शनिवार, 9 जनवरी 2016

जागेंगे जन धीरे-धीरे / गिरीश पंकज




उभरे दुरजन धीरे-धीरे
खुला करप्शन धीरे-धीरे ।।

संतो, बचना पास बुलाए
तन, धन, कंचन धीरे-धीरे ।।

ऐसे हैं हालात मरेंगे
सारे सज्जन धीरे-धीरे।।

ख़त्म रूप का हो जाता है
 सब आकर्षन धीरे-धीरे ।।

दुर्गुण की है यही खासियत
लूटेगा धन धीरे-धीरे।।

धीरज रखना हट जाएगी
सारी अड़चन धीरे-धीरे ।।

हार न मानो पंकज देखो
जागेंगे जन धीरे-धीरे ।।



1 टिप्पणी:

चिड़िया का घोंसला  सर्दियाँ आने को थीं और चिंकी चिड़िया का घोंसला पुराना हो चुका था। उसने सोचा चलो एक नया घोंसला बनाते हैं ताकि ठण्ड के दिनों ...