मोहब्बत वालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है कि हमसे पूछा है
हमारे गाँव ने, आम की छाँव ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलिहानों ने, हरे मैदानों ने
देव औरंगाबाद बिहार 824202 साहित्य कला संस्कृति के रूप में विलक्ष्ण इलाका है. देव स्टेट के राजा जगन्नाथ प्रसाद सिंह किंकर अपने जमाने में मूक सिनेमा तक बनाए। ढेरों नाटकों का लेखन अभिनय औऱ मंचन तक किया. इनको बिहार में हिंदी सिनेमा के जनक की तरह देखा गया. कामता प्रसाद सिंह काम और इनकi पुत्र दिवंगत शंकर दयाल सिंह के रचनात्मक प्रतिभा की गूंज दुनिया भर में है। प्रदीप कुमार रौशन और बिनोद कुमार गौहर की भी इलाके में काफी धूम रही है.। देव धरती के इन कलम के राजकुमारों की याद में .समर्पित हैं ब्लॉग.
मोहब्बत वालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है कि हमसे पूछा है
हमारे गाँव ने, आम की छाँव ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलिहानों ने, हरे मैदानों ने
परिचर्चा , बहस | 2 comments कवि , समीक्षक और संस्कृति कर्मी।विद्यासागर विश्वविद्यालय , मेदिनीपुर में सहायक प्रोफेसर। आज दुनिया के ल...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें