मंगलवार, 9 मार्च 2021

आरोपी , आरोपित , मुल्ज़िम ,मुल्ज़म

 कितना आश्चर्य होता है भाग - 1 


   


 हिंदी के दो शब्द है " आरोपी " और "आरोपित " यह दोनों शब्द अपने मूल अर्थ से बिल्कुल उल्टे प्रयोग किए जाते हैं । आरोपी का  सही अर्थ होता है  -  " जिसने आरोप लगाया हो "  तथा आरोपित का सही अर्थ होता है -  " जिसपर आरोप लगाया गया हो " । परंतु तमाम मीडिया चैनलों एवं समाचार पत्रों में आरोपी उसे बताया गया होता है " जिसपर आरोप लगाया  गया हो "  तथा आरोपित शब्द आमतौर पर  देखने या पढ़ने  में ही नहीं मिलता है । आरोपित के संदर्भ को व्यक्त करने के लिए सीधा उसका नाम ले लिया जाता है जैसे - अमुक  ने आरोप लगाया है कि ; अमुक ने कहा कि आदि । 


 इसी तरह उर्दू भाषा में भी दो शब्द हैं मुल्ज़िम और मुल्ज़म यह दोनों शब्द भी अपनी मूल अर्थ से भिन्न तथा  उल्टे  अर्थ में  प्रचलित हैं । समाचार पत्रों तथा तमाम मीडिया चैनलों में मुल्ज़िम उसे कहा जाता है  " जिस पर इल्ज़ाम लगा होता है "या लगाया जाता है जबकि मुल्ज़िम वह होता है -" जो इल्ज़ाम लगाता है "  । जिसपर इल्ज़ाम लगाया गया हो उसके लिए सही शब्द  " मुल्ज़म "   होता है । मुल्ज़म की वही स्थिति है जो आरोपित की है ..... दोनों शब्द उपेक्षित हैं , प्रयोक्ता की ओर निहार रहे हैं...


आश्चर्य होता है कि दोनों भाषाओं में यह दोनों शब्द अपने मूल अर्थ से अलग अलग और उल्टे ही अर्थ में प्रचलित हैं...


- कुलदीप पुष्पाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किशोर कुमार कौशल की 10 कविताएं

1. जाने किस धुन में जीते हैं दफ़्तर आते-जाते लोग।  कैसे-कैसे विष पीते हैं दफ़्तर आते-जाते लोग।।  वेतन के दिन भर जाते हैं इनके बटुए जेब मगर। ...