DW अकादमी
विज्ञान
विज्ञान की रहस्यमयी कहानियां
क्या प्रकाश सबसे तेज होता है, क्या कोई पदार्थ इससे पार पा सकता है.
अंधेरा क्यों होता है, उजाला कैसे होता है. क्या सदियों पुराना न्यूटन या
आइंस्टीन का सिद्धांत अब भी वाजिब है. ऐसे सवाल जेहन में उठने रहते हैं. हो
सकता है कि इनमें से कुछ के जवाब यहां मिल जाएं.
DW.COM
ग्रहों को निगल रहा है ब्लैक होल धनु-ए
धरती से 26,000 प्रकाश वर्ष दूर एक विशाल ब्लैक होल एक एक कर ग्रहों, तारों और पिंडो को निगल रहा है. ब्लैक होल हमारी आकाश गंगा के केंद्र में है. वैज्ञानिकों के मुताबिक ब्लैक होल सूर्य से चार लाख गुना बड़ा है. (06.11.2011)प्रकाश की गति से तेज कुछ नहीं
आइंस्टीन ने 100 साल पहले कहा था कि प्रकाश की गति से तेज कुछ नहीं हो सकता है. पिछले साल इस पर सवाल उठे और कहा गया कि न्यूट्रीनो तेज हो सकते हैं. कई परीक्षणों के बाद वैज्ञानिकों ने मान लिया कि आइंस्टीन सही थे. (18.03.2012)सुपरनोवा के रहस्य से उठेगा पर्दा
अनंत अंतरिक्ष में एक सुपरनोवा के विस्फोट के कुछ ही घंटों के अंदर यह वैज्ञानिकों की पकड़ में आ गया. इसके बाद ब्रह्मांड को सबसे ज्यादा चकाचौंध कर डालने वाले चमकीले राज के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है. (16.12.2011)नासा ने खोजा पृथ्वी का जुड़वां ग्रह !
पृथ्वी के बाहर जीवन की चाह फिर से परवान चढ़ रही है. दुनिया की सबसे बड़ी वैज्ञानिक संस्था नासा ने बिलकुल पृथ्वी जैसा ग्रह खोज निकाला है. वह अपने सूर्य का चक्कर लगाता है. न बहुत ठंडा, न बहुत गर्म और पानी की पूरी संभावना. (06.12.2011)सूरज की गर्मी से निकला तूफान
सूरज तूफानों की चपेट में है. 11 साल में एक बार सूरज की सतह में कुछ अहम बदलाव आते हैं, जिनका असर पृथ्वी पर आधुनिक जीवन पर भी पड़ रहा है. अभी कुछ ऐसा ही हो रहा है. (08.03.2012)कैपलर ने खोजे कई नए ग्रह
अमेरिकी अंतरिक्ष दूरबीन कैपलर ने 11 नए तारामंडल खोजे हैं. इनमें से एक तारामंडल तो ऐसा है जिसका अपना एक सूर्य है और उसके आस पास पांच ग्रह चक्कर लगा रहे है. यह सब धरती से बड़े हैं. (30.01.2012)भारत चीन मिल कर नापेंगे अंतरिक्ष
अंतरिक्ष की खोज पर अब भारत और चीन ने एक दूसरे का साथ देने का फैसला किया है. दोनों मिलकर अब हवाई की मौना कीया ज्वालामुखी पर दुनिया का सबसे विशाल टेलेस्कोप बनाने जा रहे हैं. (13.01.2012)अंतरिक्ष में छिपा है समंदर का राज
यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने हर्षल स्पेस ऑब्जरवेटरी की मदद से टी डब्ल्यू हाइड्रे नाम के तारे के पास ठंडे पानी की भाप तलाशी है. वैज्ञानिक इसे पानी का बड़ा भंडार बता रहे हैं. इससे समन्दर के बनने पर रोशनी पड़ सकती है. (25.10.2011)- तारीख 21.03.2012
- कीवर्ड Science, fiction, this, that
- शेयर करें भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ और जानकारी
- प्रिंट करें यह पेज प्रिंट करें
- पर्मालिंक http://dw.com/p/14OTR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें