शनिवार, 9 जुलाई 2011

छंद विधा अलंकरण से याज्ञवल्क्य सम्मानित

Written by NewsDesk Category: खेल-सिनेमा-संगीत-साहित्य-रंगमंच-कला-लोक Published on 05 July 2011
Print
भोपाल :  रायसेन जिले के बरेली नगर के पत्रकार और सुपरिचित रचनाधर्मी सत्य नारायण याज्ञवल्क्य को भोपाल के महात्मा फुले भवन में छंद विधा अलंकरण से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्तर के इस अलंकरण समारोह में कई मूर्धन्य हस्तियों की मौजूदगी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुंवर सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया ने यह अलंकरण प्रदान किया. निर्दलीय प्रकाशन के इस आयोजन में प्रशस्तिपत्र का वाचन करते हुए कहा गया कि बीते दो दशक से भी ज्यादा समय से पत्रकारिता और साहित्य कि विभिन्न विधाओं में अपनी लेखनी से खास मुकाम हासिल कर चुके याज्ञवल्क्य अब तक करीब एक दर्ज़न पुस्तकों का संपादन और एक टेलीफिल्म का निर्माण कर चुके हैं.  देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कविताएं, व्यंग्य और लेख प्रकाशित हुए हैं तथा आकाशवाणी के लिए कई सालों तक आलेख लेखन किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खो गयी कहीं चिट्ठियां

 प्रस्तुति  *खो गईं वो चिठ्ठियाँ जिसमें “लिखने के सलीके” छुपे होते थे, “कुशलता” की कामना से शुरू होते थे।  बडों के “चरण स्पर्श” पर खत्म होते...