मंगलवार, 16 अगस्त 2022

आवश्यक सूचना :-*

 *आवश्यक सूचना :-* 

1. जो सतसंगी भाई - बहन दयालबाग अक्टूबर पर जाने वाले है। वे कृपया इस बात का ध्यान रखें कि अपने साथ किसी रिश्तेदार को साथ में बिना दयालबाग के पहले से प्राप्त परमिशन के न ले जाए। अगर अपने साथ भतीजा - भतीजी को भी बेटा - बेटी बनकर न ले जाएंगे। अगर आप ले जाते है तो वहां आपको इस बात का प्रूफ दिखलाना होगा कि यह आपका अपना बेटा - बेटी है। अब दयालबाग में बिना आईडी प्रूफ और बायोमेट्रिक आईडी कार्ड के प्रवेश वर्जित है। 

2. सतसंगी भाई - बहन भी जो दयालबाग जाएंगे उनका बायोमेट्रिक आईडी कार्ड होना अति आवश्यक हैं । बिना बायोमेट्रिक आईडी कार्ड के आपलोग भी नहीं जा सकते है । अतः अभी तक जिन भाई - बहन का बायोमेट्रिक नहीं बना है , वे कृपया बनवाले और सेंटर इंचार्ज में कन्फर्म  हो ले की आपका बायोमेट्रिक हो चुका है या नहीं । 

3.  जो लोग अगर किसी भी अपने सगे - सम्बन्धी को के जाना चाहते है तो पहले दयालबाग से रिहायशी परमिशन पत्र प्राप्त कर ले । 

4. किसी भी तरह का गलत कदम उठाने पर सतसंग से सेंटर के सभी लोगों को या आपको कुछ दिनों तक दयालबाग जाने से रोका जा सकता है ।  

Please be careful.


रा धा स्व अा मी 

सेंटर इंचार्ज भदेजी

13/08/2022

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुछ प्रेरक कहानियाँ / वीरेंद्र सिंह

प्रेरक कहानी*  1 बुजुर्ग महिला और बस कंडक्टर एक बार एक गांव में जगत सिंह नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था। वह अपने गांव से शहर की ओ...