गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

धुंध_में_पहाड़ / प्रवीण परिमल

 स्मृतियों में शेष अपने पिता की 25वीं #पुण्य_तिथि पर .....


पिता पर केंद्रित मेरी एक कविता और आदरणीय जगदीश नलिन जी द्वारा अंग्रेजी में इसका अनुवाद !

      

धुंध_में_पहाड़ /  प्रवीण परिमल

                  

पिता , धुंध में खड़ा पहाड़ थे शायद !


दिन की तरह ठिठुरते 

उन्हें कभी देखा नहीं मैंने

न ही कभी

धूप का गर्म ओवरकोट पहनते...

कवच की तरह !


विचारों की यह कैसी आंतरिक ऊष्मा थी उनमें

कि कष्ट की बड़ी - सी - बड़ी बूँद भी

गर्म तवे की तरह

उनकी देह को छूते ही 

भष्म हो जाती थी !


पिता , धुंध में खड़ा पहाड़ थे शायद !


इसी पहाड़ की गुफ़ाओं में

हमनें खेले हैं बचपन के दिन

इसी पहाड़ की कंदराओं में

हमने फाड़ी हैं रातों की चादरें !


हमें , मासूम शावकों की तरह...

अपने में उछलता - कूदता देख

कितना ख़ुश होता होगा पहाड़

कितना सुख महसूस करता होगा

हमारे नर्म - मुलायम बालों पर

स्पर्श की उंगलियाँ फेरते हुए !


बिजलियों की कड़कड़ाहट से

हमें , कभी दहशतज़दा नहीं होने दिया पहाड़ ने

न ही हम

उसकी गोद की गर्माहट में सिकुड़े - दुबके

आज तक यह जान पाये

कि आख़िर कैसे झेल लेता था पहाड़

एक ही साथ ---

ठंढ , लू , बारिश तथा आँधी और तूफ़ानों को

कैसे झटक देता था

कँटीली झाड़ियों की तरह

चेहरे की झुर्रियाँ और उम्र की थकानों को !


उसकी मृतप्राय आँखों में

दुख और असंतोष की

कितनी - कितनी गिलहरियाँ छटपटायी होंगी ,

हम आजतक नहीं जान सके !


उसके सामर्थ्य

और सहनशीलता से अनभिज्ञ हम 

अंत तक अपनी ज़रूरतों के   

'डायनामाइट' लगाते रहे

और पहाड़ को 

क्रमश: जर्जर बनाते रहे !


अब , 

जबकि उस पहाड़ की 

महज स्मृति भर शेष है ,

हम अपनी - अपनी छतों के नीचे ...

( जिसमें पिता की देह के टुकड़े शामिल हैं )

...हर तरह से सुरक्षित खड़े हैं

और ठंढ , लू , बारिश

तथा आंधी और तूफ़ानों के फीते हमें नाप रहे हैं

कि धुंध में खड़े उस पहाड़ से 

हम कितने छोटे

अथवा कितने बड़े हैं !


▪प्रवीण परिमल

              


#A_Mountain_In_Fog


Father was perhaps a mountain standing

In fog!


I never saw him

Shivering like day

Nor I ever saw him

Wearing the overcoat of the sunlight

Like armour!


How this internal warmth of

Thought was in him

That also the biggest possible drop

Of trouble just as touching his hot grid

Like body turned to ash!


Father was perhaps a mountain standing

In fog!


In the caves of this very mountain

We have played the days of childhood

In the caverns of this very mountain

We have torn the wrappers of nights!


Seeing us like innocent kids

Jumping and leaping in ourselves

How much pleased the mountain might be

Being

How much relief it might be feeling

Rubbing its fingers of touch

On our soft smooth hair!


The mountain never let us be frightened

From the thundering lightning

Nor we shrinked-hid in warmth of its lap

We couldn't be able to know till today

That after all how the mountain bore

Simultaneously---

Cold,hot wind,rains and gales and storms

How forcibly he ignored

Like thorny bushes

Wrinkles of face and tiredness of age!


How many squirrels of grief and discontent

Might have fluttered in its almost dead eyes

We couldn't know till today!


We unknown to its competence and

Tolerance kept on applying dynamite

For our needs till the end

And making the mountain worn-out

Bit by bit!


Today while there is only the memory

Of the mountain

We are under our roofs separately...

(In which pieces of father's body are included)

Standing quite secured 

And the tapes of cold,hot wind,and rains

Gales and storms are measuring us

That how much smaller or bigger we

Are than the mountain !

              --Parveen Parimal

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...