रविवार, 29 मई 2016

जन्मदिन आपको मुबारक हो,




जन्मदिन आपको मुबारक हो,
आपका नाम आसमाँ तक हो।

हर ख़ुशी आपके चरण चूमे
और आँगन में रोशनी झूमे,
काम भी यादगार लायक़ हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !

दर्द शरबत समझ के पी जाएँ
चाँद-तारों की उम्र जी जाएँ,
कोई बाधा कहीं न बाधक हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !

सबकी आँखों के आप हों तारे
आप हों प्यार से अधिक प्यारे,
हर जगह आप ही की रौनक़ हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...