रविवार, 21 फ़रवरी 2021

रिक्शा चालक की किताब

 एक अद्भुत अनुभत प्रयोग



बाल झड़ने की समस्या है तो आम की गुठली का तेल बनाऐ 

आधा किलो गुठलियों को अच्छी तरह कुट कर दो किलो पानी में उबालें , जब पानी आधा रह जाए तब छलनी से छान लें , छने हुए पानी को एक कड़ाही में डालकर उबलने के लिए रख दें , पानी जब उबलने लगे तब आधा किलो तिल का तेल डाल दे , धीमी आंच पर पकने दें ,जब सारा पानी सुख जाए ,तब ठंडा कर के छान लें, सप्ताह में एक बार बालों में लगाएं ,हल्के हाथों से मसाज करें ,बाल झड़ना बंद हो जाएंगे...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...