सोमवार, 22 मार्च 2021

हास्य विनोद मे जीवन (सार) मंत्र

  चार्ली चैपलिन 88 वर्ष जीये l वो हमारे लिए 4  अनमोल बयान छोड़ गए :l ll 


*1.इस दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं है, हमारी समस्याएं भी नहीं*


*2.मुझे बारिश में घूमना बहुत पसंद है क्योंकि कोई भी मेरे आँसू नहीं देख सकता*


*3.जीवन का सबसे खोया हुआ दिन वह दिन होता है जब हम हँसते नहीं*


*4.दुनिया के छह सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर ...*

I  सूर्य 

II आराम

III व्यायाम 

IV आहार

V  स्वाभिमान

VI  दोस्त

अपने जीवन के सभी चरणों में उनके साथ रहें और स्वस्थ जीवन का आनंद लें ...

यदि आप चाँद को देखते हैं, तो आप भगवान की सुंदरता देखेंगे ...

यदि आप सूर्य को देखते हैं, तो आप भगवान के तेज को देखेंगे ...

यदि आप एक दर्पण देखते हैं, तो आप ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना देखेंगे। 

तो यकीन मानिए

हम सभी पर्यटक हैं, भगवान हमारे ट्रैवल एजेंट हैं जिन्होंने पहले से ही हमारे मार्गों, बुकिंग और स्थलों की पहचान की है ... उस पर भरोसा करें और जीवन का आनंद लें।

जीवन बस एक यात्रा है! इसलिए, 

*आज को भरपूर जिये !*

*कल हो सकता है न हो।*

[3/22, 13:29] कोटा: हिरण्यकश्यप जैसा हो गया है 

  वायरस 👹👹


ना जल में मरूं,ना थल में मरूं 

ना आकाश में मरूं,ना पाताल में मरूं 

ना अंदर मरूं,ना बाहर मरूं 

ना मनुष्य से मरूं,ना पशु से मरूं 

ना दैत्यों से मरूं,ना देवगणों से मरूं 

ना दिन में मरूं,ना रात में मरूं 

ना अस्त्र से मरूं,ना शस्त्र से मरूं 

  😂😂😂😂

मरु तो सिर्फ़ राजनीति से 🤣😂🤣😂

जहाँ चुनाव है वहाँ अपने आप मरजाता है

😄😄😄😄

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...