*आप निर्वस्त्र आये थे*
*आप कमज़ोर आये थे*
*आप कमज़ोर ही जायेंगे*
*आप बिना धन-संपदा के आये थे*
*आप बिना धन-संपदा के ही जायेंगे*
*आपको पहला स्नान भी आपने स्वंय नहीं किया*
*आपका अंतिम स्नान भी आप स्वंय नहीं कर पायेंगे*
*यही सच्चाई है*
*फिर किस बात का इतना अभिमान*
*किस बात की इतनी नफरत*
*किस बात की इतनी दुर्भावना*
*किस बात की इतनी खुदगर्ज़ी*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें