शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

निकल, मत निकल ../... डॉ. हरिवंशराय बच्चन

हिंदी के महान कवि डॉ. हरिवंश रॉय बच्चन की यह कविता - मत निकल, मत निकल, मत निकल* - आज  करोना काल में बहुत उपयुक्त जान पड़ती है।  इस कविता का एक-एक शब्द जैसे आज हमारे लिए उन्होंने लिखा है ! प्रस्तुत है कोरोना काल से करीब 60 साल पहले लिखी यह कविता जो आज के माहौल को परिभाषित क़र रहा है ✌️😀👌✌️. 


शत्रु ये अदृश्य है

विनाश इसका लक्ष्य है

कर न भूल, तू जरा भी ना फिसल

मत निकल, मत निकल, मत निकल


हिला रखा है विश्व को

रुला रखा है विश्व को

फूंक कर बढ़ा कदम, जरा संभल

मत निकल, मत निकल, मत निकल


उठा जो एक गलत कदम

कितनों का घुटेगा दम

तेरी जरा सी भूल से, 

देश जाएगा दहल

मत निकल, मत निकल, मत निकल


संतुलित व्यवहार कर

बन्द तू किवाड़ कर

घर में बैठ, इतना भी 

तू ना मचल

मत निकल, मत निकल, मत निकल  ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...