मंगलवार, 30 नवंबर 2021

जीवन का सच

 *आप निर्वस्त्र आये थे*

*आप निर्वस्त्र ही जायेंगे*

*आप कमज़ोर आये थे*

*आप कमज़ोर ही जायेंगे*

*आप बिना धन-संपदा के आये थे*

*आप बिना धन-संपदा के ही जायेंगे*

*आपको पहला स्नान भी आपने स्वंय नहीं किया*

*आपका अंतिम स्नान भी आप स्वंय नहीं कर पायेंगे*


*यही सच्चाई है*


*फिर किस बात का इतना अभिमान*

*किस बात की इतनी नफरत*

*किस बात की इतनी दुर्भावना*

*किस बात की इतनी खुदगर्ज़ी*


*इस धरती पर हमारे लिए  बहुत ही सीमित समय है, और हम इन मूल्यहीन बातों में बर्बाद कर रहे हैं।।*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रवीण परिमल की काव्य कृति तुममें साकार होता मै का दिल्ली में लोकार्पण

 कविता के द्वार पर एक दस्तक : राम दरश मिश्र  38 साल पहले विराट विशाल और भव्य आयोज़न   तुममें साकार होता मैं 💕/ प्रवीण परिमल   --------------...