शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

एक दिन आऊँगा... / जावेद अख़्तर

 मोहब्बत वालों ने, हमारे यारों ने

हमें ये लिखा है कि हमसे पूछा है

हमारे गाँव ने, आम की छाँव ने

पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने

खेत खलिहानों ने, हरे मैदानों ने

बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने

लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने

चटकती कलियों ने

और पूछा हैं गाँव की गलियों ने

के घर कब आओगे

के घर कब आओगे

लिखो कब आओगे

कि तुम बिन गाँव सूना सूना है

संदेशे आते हैं... 


ऐ गुज़रने वाली हवा ज़रा

मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा,

मेरी माँ को मेरा पयाम दे

उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊँगk

मैं वापस आऊँगा

फिर अपने गाँव में

उसी की छाँव में

कि माँ के आँचल से

गाँव के पीपल से

किसी के काजल से

किया जो वादा था वो निभाऊँगा

मैं एक दिन आऊँगा... 


[जावेद अख़्तर]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...