मंगलवार, 4 जुलाई 2023

घट रही है फेसबुक की लोकप्रियता

: क्या आप जानते।हैं कि फेसबुक के यूजर्स तेजी से घट रहे हैं. 


दुनिया की इस सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी का बाजार मूल्य पिछले सालों के मुकाबले इस साल आधा रह गया है. 


जिस कारण... इस साल फेसबुक पर विज्ञापन भी घटे है. 


जाहिर है कि इस डिग्रोथ से फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग उर्फ जुकरु मा.चो. बहुत परेशान है और उन्होंने अपने कर्मचारियों को चेताया है कि वे इस कारोबारी गिरावट के लिए तैयार रहें. 


क्योंकि, यह गिरावट हाल के समय की सबसे बड़ी गिरावट हो सकती है.


साथ ही साथ.... फेसबुक ने खाली चल रहे पदों पर नियुक्तियां नहीं करने, इंजीनियर्स की 30 फीसदी भरती कम करने और परफार्मेंस मैनेजमेंट सुधारने की घोषणा की. 


यानी फेसबुक ऐसे स्टाफ को बाहर करेगी, जो कम्पनी के लक्ष्य पाने में उपयोगी नहीं रहे.


फेसबुक की इस दुर्दशा पर सोचिए तो आप पाएंगे कि फेसबुक से आपको यानी यूजर्स को जो शिकायतें रहीं, वह कितनी सही थीं. 


एक तरफा विचार, कुछ विचारों को दबाना, उनके लेखकों को ब्लॉक करना और कुछ विचारों को बढ़ावा देना ही फेसबुक का मैनेजमेंट परफॉरमेंस हो गया था. यही ज्ञान अन्ततः फेसबुक पर भारी पड़ा. 


कम्युनिटी स्टैंडर्ड के इसके मनमाने और तानाशाही पूर्ण रवैए ने कम्पनी को उस जगह पहुंचा दिया, जहां से पुरानी स्थिति में लौटना कठिन है.


एकतरफा विचारधारा, दूसरी विचारधारा के प्रति असहिष्णुता फेसबुक की सारी समस्याओं की जड़ है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...