शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

अमर क्रन्तिकारी रास बिहारी बोस जी जापानी धर्म पत्नी तोशिको जी के साथ




भारत के अमर क्रन्तिकारी रास बिहारी बोस जी का अति दुर्लभ फोटो उनकी जापानी धर्म पत्नी तोशिको जी के साथ ..
(उनकी धर्म पति का नाम तोशिको है )

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी कि स्मृतियाँ उनकी मौत को हमारे राष्ट्र के भ्रष्ट मंत्रियों ने तो गुमनाम होने दिया परन्तु हम उन्हें गुमनाम नहीं होने देंगे हमारा प्रयास है की हम माँ भारती के हर सच्चे सपूत के कर्मो को उनके पुन्य विचारों को हर भारत वासी तक पहुंचाए ,यही हमारा राष्ट्र धेये हैं उनकी हर यादों को संजो कर रखना ताकि आने वाले हर युग के नवीन विचारको को अपने राष्ट्र के पूर्वजो के पुन्य विचारों से अनुग्रहित करा सके ...ताकि हर आने वाली पीढ़ी अपने इतिहास पुरुषो को जान सके और गर्व से कह सके ...जय हिंद जय माँ भारती ............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...