मंगलवार, 16 अगस्त 2022

आवश्यक सूचना :-*

 *आवश्यक सूचना :-* 

1. जो सतसंगी भाई - बहन दयालबाग अक्टूबर पर जाने वाले है। वे कृपया इस बात का ध्यान रखें कि अपने साथ किसी रिश्तेदार को साथ में बिना दयालबाग के पहले से प्राप्त परमिशन के न ले जाए। अगर अपने साथ भतीजा - भतीजी को भी बेटा - बेटी बनकर न ले जाएंगे। अगर आप ले जाते है तो वहां आपको इस बात का प्रूफ दिखलाना होगा कि यह आपका अपना बेटा - बेटी है। अब दयालबाग में बिना आईडी प्रूफ और बायोमेट्रिक आईडी कार्ड के प्रवेश वर्जित है। 

2. सतसंगी भाई - बहन भी जो दयालबाग जाएंगे उनका बायोमेट्रिक आईडी कार्ड होना अति आवश्यक हैं । बिना बायोमेट्रिक आईडी कार्ड के आपलोग भी नहीं जा सकते है । अतः अभी तक जिन भाई - बहन का बायोमेट्रिक नहीं बना है , वे कृपया बनवाले और सेंटर इंचार्ज में कन्फर्म  हो ले की आपका बायोमेट्रिक हो चुका है या नहीं । 

3.  जो लोग अगर किसी भी अपने सगे - सम्बन्धी को के जाना चाहते है तो पहले दयालबाग से रिहायशी परमिशन पत्र प्राप्त कर ले । 

4. किसी भी तरह का गलत कदम उठाने पर सतसंग से सेंटर के सभी लोगों को या आपको कुछ दिनों तक दयालबाग जाने से रोका जा सकता है ।  

Please be careful.


रा धा स्व अा मी 

सेंटर इंचार्ज भदेजी

13/08/2022

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चिड़िया का घोंसला  सर्दियाँ आने को थीं और चिंकी चिड़िया का घोंसला पुराना हो चुका था। उसने सोचा चलो एक नया घोंसला बनाते हैं ताकि ठण्ड के दिनों ...