गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

बालवाटिका का देवेंद्र कुमार विशेषांक लोकार्पित.


लोकार्पण समारोह की संक्षिप्त मगर मीठी मीठी  बातों  यादों का जायका 


 आपको अवगत कराते हुए प्रसन्नता है कि 'बालवाटिका' मासिक के बालसाहित्य पुरोधाओं पर केंद्रित प्रकाशित विशेषांकों की श्रृंखला में कल 12 अक्टूबर को एक और कड़ी जुड़ गयी जबकि प्रख्यात बालसाहित्य रचनाकर और प्रतिष्ठित बालपत्रिका के 27 वर्षों तक सहायक संपादक रहे श्री देवेंद्र कुमार जी पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण उनके सान्निध्य में दिल्ली स्थित उनके निवास पर हुआ। यह उल्लेखनीय है कि दिल्ली में लोकार्पित होने वाला यह छठा विशेषांक है।

इस अवसर पर प्रख्यात् बालसाहित्य रचनाकर एवं आलोचक डॉ. दिविक रमेश, नंदन की पूर्व सहायक संपादक एवं प्रतिष्ठित बालसाहित्य रचनाकर क्षमा शर्मा, सुनीता तिवारी, जाने - माने बालसाहित्य रचनाकर और दैनिक हिंदुस्तान के सहायक संपादक श्याम सुशील, जवाहर व्यापार भवन के पूर्व हिंदी महाप्रबंधक किशोर कौशल, हिंदी और राजस्थानी के कवि तथा बालसाहित्य रचनाकर नंदकिशोर निर्झर आदि की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को अतिरिक्त गरिमा प्रदान की। श्रद्धेय देवेंद्र कुमार जी, डाॅ. दिविक रमेश जी सहित सभी की विचाराभिव्यकति अत्यंत प्रासंगिक और सार्थक रही।

इस अवसर पर डाॅ. शकुंतला कालरा जी ने देवेंद्र कुमार जी एवं बालवाटिका के संपादक डॉ.भैंरूलाल गर्ग को शाॅल ओढ़ा कर और अपनी पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया।

यद्यपि यह कार्यक्रम एकदम अनौपचारिक और घरेलू स्तर पर आयोजित था लेकिन गुणवत्ता की दृष्टि से किसी राष्ट्रीय संगोष्ठी से कम नहीं रहा। यों इस कार्यक्रम में चार प्रदेशों के की उपस्थिति ने इसे राष्ट्रीय स्तर का तो बना ही दिया।

देवेंद्र कुमार जी एवं उनके परिवार ने दिनभर जलपान - चाय - नाश्ता, भोजन आदि की दृष्टि से अत्यंत आत्मीयतापूर्ण जो आतिथ्य किया, वह हम कभी भूल नहीं पाएंँगे। ऐसे उदाहरण बहुत कम देखने को मिलते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चिड़िया का घोंसला  सर्दियाँ आने को थीं और चिंकी चिड़िया का घोंसला पुराना हो चुका था। उसने सोचा चलो एक नया घोंसला बनाते हैं ताकि ठण्ड के दिनों ...