधकर थामे रखना पड़ता है.
-गुजरात के समुद्र तट पर पाकिस्तान की ओर से आ रही नौका को लेकर 'इंडियन एक्सप्रेस' और 'इंडिया टुडे' का 'दिव्य ज्ञान' भिन्न हैं.
पहले को स्त्रोत ने ज्ञानी बनाया है और दूसरे को ट्रांसस्क्रिप्ट ने.
अब पाकिस्तान से गुजरात कोई नयी जियारत का शुरू होने के ब्रेकिंग न्यूज़ ही देखनी बची है.
वैसे इंडियन एक्सप्रेस ही था, जिसने खबर ब्रेक की थी कि जनरल वी.के. सिंह के समय में भारतीय सेना की टुकड़ी 'दिल्ली' की ओर रवाना हो गयी थी. 
पुरानी कहावत है, जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि. अब इसमें पत्रकार को भी सम्मिलित कर लेना चाहिए वैसे भी अब बिना पत्रकार यानि अख़बार के साहित्यकार को भी कौन जान  रहा है ?
तभी तो साहित्यकार को भी पत्रकार को 'बुद्धिजीवी' की जमात में शामिल करना पड़ा है.
-गुजरात के समुद्र तट पर मोमबत्ती जलाने वालों के साथ अमन के कबूतर उड़ाने वालों को भेजना चाहिए ताकि वे अगले साल भारत में रिलीज़ होने वाले पाक-कैलेंडर की तस्वीरें जुटा सकें. 

-प्रगति का आकाशवाणी चैनल 

पता लगा है कि बिहार के गाँवों में भी 'क्रिसमस' बड़ी धूम धाम से मनाया गया और देशप्रेमियों ने अपने बच्चों को 'लाल' टोपा पहनाया.
बताने वालों का कहना है, यह खबर एकदम पक्की है क्योंकि इस चैनल में 'गिरजे' का पैसा है, लाल की रिश्तेदारी है और वाम का आभारी है.

-साला, यह "पॉलिटिक्स" तो हिंदी को मार रही है!

-बड़े बौद्धिक पत्रकारों के लिए "अखबारों और टीवी चैनलों" में 'आम' श्रमजीवी पत्रकारों को वेज बोर्ड के अनुसार वेतन मिलने का मुद्दा 'बहस' और 'प्राइम टाइम' लायक क्यों नहीं लगता ! दिखता नहीं या देखना नहीं चाहते, रिसर्च की कमी है या "विभीषण" ग्रंथि से ग्रसित मानसिकता?


-तुम भी सब को भुला दो, जैसे वे तुम्हे भुलाने का भ्रम जता रहे हैं...रास्ते पर दूसरों को देखने की अपेक्षा मंजिल पर निगाह बनाए रखो

-राम सेतु निर्माण में गिलहरी का अकिंचन योगदान...


-अस्पर्श्यता ग्रसित वैचारिकी...कितनी अपंग, कितनी एकाकी!

-हम भी अपने देश से कभी दूर नहीं जाना चाहते थे पर यह सेहर का कशिश जो हमको एडवांस के फेर में यहाँ खींच लाया, अब खेंच रहे हैं, रिक्शा.
दिल्ली की गलियों में.....

-उसे देख यादों की सिलवटे माथे पर आ गईं, 

एक दिल था जो धड़कना ही भूल गया 
नहीं पता था दिल के कोने में फांस कोई बस गई, 
मैं ही अकेला था सो खुद को भूल गया 

-आपकी प्रत्येक इच्छा की एक अंतिम परिणति है...


-बोलने की बजाए करना उचित, बखान की बजाए दृश्यमान परिणाम सही, वायदे की बजाए साबित करना बेहतर.

-शक्तिशाली व्यक्ति दूसरों को नीचा गिराने की अपेक्षा उन्हें ऊपर उठाते हैं...

-देह, नेह का ओढ़ना चाहती है और नज़र है कि ढके शरीर को उघाड़ना चाहती है. शरीर और संसार का यह विरोधाभास कैसे सम हो यही यक्ष प्रश्न है ?
-नंगों के बीच में लंगोट का क्या काम ?  


-जीवन में कई बार की गयी गलतियाँ, सही मंजिल तक पहुंचा देती है



-जिंदगी बीत जाती है, मौत के मुहाने जागता है आदमी.



-उसने चाहने का आभास देते हुए भुला दिया, एक वह था कि चाहकर भी भूला नहीं सका ...



-किसी के अतीत को खुद उसकी मुँहजुबानी सुनना दर्दनाक भी हो सकता है, ऐसा सोचा नहीं था.


-आपके कुछ कर पाने के लगन को दुनिया पहचान लेती है, आख़िरकार.

-कोई भी सपना पूरा नहीं हुआ, एक पूरी जिंदगी बेमतलब ही चली गयी...
(मेरे प्रस्तावित उपन्यास की पहली पंक्ति)
0

Add a comment





    • Recent
    • Date
    • Label
    • Author
    देह-निर्मल वर्मा (कहानी ‘अपने देश वापसी’)
    अनकही-कम जानी मीडिया की कहानी_media story
    1
    hypocrisy_दिखावा
    नींव के पत्थर_foundation stones
    ज्ञान_knowledge
    परिवार_Family
    Struggle_युद्ध में कैसी दुविधा?
    An Equal Music_Vikram seth-विक्रम सेठ, एन इक्वल म्यूजिक
    गणतंत्र दिवस पर दिल्ली सरकार_Republic Day-Delhi Government
    Change of meaning_परिवर्तित अर्थ, व्याख्या और सन्दर्भ
    1
    संभावना_possibility
    communists against subhas bose_
    Job security in Journalism_लाल-दीवाने
    अनन्या चौहान-राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
    Gandhi-Hindus:forced conversion
    rajasthani women folk_रूदाली गान
    Europe under siege of terrorism_आतंकवाद के शिकंजे में यूरोप
    Cost of Buffet_ थाली जीमन
    Birds in Sky_परिंदों की ऊंची उड़ान
    Pakistan or Partition of India_Ambedkar
    French cartoon_मोमबत्ती जलाने और कबूतर उड़ाने वाले
    is it religion यह कैसा धर्म?
    LT GOVERNOR DELHI-DIPRA
    कितनी तरह की चाय_Tea vendor to Tea party
    Mumbai vs Peshawar terrorist attack: मुंबई हमला बरअक्स पेशावर हमला
    Red Comrades_गुदड़ी के 'लाल'
    Peshawar-adolescent students_पेशावर-'बालक'
    Pakistan: A Nation in self denial mode_आत्म-प्रवंचना का शिकार मुल्क
    Peshawar attack: Natural Justice_मत्स्य न्याय
    लिखना_writing
    Delhi Speaker: DIPRA (दिल्ली विधान सभा, अध्यक्ष: दिल्ली सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संघ)
    अंग्रेजी-हिंदी के युग्म की विडंबना_stepmotherly treatment with hindi
    ईश्वर_almighty
    भारतीय मीडिया का दृष्टिदोष (different priorities of Indian media)
    संदेह_स्वप्न dreams of life
    Idea-writing
    DIPRA_दिल्ली सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संघ (डिप्रा)
    मुग्धता-भ्रम_narcissus
    कविता-अरविन्द जोशी (poem: arvind joshi)
    ब्लॉग पर मेहमान (Two lakh hits on Blog)
    विकार_negativity
    दर्द _लट्टू (life as pain)
    भीख-जीवन (Life is not a grant)
    संशय_self doubt
    Patience_धैर्य
    मोह-मुक्ति (Geeta Gyan)
    पत्रकारिता के पोप: Sermons of Journalists
    Henderson Report disclosure: Amarinder Singh
    प्रस्तावित उपन्यास की सूत्रधार पंक्तियाँ (Rough draft of the novel)
    परिवार_parivar:Family
    प्यार_pyar-love
    सहूलियत भरा इतिहास_Coloured History although it is in Black and White
    बेटी_daughter
    Balance of mind_साधना
    Government sponsered History Writing_सरकारी प्रायोजित इतिहास लेखन
    Life: Children जीवन-लक्ष्य
    Martrys of Terrorism in Punjab_आतंकवाद के शिकार हिन्दुओं का पुण्य स्मरण
    ghazal_कभी-कभी मैं सोचती हूं, मेरे हमसफ़र
    नज़र चुराना
    dreams-Paulo Coehlo_सपना--पाउलो कोएलो
    aurobindo-महर्षि अरविंद
    Marxist version of history_रोमिला थापर और विपिन चन्द्र
    Nehru-Tandon (नेहरु-टंडन पत्राचार)
    सफाई_बाल कविता Cleanliness-poem for children
    शहर_city
    पश्चिम- हीनभावना_Indian Art:West
    देवगढ़ चित्र कला_Devgarh painting: Gulam M Sheikh
    बीता हुआ कल_Yesterday
    स्मृतियाँ_memories
    नेहरू-चीन _nehru-china
    दिया_lamp of light
    टीवी न्यूज़ एंकर_TV News Anchor
    दिवाली:विद्यानिवास मिश्र_diwali: Vidhyaniwas Mishra
    शौक की पढ़ाई_Reading for self
    राजा-जाति_king-caste
    मौसम तो आना जाना है_ghazal
    निरंतर-नियमित कार्य_consistency
    कांग्रेस-भाजपा=जनसत्ता-दैनिक जागरण_congress-bjp_jansatta-dainik jagran
    चुनाव:आत्ममुग्ध टीवी एंकर_Election:TV Anchor
    लिखना_spontenous writing
    दर्द-ताकत_अर्ध नारीश्वर Parents are god
    चरैवति-चरैवति_slowly-steadily makes a way
    जीवन का रास्ता_way of life
    इतिहास_History
    लिखना_writing
    गुजरा हुआ जमाना_Past
    जीवन-चक्रव्यूह life is struggle
    Delhi and Cinema (दिल्ली और सिनेमा का अटूट रिश्ता)
    सोचने का कीड़ा_Thinking keeps alive
    रण_struggle
    उजले चेहरे का चलन_Mask
    pain_दर्द
    दूर का फेर_Long distances are always deceptive
    Destination_मंजिल
    law_नियम
    पश्चिम की स्वीकार्यता नोबेल के बरक्स nobel prize
    नोबेल शांति पुरस्कार: गाँधी बनाम कैलाश सत्यार्थी (nobel peace prize from Gandhi to Kailash Satyarthi)
    Pakistani TV channels black out on Indian befitting reply on international border_पाकिस्तानी टीवी चैनलों में ब्लैकआउट
    1
    पैट्रिक मोडिआनो-नोबेल पुरस्कार (Patrick Modiano)
    Marc Wambolt-मार्क वामबोल्ट
    Loading
    Dynamic Views template. Powered by Blogger.





  • कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

     14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...