शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

माता का दरबार / निशा"अतुल्य"

 माता का दरबार 




मात दरबार सजा

शंख संग झांझ बजा 

मंजीरे की ताल पर 

मैया को बुलाइए ।


रंगोली सजाई द्वार 

आई सिंह पे सवार 

दुष्टों को सँहारती है 

मैया को मनाइए ।


लोभ मोह हर लेती

मैया सब वर देती 

नित ही नमन करो 

शीश को झुकाइए ।


शिव-शक्ति सम जान 

अर्ध-नारीश्वर मान 

सृष्टि संचालन करें

वर सदा पाइए ।


निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साहित्य के माध्यम से कौशल विकास ( दक्षिण भारत के साहित्य के आलोक में )

 14 दिसंबर, 2024 केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद  साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास (दक...