शनिवार, 2 अप्रैल 2022

सियाशरण गुप्त

 पुण्यतिथि (2903)  पर सादर नमन ।

स्व सियाशरण गुप्त का जन्म 4 सितंबर, 1895 को हुआ था ।  आप हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार और राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के छोटे भाई थे । आपने  एक कवि के रुप में आपको विशेष ख्याति पाई । स्व सियारामशरण गुप्त राष्ट्रकवि स्व मैथिलीशरण गुप्त के छोटे भाई थे । स्व  सियारामशरण गुप्त की रचनाओं में उनके व्यक्तित्व की सरलता, विनयशीलता, सात्विकता और करुणा सर्वत्र प्रतिफलित हुई है । वास्तव में गुप्त जी मानवीय संस्कृति के साहित्यकार हैं। उनकी रचनाएँ सर्वत्र एक प्रकार के चिन्तन, आस्था-विश्वासों से भरी हैं, जो उनकी अपनी साधना और गांधी जी के साध्य साधन की पवित्रता की गूंज से ओत-प्रोत हैं । गुप्त जी ने 'मौर्य विजय' प्रथम रचना सन् 1914 में लिखी थी । आपकी समस्त रचनाएं पांच खण्डों में संकलित कर प्रकाशित की गई थी । 'आर्द्रा, 'दुर्वादल, 'विषाद, 'बापू तथा 'गोपिका इनकी मुख्य काव्य-कृतियां हैं ।  इसके अतिरिक्त इन्होंने 'गोद, 'नारी, 'अंतिम आकांक्षा (उपन्यास), 'मानुषी (कहानी संग्रह), नाटक, निबंध आदि लगभग 50 ग्रंथों की रचना की थी ।  सहज आकर्षक शैली तथा भाव और भाषा की सरलता इनकी विशेषता थी । हिन्दी सेवाओं के लिए सन् 1962 ई. में "सरस्वती' हीरक जयन्ती में आपको सम्मानित किया गया था व सन् 1941 ई. में "सुधाकर पदक' नागरी प्रचारिणी सभा वाराणसी द्वारा प्रदान किया गया था । स्व सियारामशरण गुप्त का निधन 29 मार्च,1963 को हो गया था ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चिड़िया का घोंसला  सर्दियाँ आने को थीं और चिंकी चिड़िया का घोंसला पुराना हो चुका था। उसने सोचा चलो एक नया घोंसला बनाते हैं ताकि ठण्ड के दिनों ...