प्रेम करके कविताएँ लिखना आसान है
कविताएँ लिखकर प्रेम करना नहीं
कविता लिखना आसान है
प्रेम करना नहीं
तो प्रेम कविताएं,
प्रेम करके लिखी गई
या कविता लिखते लिखते प्रेम हो गया
या अपने अनुत्तरित प्रश्न के साथ
प्रेम और कविताएं
साथ साथ जीते मरते रहे
फिर भी सत्य यही है
कितनी सहजता से हो जाता है प्रेम
और समय के साथ
कठिन हो जाती है कविताएं
शायद इसी तरह प्रेम , कविताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें