आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी रचनावली (पन्द्रह खंड) और फणीश्वरनाथ रेणु रचनावली (पाँच खंड) के संपादक , नामवर सिंह और रेणु के जीवनीकार , पूर्व और पश्चिम के साहित्य के गहन अध्येता , अप्रतिम शोधकर्ता तथा गजब के पढ़ाकू और लिक्खाड़ , हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार #भारत_यायावर नहीं रहे ....
जब तक दिल्ली नहीं छूटी थी , भारत यायावर से प्रायः ही मुलाकातें होती रहती थीं .... और साहित्य की लंबी लंबी , लगभग अंतहीन चर्चाएँ भी .... वह दिल्लीवासी नहीं थे , लेकिन लेखन - प्रकाशन के नाते दिल्ली से इतना जुड़े थे - या कहें कि इतना अधिक आते-जाते थे - कि लंबे समय तक , बहुतों की तरह हम भी यही समझते रहे कि वह जमनापार बसने वाले लेखकों में से ही एक हैं ....
भारत यायावर अपने लेखन में जितने गंभीर थे , मित्रों के बीच उतने ही अनौपचारिक , जिंदादिल , सहज और लोकप्रिय .... अभी कुछ दिन पहले ही उनके द्वारा लिखी तथा रजा पुस्तकमाला के अंतर्गत प्रकाशित #रेणु_एक_जीवनी का #पहला_खंड प्राप्त हुआ था .... दूसरे खंड पर वह काम कर रहे थे ....
अब #दूसरा_खंड तो चाहे मिल भी जाए , लेकिन भारत यायावर कभी , कहीं नहीं मिलेंगे .... न अक्षर में , न आई.टी.ओ. में , न मंडी हाउस में , न किसी गोष्ठी में , न ज्ञान प्रकाश विवेक के दफ्तर में और न ब्रजमोहन की दुकान पर ....
अत्यन्त परिश्रमी और अपनी तरह के अनूठे रचनाकार भारत यायावर .... #अलविदा ....
#अनूप_शुक्ल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें