पाण्डेय
बेचन शर्मा उग्र का
जन्म १९०० में उत्तेर प्रदेश के मिर्जापुर
जिले के चुनार नामक कस्बे में हुआ था. ये प्रेमचंद युग के सबसे
बदनाम उपन्यासकार
हुए. इन्होने अपने उपन्यासों में समाज की बुराइयो को ,उसकी नंगी सच्चाई को बिना लाग -लपट के बड़े साहस
के साथ ,किंतु
सपाट बयानबाज़ी से प्रस्तुत
किया . उन्होंने अपनी रचनाओ में समाज के उस वर्ग को अपने साहित्य का
बिषय बनाया जिसे दलित या पतित वर्ग कहते है और उसके दर्शाने में उन्होंने
किसी प्रकार के शील या अभिजात का परिचय नहीं दिया. सन १९६७ में दिल्ली में
इनका देहांत हो गया।
पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
जन्म: १९००
जन्म स्थान
चुनार, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश
कुछ प्रमुख कृतियाँ
चंद हसीनों के खतूत ,दिल्ली का
दलाल ,फागुन के दिन चार
विविध
जीवन परिचय
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो gadyakosh
AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।
कहानियाँ
- जल्लाद / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- ईश्वर द्रोही / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- भ्रम / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- मुक्ता / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- विकास / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- पिशाची / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- सुधारक / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- देश-द्रोह / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- डाँवाडोल / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- सिक्ख-सरदार / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- रेन ऑफ टेरर / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- एक भीषण स्मृति / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- खुदाराम / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- रिसर्च / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- बदमाश / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- उरूज / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- वीभत्स / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- मूर्खा / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- पतित / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- धरती और धान / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- कर्तव्य और प्रेम / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- तीन कलाकारों की एक भूल / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- दहीबड़े / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- नौकर सा’ब / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- प्यारे / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- रधिया नौची / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- शहीद भोंदू भट्ट / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- साधु और असाधु / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
निबंध
- ‘उग्र’ को फाँसी दी जाए / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- कुछ साहित्यिक बम-गोले / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- क्या यह सच है / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- कसौटी / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- चाकलेट आन्दोलन / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- चाबुक / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- तुलसी दल / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- मुख-मर्दन उर्फ चुम्बन / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- यह कौन साहित्य है / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
- विप्लव-गान / पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें