शनिवार, 20 अगस्त 2022

ज़ब मिल बैठे ❤️आबिद सुरती से रा यात्री और राम अरोड़ा

 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्टूनिस्ट, लेखक, कथाकार श्री आबिद सुरती और कहानीकार श्री राम अरोड़ा जी का आज आवास पर आगमन हुआ

दोनों ही महानुभाव वसुंधरा से ईरिक्शा में हवाखोरी करते हुए कवि नगर पहुंचे

उम्र के 90 वें और 87 वें पायदान पर पहुंच चुके दो मित्रों की करीब तीन घंटे की बैठकी में 

यादों की कईं पिटारियां खुलीं

धर्मवीर भारती, राजेंद्र यादव, कमलेश्वर, कामतानाथ, जितेन्द्र भाटिया, सुधा अरोड़ा, सत्यजीत रे, उत्पल दत्त, विभूति नारायण राय, रवींद्र कालिया, ममता कालिया, चित्रा मुदगल, बलराम, महेश दर्पण, वल्लभ डोभाल, नवीन सागर, कांता भारती, ब्रजेश्वर मदान, कुबेर दत्त, सव्यसाची, हरीश भादानी, सुदीप, सूरज पालीवाल, योगेन्द्र दत्त शर्मा, कमलेश भट्ट ,'कमल', विपिन जैन, सोमेश्वर, सतीश मित्तल (भावना प्रकाशन), राजेंद्र तायल (खुर्जा में पाटरी वाले) सहित कई साहित्यकारों की कई कहानियों के ज़िक्र और संस्मरणों में समय कब व्यतीत हो गया पता ही नहीं चला

भतीजे राजा माधव जी के सौजन्य से 

इन अविस्मरणीय क्षणों के कुछ चित्र और वीडियो 

साझा कर रहा हूं

भेंट स्वरूप आबिद जी द्वारा लाई गईं पुस्तकों और राम अरोड़ा जी द्वारा लाए गए दाना पानी का हार्दिक आभार❤️❤️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...