*कान्हा की फरियाद अपनी माँ से:*
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो
सब ग्वाल बाल मिल जुल
नया ग्रुप बनायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो
😂😜😱😂😜😂
मैं सबसे छोटा सा बालक
ग्रुप में जगह न पायो
सब बैठे चैटटिंग करते है
मोसो गाय चरवायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो
😂😜😱😂😜😱😂
बलदाऊ कहते है मुझसे
बंसी मती बजायो
बंसी की धुन सुन सुन के
रिंगटोन भूली जायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो
😂😜😱😂😜😱😂
राधा के संग सभी गोपियाँ
व्हाट्सएप्प पर बतियायो
राधा को अब मेरी बतियाँ
तनिको नाही सुहायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो
😆😅😂😉😃😊
किसके घर कितना माखन है
सब गूगल पर आयो
माखन मिश्री छोड़ ग्वाल सब
बर्गर पिज़्ज़ा खायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो
😊😃😉😆😅😅😂
सब घर काफी चाय बनत है
दूध खतम हुई जायो
अब माखन के नाम पर सब
अमूल का भोग लगायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो-
मैं माखन का चोर कहाउँ
पर माखन ना पायो
*आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें