गुरुवार, 27 जनवरी 2022

अर्चना श्रीवास्तव 'आहना', मलेशिया

 #तेरा साथ#

--------------------- ----------------------

हर्षित है,पुलकित,मनोहारी ,विभोर सृष्टि

ऐसा प्रणय-भाव दृष्टिगोचर, ना और कही 

यह खगवृंद क्या उर मे शोर  नही मचाते 

सगंराही के प्रति अगाध लग्न की प्रतिध्वनि?

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

हर पल की चाह हो,साथ की हसरत मेरी

बेपनाह ख्वाहिशों से भरा मेरा साथ, जीवनीसंग

तेरे गम को पहचाना, खुशी को भी आजमाया

अपने रंजो-गम भूल बस तुझे दिल से अपनाया

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

मेरे मौन की धडकन, हर आहट तेरी राह निहारे

निहाल रही तेरे साथ के एहसासों मे,पलके बिछाये

एक सुकून जो बेकरारी रही, ताउम्र लडती रही

वक्त के आर-पार ना जा सके, तो ठहरने को तरसती

दो लम्हा ,जहां हम खुद से मिले बेबाक,बेखटक

तेरे ही साथ का असर ,अधरों पर मुस्कान ठहरे

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

खुशी अतिरेक हो दर्द की घुटन का दंश

कोई रोकता है ,टोकता है हरकही संग-अंग

बेख्याली हो या कठिन चुनौती का खिंचाव-तनाव

मौजूद हर मौसम में , न्योछावर सर्वस्व मन-प्राण 

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

ना जीने-मरने की कसमे ,ना वादों के पुलिंदे के कागजी ख्याल

 ना तौल-नाप ,नाअहम-बिरादरी ,पंथ-रिवाज का सवाल

 दिये सा रौशन ,आ़खो का तारा ,हे प्रिय मुझे तुझपर नाज


जिस्म से जान तक ,चाहत-लग्न सर का मान ताज 


•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••


सतत् प्रेम-अर्पण सिर्फ अन्य जीवो के, आपसी नाते की स्वीकृति

विलुप्त-दुर्लभ एकनिष्ठ भरोसा-नेह छांव से  मानव की सर्वथा असहमति


★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••★ 


 



@अर्चना श्रीवास्तव 'आहना', मलेशिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...