जारुहार (जारुआर) खासघर
कुल वाले कृपया ध्यान दे, आपके खासघर से इंगित होने वाला मूल गांव "जारु" वर्तमान जहानाबाद जिला अन्तर्गत हुलासगंज ब्लॉक के अन्दर, फल्गु नदी से पूरब में स्थित है। यह गांव, अम्बा-कुटुम्बा और प्राचीन राजगीर को जोडने वाली सीधी सरल रेखा के समीप है, फल्गु नदी के पूर्वी तट के समीप है और गया जिला तथा जहानाबाद जिला की सीमा के निकट है।
जारु गांव के आसपास कुछ ऐतिहासिक महत्व के स्थल हैं। इनमें से, सबसे महत्वपूर्ण स्थल है बराबर पहाडियों की गुफाएं जो सम्राट अशोक से भी जुडा हुआ है। ये गुफाएं, जारु से पश्चिम दिशा में समीप है।
जारु गांव के समीप एक दूसरा गांव दप्थु (Dapthu) है जो दफ्तुआर खासघर वालों का मूलगांव है। दप्थु अपने ब्लॉक मुख्यालय हुलासगंज से 03 मील की दूरी पर है। दप्थु में finely carved images और सनातन धर्म मंदिर के अवशेष भी हैं। इस दप्थु गांव के समीप "लाठ" गांव भी है। लाठ के दक्षिण में, खुले मैदान में जो कभी बडा जलाशय रहा होगा, एक ग्रेनाइट पत्थर का लाठ है जो आधा जमीन में गडा हुआ है। A large monolith granite piller 53 feet 03 inch long having an average width of 03 feet, is lying half burried in the field.
बराबर पहाडियों के दूसरी ओर फल्गु नदी के पूरब में जारु और बनवरिया (Banwaria) गांव है जहां एक विशाल मन्दिर का भग्नावशेष है तथा इसके समीपस्थ गांव काको (Kaako), घेनजन (Ghenjan) तथा नेर (Ner) गांव में ऐतिहासिक महत्व के अवशेष पाये गये हैं।
निष्कर्ष में यही कहा जा सकता है कि जारु गांव एक प्राचीन गांव, ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के मध्य स्थित है। और मुझे यह कहने में कोई दुविधा नहीं है कि जारु गांव ही जारुहार/जारुआर खासघर वालों का मूलगांव है। जारुहार/जारुआर खासघर वाले इसे ध्यान से पढ़ें और अपना कमेन्ट्स अवश्य दे। जय चित्रांश, जय हो..
JARU (जारु) Village, about
Jaru is a small Village in Hulasganj Block in Jehanabad District of Bihar State, India. It comes under Jaru Panchayat. It belongs to Magadh Division . It is located 28 KM towards South from District head quarters Jehanabad. 11 KM from Hulasganj. 77 KM from State capital Patna.
Dharaut ( 8 KM ) , Bauri ( 9 KM ) , Khudauri ( 9 KM ) , Hulasganj ( 10 KM ) , Uber ( 10 KM ) are the nearby Villages to Jaru. Jaru is surrounded by Hulasganj Block towards North , Belaganj Block towards west , Neemchak Bathani Block towards East , Makhdumpur Block towards west .
Makhdumpur , Islampur , Jehanabad , Gaya are the near by Cities to Jaru.
This Place is in the border of the Jehanabad District and Gaya District. Gaya District Neemchak Bathani is East towards this place .
Jaru 2011 Census Details
Jaru Local Language is Magahi. Jaru Village Total population is 4068 and number of houses are 640. Female Population is 46.9%. Village literacy rate is 61.6% and the Female Literacy rate is 24.9%.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें